B Pharmacy Full Form in hindi यह कोर्स Medical के field में बहुत ही चर्चित कोर्स है , अगर आप का भी इंटरेस्ट मेडिकल field में है तो आप भी इस कोर्स को पूरा करके अपना करियर बना सकते है ।
हर किसी का किसी एक field में अच्छा ज्ञान होता है और वह उसका सही उपयोग और सही मार्गदर्शन में वह अपनी मंजिल को जल्दी ही प्राप्त कर लेता है । हमारे आपके बिच में ऐसे भी बहुत से हमारे छोटे भाई बहन और दोस्त होंगे जिन्हें इस कोर्स के बारे में नाम तो सुना होगा लेकिन इस Course के बारे में सही जानकारी न हो ।
इस Post में कम्पलीट जानकारी मिलेगी जैसे बी. फार्मेसी क्या है , B Pharmacy कैसे करें , फीस , योग्यता , एंट्रेंस Exam और B फार्मेसी में करियर कैसे बनाये जानकारी के लिए अंत तक बने रहे ।
B Pharmacy Full Form In Hindi
B Pharmacy Full Form In Hindi “Bachelor Of Pharmacy “ जिसका हिंदी में मतलब “फार्मेसी में स्नातक की डिग्री ” प्राप्त करना ।
बी. फार्मा का फुल फॉर्म
बी. फार्मा का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ फार्मेसी ” यह 4 साल का स्नातक कोर्स है , इस कोर्स में कैंडिडेट को फार्मेसी के बारे में बताया जाता है ।
IPS का फुल फॉर्म क्या है आईपीएस कैसे बनें
बी. फार्मा क्या है ?
B Pharmacy जिसे B pharma के नाम से भी जाना जाता है , यह मेडिकल Field का 4 year का स्नातक कोर्स है । जिसमे दवाइयों के बारे में जानकारी दी जाती है , यह Course 12th के बाद किया जाता है , जिसमे स्टूडेंट Science स्ट्रीम के होना आवश्यक है ।
इसमें दवाओं , ओषधीय , रसायन विज्ञानं , ओधोगिग्क फार्मेसी और अन्य प्रकार से सब्जेक्ट होते है , बी. फार्मा की डिग्री उन Student के लिए है, जो फार्मासिस्ट बनना चाहते है समझना चाहते है और अपना career बनना चाहते है
की कैसे दवाइयां के द्वारा मानव शरीर को Effect करती है , इस course को करने के लिए 12th में physics, Chemistry , Biology Subject होना आवश्यक है ।
SSC GD Full Form in Hindi | Co ka Full Form in Hindi |
CBI ka Full form in Hindi | GNM ka Full Form In Hindi |
B Pharma कोर्स योग्यता
योग्यता इस कोर्स में 12th Science Subject होना चाहिए जैसे रसायन , भोतिकी , बायोलॉजी के साथ में 12th में कम से कम मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 % अंको के साथ पास होनाआवश्यक है ।
बी. फार्मा कोर्स अवधि
बी फार्मा कोर्स की अवधि 4 साल की होती है , यह सेमेस्टर wise कोर्स है जिसमे आपको 1 साल में 2 सेमेस्टर पुरे करने होंगे ऐसे ही 4 साल में आपके 8 सेमेस्टर होते है ।
बी. फार्मा कोर्स एडमिशन
बी pharma कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त Board से 12th क्लास फिजिक्स , केमेस्ट्री और बायोलॉजी Subject में कम से कम 50 % अकों के साथ में 12 पास होना जरुरी है ।
न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए बी फार्मा कोर्स करने के लिए Neet UG जैसे Entrance Exam पास करना होता है ।

या फिर मेरिट list के आधार पर एडमिशन ले सकते है B फार्मा course में एडमिशन लेने के लिए 2 माध्यम ही होते है । अलग -अलग इंस्टिट्यूट अलग -अलग एग्जाम Conduct करवाते है आपको जिस College में पढाई करना है वंहा भी Exam दे सकते है ।
B Pharma एंट्रेंस एग्जाम
NEET UG यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है और सबसे ज्यादा स्टूडेंट के द्वारा यह एग्जाम दिया जाता है । NEET UG का एग्जाम पास करके आप देश के सबसे अच्छे सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले सकते है ।
लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी अपने कॉलेज के लिए अलग से एंट्रेंस एग्जाम Conduct कराते है जो इस प्रकार है ।
बी. फार्मा के लिए निम्न प्रकार के entrance Exam लिए जाते है
एंट्रेंस एग्जाम | फुल फॉर्म |
BITSAT | Birla Institute of Technology and Science Admission Test |
WBJEE | West Bengal Joint Entrance Examinations Board |
TS- EAMCET | Telangana State Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test |
PUCET | Punjab University Common Entrance Test |
UPSEE | Uttar Pradesh State Entrance Examination |
GITAM -GAT | GITAM Admission Test |
NEET UG | National Eligibility Cum Entrance Test (Undergraduate) |
MAH AAC CET | Maharashtra AAC Common Entrance Test |
B. Pharma Course
बी फार्मा | विवरण |
कोर्स | B. Pharmacy |
फुल फॉर्म | bachelor Of Pharmacy |
कोर्स अवधि | 4 साल |
Regulatory Body | Pharmacy Council of India (PCI) |
योग्यता | 12th Science Stream PCB से कम से कम 50 % अंक |
एंट्रेंस एग्जाम | BITSAT, WBJEE, NEET UG, UPSEE, GITAM -GAT |
फीस | 25,000 हजार से 1,50000 तक सालाना |
Higher Education | M Pharma, MBA in Pharmaceutical Management, PG Diploma in Pharmacy |
जॉब प्रोफाइल | Wholesaler, Drug Inspector, Pharmacist इत्यादि |
सैलरी | कम से कम 3,00000 से 10,00000 तक |
B. Pharmacy फीस
बी फार्मेसी Course की फीस डिपेंड होती है , आप यह Course सरकारी कॉलेज से कर रहे है या फिर Private कॉलेज से सरकारी Institute में Private कॉलेज कि तुलना में फीस कम लगती है ।
सरकारी कॉलेज में लगभग इस Course के लिए 25000 हजार पर year और यह डिपेंड करंता है , कॉलेज के द्वारा दी जानी वाली सुविधाओ पर और Private कॉलेज में 50 हजार से लेकर 1 लाख या फिर इससे ज्यादा फीस भी लग सकती है ।
B. Pharmacy कोर्स जॉब
बी. फार्मा का कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट के पास में बहुत सारे आप्शन होते है , जिसमे वह अपना करियर बना सकता है जो निम्न प्रकार है –
- मेडिकल राइटर
- क्लिनिकल रिसर्चर
- ड्रग inspector
- फार्मेसी बिजनेस
- हॉस्पिटल फर्मिस्ट्स
- केमिकल तकनीशियन
- Health Inspector
- Bio- technology इंडस्ट्रियल
- Hospital drug coordinator
- Pathological Lab
- Research and Development
- Making prescriptions to Patients
- Scientist
- Research Officer इत्यदि ]
OPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
B. Pharma भर्तियाँ
बहुत से कॉलेज Course पूरा होने के बाद कॉलेज में बहुत सारी कम्पनी आती है जो आपको कोर्स के पूरा होने के बाद Placement करवाती है । जो कम्पनी निम्न प्रकार की है –
Indian Recruiters | International Recruiters |
sun pharmaceutical industries Ltd. | Roche |
Dr. Reddy’s Laboratories Ltd. | Daiichi |
Alkem Laboratories Ltd. | AstroZeneca |
Cadila Healthcare Ltd. | AbbVie |
Lupin Ltd. | Bristol-Myers |
Aurobindo pharma Ltd. | Celgene |
Torrent Pharmaceuticals Ltd. | Pfizer |
Biocon Ltd. | GlaxoSmithkline |
Cipla Ltd. | Abbott |
Davis Laboratories Ltd. | Bayer |
Google ka फुल फॉर्म क्या होता है ?
B. Pharmacy सैलरी
यह कोर्स पूरा करने के बाद Candidate के पास में बहुत सारे आप्शन होते है जिसे की मेने आपको ऊपर जानकारी दी है । कैंडिडेट इस में से किसी भी एक field का चयन कर उसमे जॉब कर सकता है ।
या फिर फार्मेसी बिजनेस field में स्वयं का बिजनेस स्थापित कर सकता है और अच्छी income कर सकते है । सैलरी 3 लाख से लेकर 10 लाख तक की सैलरी प्राप्त कर सकते है सैलरी डिपेंड करती है आप किस Area में वर्क कर रहे है ।
B. Pharmacy Top College In India
बी. फार्मा course के लिए भारत में Top कॉलेज निम्न प्रकार से है
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी – नई दिल्ली
- पंजाव यूनिवर्सिटी – चंडीगड़
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – मुंबई
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस – पिलानी
- JSS कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – ऊटी
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
- महाराजा सायाजी राव यूनिवर्सिटी – बरोदा
- अमृता स्कूल ऑफ़ फार्मेसी – कोच्ची
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – रांची
- मनिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस – मनिपाल
- SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी – चेन्नई
- पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – जयपुर
B. Pharma College Aboard
यूनिवर्सिटी | देश / शहर |
University of Oxford | United Kingdom |
Monash University | Australia |
Harvard University | United State |
UCL | United Kingdom |
Cambridge university | United Kingdom |
University Of Toronto | Canada |
University of manchester | United Kingdom |
B. Pharma FAQ
प्रश्न 1. बी. फार्मा की 1 साल की फीस कितनी होती है ?
उत्तर – बी. फार्मा की 1 साल की फीस 25 हजार से लेकर 2 लाख तक हो सकती है , और यह कॉलेज पर Depend होता है की College Private है या सरकारी कॉलेज ।
प्रश्न 2. बी फार्मा फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर – बी. फार्मा का फुल फॉर्म Bachelor Of Pharmacy होता है ।
प्रश्न 3. फार्मेसी में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है ?
उत्तर – फार्मेसी में सबसे अच्छा कोर्स बैचलर ऑफ़ फार्मेसी ही है यह डिग्री सबसे प्रचलित Degree मानी जाती है ।
प्रश्न 4. क्या 12वी के बाद फार्मेसी कर सकते है ?
उत्तर – बी फार्मेसी की योग्यता 12th पास 50% के साथ फिजिक्स , केमिस्ट्री , और बायोलॉजी subject से पास करने के बाद आप B.Pharmacy Course के लिए योग्य हो जाते है ।
अगर आपका कोई सवाल हो या फिर सुझाव हो तो आप मुझे Comment के माध्यम से जानकारी दे सकते है । आपको यह पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ में Share करें और हमें Social media टेलीग्राम / ट्विटर और Facebook पर जरुर follow करें
और हमारे Blog के रेगुलर सदस्य बनना चाहते है तो हमारे blog को Subcribe करे और पाते रहे नई नई जानकारी आपके फोन पर
धन्यवादं
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।