Aadipurush Movie (2023) Released Date Stars budget And Trailer

Aadipurush Movie Review in Hindi आप में से सभी दर्शकों को इस Movie का बेशब्री से इंतजार है , अब ज्यादा दिन नही बचे है इस Movie को Released होने के लिए अब जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी ।

यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी Film हो सकती है जिसका बजट लगभग 500 -600 करोड़ के आस पास जाता है , यही वजह है की लोगो में इसके प्रति बहुत उत्सुकता है इस Film को देखने की आखिर क्या है इस Film में ।

आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी मिलेगी , आदि पुरुष मूवी के बारे में जानकारी इस Film की कहानी , और कौन -कौन से स्टार्स ने इस Film में काम किया है Aadipurush Release date पूरी जानकारी के लिए बने रहे ।

Aadipurush Movie Story

इस फिल्म की कहानी हिन्दू धर्म की प्रशिद्ध एवम पवित्र Book रामायण से इस फिल्म की Story को लिया गया है ,  भगवान राम को अनेक Books में आदिपुरुष के नाम से संबोधित किया है । जिसमे भगवान राम जी की भूमिका में प्रभास को लिया गया है , जिसमे इस Film की कहानी है ।

Aadipurush moview Download 4k HD
image instagramactorprabhash

कैसे भगवान राम  सीता माता को बचाने के लिए लंका में प्रवेश करते है , और राम और रावण के बिच हुआ भीषण युद्ध को दिखाया गया है , और भगवान् हनुमान , लक्ष्मण , और वानर सेना के साथ में जो राम सेतु का निर्माण किया गया इसका भी चित्रण आपको इस Movie में दिखाया गया है ।

SSC GD फुल फॉर्म 

Aadipurush Movie Budget

भारत की सबसे महंगी Movie आदिपुरुष है जिसका बजट 500 करोड़ है इस मूवी में 60 से 65% VFX का उपयोग किया गया है जिसके कारण इस VFX का बजट 250 करोड़ है ।

आदिपुरुष Release Date

आदिपुरुष मूवी का मोशन पोस्टर सबसे पहले 2020 में ही कर दिया गया था , और इसकी  फोटोग्राफी  नवम्बर 2021 में मुंबई में ही पूरी हो चुकी थी । इसके बाद मूवी का post -Production का काम किया गया और इस Film में संगीत अजय-अतुल ने दिया है ।

और फिर Movie को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओँ में Shoot किया गया है , बताया जाता है की इस मूवी में लगभग 600 करोड़ का बजट आया है । यह फिल्म अब तक की भारत की सबसे महंगी Film होने वाली है ।

MMBS फुल फॉर्म इन हिंदी 

आदिपुरुष के डायरेक्टर  ” ॐ राउत ने ऑफिसियल अपने ट्विटर Account पर आदिपुरुष की रिलीज़ डेट की खुलासा कर दिया है तो सभी दर्शक 16 जून 2023 से इस Film को आसानी से बड़े पर्दे पर आसानी से देख सकते है ।

फाइनली अब इस मूवी की Release डेट का Announcement कर दिया गया है जो की आने वाले साल 2023 में 16 जून को रिलीज़ किया जाना है ।

Aadipurush WIki

जब भी किसी movie या फिर किसी web सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जाता है , तो मन में एक उत्सुकता होती है की Movie में हमें किसे -किसे पर्दे पर देखने को मिलेगा और इस मूवी की कहानी किसने लिखी और इसके कलाकारों के बारे में जानकारी के लिए हम internet पर इसके बारे में सर्च करते है ।

फिल्म आदिपुरुष
Release Date 23 जून 2023
Director ॐ राउत
Production by भूषण कुमार , कृष्ण कुमार ,ॐ राउत ,प्रसाद सुतार ,राजेश नायर
Production Compnay T-Series And Retrophiles
Budget 500 करोड़
डिस्ट्रीब्यूटर AA फिल्म्स
UV क्रिएशन (तेलगु )
Zee Studio (इंटरनेशनल )
Star Cast प्रभास , सैफ अली खान , कृति सैनन , सनी सिंह
भाषा हिंदी , अंग्रेजी , तमिल ,तेलगु ,कन्नड़ , मलयालम
सिनेमेटोग्राफी कार्तिक पलानी
Music By अजय-अतुल
Edited By अपूर्वा मोतिवाले सहाई , आशीष मह्तरे
स्टोरी रामायण (वाल्मीकि )

Aadipurush Star Cast

  • प्रभाष  – राघवश्री राम
  • कृति सेनन – सीता माता
  • सैफ अली खान – लंकेश (रावण )
  • सनी सिंह – (लक्ष्मण )
  • देवदत्ता नागे  – (हनुमान )

आदिपुरुष ट्रेलर

Adipurush Movie FAQ

प्रश्न 1 आदिपुरुष मूवी रिलीज डेट कब है ? 

उत्तर –  आदिपुरुष मूवी की रिलीज़ डेट 16  जून 2023 है ।

प्रश्न 2. आदिपुरुष Movie के कलाकार कौन -कौन है ? 

उत्तर – आदि पुरुष में मुख्य Star Cast राघव – प्रभाष और माता सीता – कृति सेनन , लंकेश – सैफ अली खान है ।

प्रश्न 3. आदिपुरुष का बजट 

उत्तर – आदि पुरुषफिल्म का बजट 500 करोड़ से भी ज्यादा है जिसमे news के अनुसार बताया जा रहा है की 250 करोड़ रूपये इस Film के VFX में खर्च किये गए है ।

प्रश्न 4. आदिपुरुष की कहानी ?

उत्तर –  आदिपुरुष की कहानी पवित्र पुस्तक “रामायण “ जिसके लेखक “वाल्मीकि जी “ है 

Social Share

Leave a Comment