दोस्तों आज का हमारा Topic है BA Ka full form क्या है “bachelor of Arts ” बीए यह भारत का सबसे पुराना और बहुत ही Popular course माना जाता है , क्यकि यह Subject बहुत ही सरल होता है ।
क्युकी यह course बहुत से लोगो का पसंदिता course है , हर साल 70 % से भी ज्यादा candidate बीए का course करते है , क्युकी इस course में मेहनत और फीस और कॉलेज भी आपको आज के समय में हर छोटे शहर में मिल जायेगा ।
और इस course की खास बात यह है की आर्ट्स के student तो इस course को करते है लेकिन साथ में इस course को वो हर student कर सकता है , जिसका 12th में Biology , मेथ्स , कॉमर्स , या फिर Agriculture का student हो , इस course में आसानी से एडमिशन ले सकता है ।
आज के इस पोस्ट में आपको जानकारी भर भर के मिलने वाली है के बारे जैसे बीए का फुल फॉर्म क्या है ?, बीए कैसे करे , योग्यता फीस , College , बीए करने के बाद कौन सा course करें , कौन सी job कर सकते है इस प्रकार की पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है । पूरी जानकारी के लिए आप मेरे साथ अंत तक जरुर बने रहे ।
बीए का फुल फॉर्म इन हिंदी – BA ka full form
बीए का full form इन हिंदी ” Bachelor Of Arts “ हिंदी में इसे “कलां संकाय में स्नातक ” बीए Graduation course है जिसमे आपके बहुत सारे Subject आते है , जैसे – हिंदी , English, संस्कृत , हिस्ट्री , Economics , Sociology , political Science. Geography, होम साइंस और भी subject इस course के अंतर्गत आते है ।
बीए क्या है कैसे करें (what is BA )
बीए यह एक स्नातक डिग्री course है । यह course आप 12th के बाद कर सकते है चाहे आप Arts विषय के student न हो , अगर आप 12th में bio science , maths science , commerce . फिर Agriculture के student हो हर कोई इस course को कर सकते है ।
यह एक बहुत बड़ा subject है इसमें बहुत सारे कोर्सेज का समावेश आपको देखने को मिलेगा जैसे हिंदी , English Economics , Sociology , political Science. Geography, संस्कृत इस प्रकार बीए में टोटल 35 subject होते है ।

नई शिक्षा निति लागु होने के कारण अब इस course को Year wise किया गया है । जिसमे आपके main 3 subject होते है और फाउंडेशन course में आपको 2 subject पड़ने के लिए दिए जाते है (हिंदी, English )
इस course के complete होने के बाद आप आगे की पढाई भी जारी सकते है और सरकारी भर्ती में भी Graduation से भारतियों में apply कर सकते है , और इस course के पूरा होने के बाद आप UPSC कॉम्पीटिशन एग्जाम (आईपीएस , आईएएस , DCP, ACP. ) के लिए apply कर सकते है ।
BA करने के लिए योग्यता – (Qualification for BA)
बीए में एडमिशन लेने के लिए candidate के पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिए आप निम्न प्रकार से देख सकते है –
♥ 12th पास करे –
बीए (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ) में एडमिशन लेने के लिए Student 12th आर्ट्स से पास आउट होना चाहिए , इस course में साइंस , गणित , कॉमर्स , और एग्रीकल्चर subject लेने वाले student भी इस course को करने के लिए eligible होते है ।
12th में आपके कम-कम 40-45% अंक होने चाहिए , किसी- किसी कॉलेज में आपको 50-55% marks की आवश्यकता होती है ।
♥ आयु सीमा (Age limit)
इस course में एडमिशन लेने की लिए किसी भी प्रकार की Age limit नही है किसी भी आयु का Student इस course मे एडमिशन ले सकता है ।
♥ एंट्रेंस एग्जाम (entrance Exam)
अगर आप 12 पास होंने के बाद BA से सम्बंधित कोई भी popular course में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको उस कॉलेज के एंट्रेंस Exam को पास करने के बाद ही एडमिशन ले सकते है । जैसे B.B.A ,B.M.S, B.H.M, B.E.M, Animation and multimedia इत्यादि ।
इन कोर्सेज में admission लेने के लिए आपको कुछ कॉलेज में Entrance एग्जाम पास करने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है ।
बीए कोर्स अवधि
यह एक स्नातक डिग्री है इस course की duration मुख्य रूप से 3 साल की ही होती है , लेकिन BA से संबधित कुछ course की अवधि 4-5 साल तक की भी होती है जैसे B.E.M एंड B.El.Ed. इनकी अवधि 4 साल होती है ।
बीए की फीस
बीए course की फीस आपको अलग-अलग कॉलेज में अलग हो सकती है आप लोगो को तो पता ही होगा की Govt. कॉलेज में आपको किसी भी course को करने के लिए हमेशा ही Private कॉलेज की तुलना में कम ही लगती है ।
इस course को करने के लिए आपको Govt. कॉलेज में सालाना 7-8 हजार रूपये लग सकते है वन्ही प्राइवेट कॉलेज में 10-12 हजार फीस लग सकती है ।
अगर आप मेधावी छात्र है और govt. कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपका एडमिशन निशुल्क हो जायेगा ST/SC OBC के student को Govt. कॉलेज में स्कालरशिप की भी सुविधा होती है । जिससे भी आप अपनी पढाई को पूरी कर सकते है ।
BA करने के बाद क्या करें
इस course के complete हो जाने के बाद आपके पास बहुत सारे आप्शन होते है जैसे –
♥ Govt. जॉब –
BA करने वाले ज्यादातर Student माध्यम वर्गीय परिवार से होते है या तो गरीब परिवार के student होते है जिनका सपना होता है की स्नातक होने के बाद किसी भी प्रकार की Govt. जॉब मिल जाये वो student सरकार के द्वारा निकाली जाने वाली भर्ती में Apply कर सकते है ।
जैसे – एसएससी , रेलवे की जॉब , Banking, IB (इंटेलीजेंस ब्यूरो ) अनेक प्रकार के सरकारी भारतीयों में आवेदन कर सकते है ।
♥ MA ( मास्टर ऑफ़ आर्ट्स )
यह एक स्नातकोतर (मास्टर डिग्री ) होती है , MA में अपने पसंदिता किसी एक subject के साथ पढाई करनी होती है , इसे complete करने के बाद आप subject के मास्टर कहलाते है । यह course BA पूरा करने के बाद कर सकते है ।
♥ Diploma course
बीए पूरा होने के बाद आप graduation के बाद की जाने वाली diploma कोर्सेज में एडमिशन ले सकते है जैसे PGDCA , DCA ADCA , फिल्म making . फैशन डिज़ाइनर , animation, digital मार्केटिंग , ड्राइंग, कर के आप IT के फील्ड में भी अपना करियर बना सकते है ।
♥ B.Ed और LLB कोर्स
अगर आप टीचिंग के Field में अपना करियर बनना चाहते है तो आप बीए course पूरा करने के बाद b.ed का course पूरा कर के टीचर बन सकते है ।
या फिर आप एक वकील बनना चाह्ते है तो आपको बीए के बाद LLB course कर सकते है और वकील बन सकते है ।
♥ other कोर्स
- MBA (मास्टर ऑफ़ बिजनेस )
- M.eD (मास्टर ऑफ़ एजुकेशन)
- M.sc (मास्टर ऑफ़ साइंस )
BA Specialization Courses In India
जैसे की मेने आपको शुरुआत में ही जानकारी दी थी की बीए यह एक बहुत बड़ा विषय है , इस में आपको बहुत सारे subject मिलते है उतने ही कोर्सेज भी है तो चलिए आपको बताते है की आप BA से कौन कौन से course कर सकते है जो निम्न प्रकार से है –
♦ BA SpecialZation Courses
- B.A. Psychology (मनोविज्ञान)
- B.A. History (इतिहास )
- B.A. Archaeology (पुरातत्त्व)
- B.A. Economics (अर्थशास्त्र )
- B.A. Journalism and Mass Communication
- B.A. English (अंग्रेजी )
- B.A. Hindi (हिंदी )
- B.A. Malayalam (मलयालम )
- B.A. in Other Language (State Wise)
- B.A. Sociology (समाज शास्त्र)
- B.A. Political (राजनीति )
- B.A. Geography (भूगोल )
- B.A. Indian Culture, (. भारतीय संस्कृति)
- B.A. Social Works (सामाजिक कार्य)
- B.A. Sanskrit (संस्कृत )
- B.A. Humanities (मानविकी )
- B.A. Finance ( वित्त )
- B.A. Foreign Language (French) (विदेशी भाषा (फ्रेंच)
- B.A. Visual Communication (दृश्य संचार)
- B.A. Philosophy (दर्शनशास्त्र)
- B.A. music (संगीत)
- B.A. theatre (नाटकशाला)
- B.A. Yoga and Nephropathy (योग और नेफ्रोपैथी)
- B.A. Library Science (पुस्तकालय विज्ञान)
- B.A. Advertising (विज्ञापन)
- B.A. fine Arts (ललित कला)
- B.A. Fashion Merchandising (फैशन मर्चेंडाइजिंग)
- B.A. Computer Application
- B.A.Finance and Insurance
- B.A. Interior Designing etc.
♦ BA SpecialZation Courses Other
Course Name | Course Full Form | Course Duration |
---|---|---|
B.B.A . | Bachelor of Business Administration | 3 year |
B.M.S. | Bachelor of Management Science | 3 year |
B.F.A. | Bachelor of Fine Arts. | 3 year |
Integrated Low Courses | B.A. + L.L.B | 5 years |
B. J.M. | Bachelor of Journalism and Mass Communications. | 2-3 years |
B.F.D. | Bachelor of Fashion Designing | 4 years |
B.el.Ed. | Bachelor of elementary Education | 4 years |
B.P.Ed. | Bachelor of Physical Education | 1 year |
D. El.Ed | Diploma in Elementary Education | 3 year |
BSW | Bachelor of Social Work | 3 years |
Animation | Animation and multimedia Course | 1-3 year |
BRM | bachelor of Retail management | 3 year |
Aviation Courses | Cabin Crew | 1-3 year |
BBS | Bachelor of Business Studies | 3 year |
BTTM | Bachelor of Travel and Tourism management | 3-4 year |
BA करने के बाद रोजगार
इस course को कम्पलीट करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों Sector ,में आसानी से जॉब ले सकते है में आपको निचे कुछ बीए course से रिलेटेड जॉब फील्ड provide किये है, आप अपनी पसंदिता जॉब चुन सकते है ।
क्रमांक | रोजगार के क्षेत्र | जॉब प्रोफाइल |
---|---|---|
1. | Business Houses | Finance manager |
2. | Consultancies | Public Affairs Research Analyst , |
3. | Export Companies | sells Officer , import , Export |
4. | Indus rial Houses | marketing , advertising, Production management |
5. | Multinational Companies | marketing , advertising, Production, finance management |
6. | Political Organisation | Political Commentator |
7. | Educational Institute | Teacher , |
8. | Financial Organisations | Finance Managers |
9. | Marketing Research Firms | Marketing managers |
10. | Public works | Social Workers |
11. | News ,मीडिया | journalism |
12. | Management | Bushiness management , Research and development managers |
13. | टूरिज्म | Research, Analyst |
14. | Low Firms | Advocate , layer |
15. | Banking | Finance Managers |
Top 15 BA College In India
इस course में बहुत सारे subject ऐसे है जिसे सायद आपने पहले कभी नही सुना होगा BA के अलावा बाकि course आसानी से आपको नही मिलेंगे , यह आपको देश के कुछ बड़े यूनिवर्सिटी / या Institute में ही मिल जायेंगे । तो आज आपको बीए के कुछ Top कॉलेज के बारे में जानकारी निचे आप निम्न प्रकार से देख सकते है
क्रमांक | कॉलेज / यूनिवर्सिटी | स्थापना / Status | फीस |
---|---|---|---|
1. | Lady Shri Ram College For Woman (नई दिल्ली ) | 1956 / प्राइवेट | 15, 500 |
2. | Loyola College (चेन्नई ) | 1995 / Private | 11,000 |
3. | St. Xavier College ( मुंबई ) | प्राइवेट / 2 जनवरी 1869 | 5 ,500 |
4. | पारुल यूनिवर्सिटी (वडोदरा गुजरात्) | 2015 / प्राइवेट | 20,000 |
5. | Presidency College (चेन्नई ) | 1840/ प्राइवेट | 1,500 |
6. | Ferguson college (पुणे ) | 1885/ प्राइवेट | 10,000 |
7. | गार्गी कॉलेज (नई दिल्ली ) | 1967/ प्राइवेट | 12,000 |
8. | महाराजा अग्रसेन कॉलेज (नई दिल्ली ) | 1994 | 11,000 |
9. | कस्तूरबा गाँधी डिग्री एंड PG College for Woman (सिकन्दराबाद ) | 1973 | - -- |
10. | निजाम कॉलेज (हैदराबाद ) | 1887 | 5,000 |
BA करने के बाद सैलरी
BA डिग्री course करने के बाद ये आप पर depend करता है की आप किस Field में जॉब कर रहे है , उसी के अनुसार सैलरी मिलती है जिससे टीचर , 40 हजार से 80 हजार अगर आप सिविल सेवा की जॉब में है तो आपको 60 हजार से लेकर 1 लाख से भी ज्यादा सैलरी मिलती है ।
starting में किसी भी फील्ड में जॉब कीजिये कम से कम 20 हजार से आपकी सैलरी स्टार्ट हो ही जाती है । क्युकी मेने आपको पहले ही बताया है की BA यह एक बहुत बड़ा विषय है इसमें करीब 80 से 85 फील्ड होते है । जिसमे आपको हर Field में अलग-अलग जॉब के अनुसार different सैलरी होती है ।
BA करने के फायदे
बीए करने के बाद आपके बहुत सारे Option होते है ये निम्न प्रकार से है –
- बीए की Degree पूरी करने के बाद आपको सबसे बड़ा फायदा यह हो जाता है की आप किसी भी सरकारी या Private जॉब के लिए Graduation बेस से निकालने वाली पोस्ट में apply कर सकते है ।
- बीए करने के बाद आप अतिथि टीचर के रूप में पड़ा सकते है और साथ में अपनी पढाई भी continue रख सकते है ।
- बीए एक स्नातक Degree होती है इसके कम्पलीट होने के बाद graduation के बाद होने वाले कोर्स में में apply कर सकते है जैसे MA LLB इत्यादि
- BA पूरा होने के बाद यूपीएससी (सिविल सेवा ) एग्जाम के लिए eligible हो जाते है जैसे – आईपीएस , IAS ACP इत्यादि पोस्ट आप UPSC के एग्जाम पास करने के बाद ही प्राप्त कर सकते है ।
- इस कोर्स को करने के बाद आप बँकिंग , Govt office , political फील्ड में भी अपना करियर आजमा सकते है ।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )
प्रश्न 1. BA में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?
उत्तर – बीए में popular subject जैसे हिंदी , इतिहास,राजनीति , अर्थशास्त्र, भूगोल Sociology, English , संस्कृत , में हो आपको जो बेस्ट subject लगता है जिस सुब्जेक्ट को आपको पड़ने में अच्छा लगे वही subject कर चुनाव करना चाहिए ।
प्रश्न 2. आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है ?
उत्तर – बीए में Teacher, सरकारी जॉब , प्राइवेट जॉब और सिविल सेवा की जॉब मुख्य प्रकार से होती है ।
प्रश्न 3. BA में अच्छा subject कौन सा है ?
उत्तर – बीए में अच्छा subject Hindi, Political , Economics , English , Sociology , संस्कृत , history और भूगोल है ।
प्रश्न 4. बीए एडिशनल क्या होता है ?
उत्तर – BA की Degree पूरी होने के बाद में अगर कोई Arts Student और किसी अतिरिकत विषय के साथ में फिर से स्नातक Degree करता है use बीए एडिशनल कहते है ।
प्रश्न 5. BA को हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर बीए को हिंदी में “कला स्नातक “ “Bachelor Of Arts ” कहते है ।
प्रश्न 6. बीए की फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर – बीए की फुल फॉर्म “Bachelor of Arts “ हिंदी में इसका अर्थ होता है “कला में स्नातक “ होता है ।
आज आपने क्या सीखा
आज का यह पोस्ट बीए का फुल फॉर्म क्या है बीए कैसे करें योग्यता , फीस कॉलेज , BA करने के बाद रोजगार और जॉब प्रोफाइल इस प्रकार की सभी जानकारी आपको हो ही गयी होग्गी इस पोस्ट में आपको BA course के बारें अच्छी जानकारी मिल ही गयी होगी ।
आपका इस पोस्ट के लिए कोई भी सुझाव हो या फिर कोई सवाल हो तो आप मुझे comment के माध्यम से जरुर पूछ सकते है ।
मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा इस पोस्ट को आप अपने मित्र , रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया के द्वारा share करें । आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर मेंबर बनने के लिए आप हमारे ब्लॉग की सदस्यता जरुर ले ।
कोई भी नई Post पब्लिश होगी तो आपको एक Notification मिल जायेगा जिससे आप हमारे पोस्ट को सबसे पहले पड़ सकते है ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।