B.Ed Full Form In Hindi : बीएड का फुल फॉर्म बीएड कैसे करें

नमस्कार दोस्तों आज के इस Post में आज आपको जानकारी देनें वाले है “B.Ed Full Form in Hindi”  के बारे में  हमेशा से ही एक Teacher को ही  भारत का भविष्य कहा जाता है । ये एक ऐसी नीव होती है , जन्हा से भारत के भविष्य को देखा जा सकता है ।

और आज के दौर में Competition इतना अधिक बड गया है की आज हर किसी Field में कम्पटीशन बड गया है , जिसके कारण लोगो में रोजगार की कमी भी देखी जा रही है ।  आज के इस Post में आपको जानकारी देने वाले है , बीएड का फुल फॉर्म क्या होता है , और साथ में पूरी जानकारी मिलेगी B Ed कोर्स कैसे करें ?

B.Ed Full Form In Hindi

B.Ed Full From In Hindi “Bachelor Of Education” जिसका हिंदी में मतलब “शिक्षा में स्नातक ” की डीग्री प्राप्त करना होता है ।

बीएड का फुल फॉर्म  

बी.एड का फुल फॉर्म होता है “Bachelor Of Education” / बैचलर ऑफ़ एजुकेशन हिंदी “शिक्षा में  स्नातक” की डिग्री प्राप्त करना । इस Course में बच्चो को स्कूल में पढाने के लिए तैयार किया जाता है । इस डिग्री को मास्टर डिग्री के सामान माना जाता है ।

👉 ये भी पड़े  

 सीओ का फुल फॉर्म Circle Officer कैसे बने  

GNM का फुल फॉर्म GNM कोर्स कैसे करें 

बीएड कोर्स क्या है 

बी. एड एक Post Graduation कोर्स है यह कोर्स पुरे 2 साल का कोर्स होता है । इस कोर्स में बीएड के स्टूडेंट को स्कूल में Teacher बनकर  बच्चों को पढाने के लिए तैयार किया जाता है । अगर आपको भी पड़ना अच्छा लगता है तो आप भी इस कोर्स को कर सकते है ।

b ed full form
image : Pixabay

Teaching के Field में अपना Career बना सकते है , क्युकी बीएड का Course भी सबसे ज्यादा किया जाता है और समाज में सम्मान भी दिया जाता है ।सन 2018 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत बीएड और अधिक प्रोफेशनल बनाने के लिए इसमें संशोधन किया गया है ।

जिसके बाद इसमें इंटीग्रेटेड Course Program तैयार किया गया , जिसमे यह निर्णय लिया गया की 3 साल का स्नातक और 1 साल का बीएड कोर्स को तैयार किया गया है ।

👉 ये भी जरुर पड़े 

CBI का फुल फॉर्म सीबीआई कैसे ज्वाइन करें ?

MPPSC का फुल फॉर्म MPPSC की तैय्यारी कैसे करें ?

B.Ed इंटिग्रेटेड प्रोग्राम क्या है 

बीएड इन्टीग्रेट Program को इस प्रकार से समझा सकते है –

अगर आप रिसेंटली ही 12th पास किये स्टूडेंट है तो आप सीधे 4 साल का इंटिग्रेटेड प्रोग्राम कोर्स में शामिल हो सकते है –

  1.  BA  +B.Ed = 4 year (3 साल का BA और 1 साल का बी.एड  )
  2. BSC + B. Ed = 4 year  (3 साल का BSC और 1 साल का बी.एड )
  3. B.Com + B.Ed = 4 year (3 साल का B.Com और 1 साल का बी.एड )
  4. B.Ed कॉमन कोर्स  – आप सिर्फ B.Ed कोर्स ही करना चाहते है 3 साल का Bachelor डिग्री कम्पलीट करने के बाद ही यह कोर्स कर सकते है जिसकी अवधि 2 साल की होगी ।

  Google का फुल फॉर्म क्या है ?

B.Ed कोर्स के लिए योग्यता 

B.Ed कोर्स को करने के लिए निम्न प्रकार की योग्यता चाहिए होती है –

  1.  स्टूडेंट 12th के बाद इस कोर्स को करना चाहता है तो 12th में आपके 50% से अधिक अंक होने चाहिए ।
  2. 12th पास स्टूडेंट को TGT (Trained Graduate Teacher ) पास करना अनिवार्य है ।
  3. SC/ST के स्टूडेंट को विशेष छुट दी जाती है जो आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक जरुर करें ।
  4. ग्रेजुएशन (स्नातक ) के बाद इस कोर्स को करना चाहते है , तो आपके पास किसी भी Subject के साथ Bachelor Degree का होना अनिवार्य है ।

OPS का फुल फॉर्म

AC का फुल फॉर्म क्या है ?

 B.Ed कोर्स की अवधि 

बी एड कोर्स की अवधि सामान्यत 2 वर्ष की होती है , लेकिन इन्टीग्रेट प्रोग्राम Course की अवधि 4 साल की होती है ।

List Of बीएड एंट्रेंस एग्जाम 

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इस Course को करना चाहते है तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके इस कोर्स को पूरा कर सकते है जो निम्न प्रकार है –

  • RIE CEE (Regional institute of Education )
  • BHU B.ED  (बनारस हिदू विश्वविद्यालय )
  • CG Pre B.Ed (छत्तीसगढ़ व्यापम )
  • MP Pre (मध्यप्रदेश व्यापम )
  • IGNOU B.Ed (इंद्रा गाँधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी )
  • MAH B.Ed  CET (महाराष्ट्र कॉम्मन एंट्रेंस एग्जाम )
  • AP EDCET (आंध्रप्रदेश एजुकेशन कॉम्मन एंट्रेंस एग्जाम )
  • UP B.Ed JEE (उत्तर प्रदेश ज्वाइन एंट्रेंस एग्जाम )
  • VMOU
  • TS EDCET
  • BIHAR B.ED CET
  • RAJSTHAN PTET
  • MAH Integrated B.ED – M.Ed
  • Guwahati University
  • Odisha Entrance exam
  • Dibrugarh University
  • IPU CET
  • GLAET
  • TUEE
  • DU B.Ed
  • AMU B.Ed

   RIP का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

        IVF का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

B.Ed कोर्स फीस

किसी भी कोर्स को करने से पहले सबके मन में सवाल आता है की इस कोर्स को पूरा करने के कितना खर्चा आता है , अगर आप यह कोर्स किसी भी सरकारी College से पूरा करते है तो सालाना 10 हजार से लेकर 30 हजार तक होती है ।

बीएड का फुल फॉर्म
Image : Pixabay

या फिर आप किसी प्राइवेट Institute से यह कोर्स करते है तो इस कोर्स की फीस लगभग दुगनी हो जाती है कम -से -कम 30 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है । इस बिच कुछ स्टूडेंट को स्कॉलरशिप भी अच्छी मिल जाती है जिसमे वह यह फीस पूरी कर सकते है ।

SSC फुल फॉर्म हिंदी में 

B. Ed कोर्स के सब्जेक्ट 

B.Ed का कोर्स आप अपने पसंदिता किसी भी 1 सब्जेक्ट चुन सकते है जो निम्न प्रकार से है –

  1. हिंदी (Hindi)
  2. अंग्रेजी (Urdu)
  3. इतिहास (History)
  4. संस्कृत (Sanskrit)
  5. ग्रह विज्ञानं (Home Science)
  6. समाज शास्त्र (Sociology)
  7. रसायन विज्ञानं (Chemistry )
  8. भूगोल (Geography)
  9. अर्थशास्त्र (Economics)
  10. गणित (Math’s)
  11. कॉमर्स (Comers)
  12. राजनीति विज्ञानं (Political Science)
  13. जीव विज्ञानं (Biology)
  14. मनोविज्ञान (Sociology)
  15. सामाजिक विज्ञानं (Social Science)
  16. भौतिक विज्ञानं (physics)
  17. पंजाबी (Panjabi)

B.Ed के बाद करियर 

बी.एड का कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स के पास बहुत सारे Option होते है , जिसमे वह वर्क कर सकते है और इसमें सैलरी भी अच्छी प्रोवाइड होती है ।

M.Ed कोर्स –

बीएड का कोर्स करने के बाद भी किसी-किसी स्टूडेंट के मन में और अधिक पढाई करने की इक्छा होती है वह आगे की पढाई जारी रखने के लिए ऍम. एड( Master Of Education ) कर सकता है ।

PHD कोर्स –

बीएड का कोर्स पूरा होने के बाद अगर आप किसी एक Subject में रिसर्च / लेक्चर्र बनना चाहते है, तो आप UGC NET  एग्जाम पास करने 4 वर्षीय पीएचडी कोर्स में शामिल हो सकते है । जिसमे आपको पढाई करने के लिए सरकारी के द्वारा पढाई करने के लिए 25 से 30 हजार रूपये स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जाती है ।

ISRO का फुल फॉर्म 

स्कूल टीचर-

अगर आपका कोर्स पूरा हो चूका है ,तो आप स्कूल टीचर बनकर स्कूल में 9वी से 12वी तक के बच्चो को पढाने के लिए जा सकते है ।  सरकारी या प्राइवेट दोनों में से किसी एक जगह पढाने के लिए जा सकते है ।

लाइबेरियन जॉब –

बी.एड करने के बाद अगर आप टीचर नही बन पाए तो आप किसी College/यूनिवर्सिटी / लाइबेरी में लाइबेरियन के रूप में वर्क कर सकते है । भारत में लाइबेरियन के Post में अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है ।

LLB का फुल फॉर्म क्या है ? 

काउंसलर जॉब –

इसके बाद या तो फिर आप counselor की जॉब कर सकते है , जिसमे आपको स्कूल / कॉलेज में काउंसलिंग का वर्क कर सकते है ।

  • प्रिंसीपल
  • सेन्य प्रशिक्षक
  • पाठ्यक्रम डिज़ाइनर
  • सहायक अध्यक्ष
  • प्रधान पाठक
  • अन्य

 CCC का फुल फॉर्म क्या है ? 

B.Ed Top Collage in India 

देश के अच्छे top लेवल कॉलेज / यूनिवर्सिटी से से यह कोर्स करना चाहते है तो यह जानकारी निम्न प्रकार से है –

  • Lady Irwin College – नई दिल्ली
  • पंजाब यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
  • ICFAI यूनिवर्सिटी – देहरादून
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ – लखनऊ
  • लोरेटो कॉलेज – कोलकाता
  • छत्रपति शाहू जी महाराजा यूनिवर्सिटी – कानपूर
  • डॉ. बी आर अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी – हैदराबाद
  • बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी – भोपाल
  • मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी – भोपाल
  • रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय – जबलपुर
  • महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी

B.Ed की सैलरी – 

बी. एड कोर्स करने के बाद सरकारी और Private Field में अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है , शुरुआत में Teaching field में 3 लाख से लेकर 4 लाख की सैलरी हर वर्ष मिल जाती है ।

अगर आपका प्रमोशन होता है , तो  यह सैलरी बढकर 7 लाख से लेकर 10 लाख तक बड जाती है ।

आज आपने क्या सीखा 

आज इस Post के माध्यम “B.Ed Full Form in hindi” के बारे में जानकारी ली बी.एड का फुल फॉर्म क्या होता है बी.एड क्या है कैसे करें , और  अधिक जानकारी  बी. एड के बारे ली गयी । आपने इस पोस्ट से कुछ सीखा हो, और आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे comment कर के जरुर पूछे ।

आप हमारे साथ जुड़े रहना चाहते है , तो आप हमारे blog को सब्सक्राइब करें और social media Facebook /ट्विटर /और टेलीग्राम पर जरुर follow करें ।

Social Share

Leave a Comment