आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है , CCC ka full form और सीसीसी course क्या होता है । आज के इस पोस्ट में सीखने को मिलेगा की हम Computer के फील्ड में एक short time course कैसे कर सकते है , वो भी बहुत ही कम् समय में मेने अभी तक आपको computer फील्ड में होने वाले 1 साल के diploma course के बारे में ही जानकारी दी है ।
आज के इस course में आपको 3 महीने वाला course के बारे पूरी जानकारी दी जाएगी अगर आप 8वी पास भी है , तो आप इस course को करने के लिए Eligible होते है । अगर आप इस course को किसी मान्यता प्राप्त institute से नही करना चाहते या फिर आपके पास कॉलेज/Institute तक जाने का समय नही है।
फिर भी आप इस course को आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन application apply कर के बहुत ही कम फीस में इस course का सर्टिफिकेट आसानी से प्राप्त कर सकते है । अगर आप भी इस course को करने के लिए interested है तो पूरी जानकारी के लिए आप मेरे साथ अंत तक जरुर बने रहे ।
सीसीसी का फुल फॉर्म
सीसीसी का फुल फॉर्म “कोर्स ओन कंप्यूटर कांसेप्ट ” इस course में आपको computer के बारे में Basic जानकारी दी जाती है इस course की अवधि 3 माह की होती है ।
CCC Ka full form
CCC ka full form “Course On Computer Concept “ हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणा पर पाठ्यक्रम” यह एक short time computer course है जिसे आसानी से कोई भी कम पड़ा लिखा candidate इस course को कर सकता है । आज के इस digital युग में सभी को थोड़ी बहुत computer के बारे जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक है ।
CPCT का फुल फॉर्म CPCT एग्जाम कैसे पास करें 2022
यही कारण है की इस course को कम से कम 8वी पास candidate भी आसानी से इस course को कर सकता है।
Short Word | Full Form | Category |
---|---|---|
CCC | course on computer concept | कंप्यूटर कोर्स |
CCC | Commercial Clark | इंडियन रेलवे पोस्ट |
CCC | Cash Conversion Cycle | बैंकिंग |
ये भी जरुर पड़े
ADCA का फुल फॉर्म क्या है ADCA कैसे करें 2021-22
PGDCA का फुल फॉर्म क्या है ? PGDCA करने के 10 फायदे
सीसीसी कोर्स क्या है ?
जैसे की मेने आपको ऊपर जानकारी दी CCC computer रिलेटेड एक short time कोर्स है, यह एक ऐसा कोर्स है जिसे कोई भी candidate जो 8 वी पास है , और वो चाहता है, इस क्वालिफिकेशन के साथ में कोई Technical Course करना चाहता है । ऐसे student के लिए भारत सरकार ने इस कोर्स की सुरुआत की जिससे हर कोई जो भी चाहता है की वह कोर्स की help से Computer के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है ।

ऐसे candidate इस को कर सकते है, इस course में आपको computer के बारे में Basic जानकारी दी जाती है जैसे Typing, computer operating System, MS office के टूल्स जैसे MS Word में Document बनना , Excel में शीट तैयार करना , पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन बनना और Data एंटरी , इन्टरनेट , बँकिंग फाइनेंस के terms , computer के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी इत्यादि ।
प्रिंट करना , इन्टरनेट की पर किसी चीजो के कैसे search करे ईमेल कैसे करें ईमेल कैसे देंखे इस प्रकार की जानकारी जो एक सामान्य office में जितना work होता है उस प्रकार की बेसिक जानकारी इस course में बताई जाती है ।
सीसीसी कोर्स कैसे करें ?
अब के सामान्य व्यक्ति के सामने यह बात आती है की वह इस course के कैसे और कन्हा से पूरा करेगा वैसे भी उस candidate को उतनी जानकारी नही होती है वह इस course को कर सके । तो आपको जानकारी के बता दूँ की इस course को आप दो तरह से कर सकते है –
कंप्यूटर इंस्टिट्यूट
इस course को आप अपने शहर के किसी भी नजदीकी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कर सकते है, जन्हा पर सीसीसी कोर्स उपलब्ध हो आप वंहा से इस course को कर सकते है ।
NIELIT से
इस course को “National Institutes Of Electronic And Information Technology ” के द्वारा आयोजित कराया जाता है, इस course को करने के बाद आप किसी सरकारी office में Computer Operator बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते है।
ये भी जरुर पड़े
EWS फुल फुल फॉर्म EWS सर्टिफिकेट कौन बनवा सकता है ?
OTP का फुल फॉर्म OTP का उपयोग क्यू किया जाता है ?
सीसीसी एग्जाम कैसे दें ?
सीसीसी course का एग्जाम ऑनलाइन ही होता है जिसमे आपको objective टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते है , जिसमे आपको 4 में से किसी 1 पर टिक करना होता है ।
एग्जाम स्टार्ट होते समय आपको 10 मिनट का समय दिया जाता है , जिसमे आपको अपनी पूरी जानकारी फिल करना होता है जैसे नाम रोल , पिता कर नाम , इत्यादि यह समय पूरा होते ही आपको फिर 3 घंटे का समय दिया जाता है जन्हा से आपका एग्जाम सुरू होता है ।
जिसमे total 100 प्रश्न होते है 100 अंक के और इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है (1 उत्तर गलत होने पर आपके 0.25 अक काटे जाते है ) यह परीक्षा पास करने के लिए आपको 50% अंक लाना अनिवार्य होता है । इस Exam में लाये गए अंक के हिसाब से आपको ग्रेड दिया जाता है, जिसे आप निचे इस प्रकार से समझ सकते है –
- 50-54 – D ग्रेड
- 55-64 – C ग्रेड
- 65-74 – B ग्रेड
- 75- 85 – A ग्रेड
- 85- 100 – S ग्रेड
CCC परीक्षा पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसमे आपको % ग्रेड के अनुसार अंकित होता है ।
सीसीसी कोर्स योग्यता
और एक Confusion बहुत अधिक होता है की वो है इस course को करने के लिए आयु सीमा/एजुकेशन Qualification कितनी होनी चाहिए। इस course को करने के लिए किसी भी candidate की योग्यता कम से कम 8 वी पास होना चाहिए ।
यह क्वालिफिकेशन मिनिमम 8वी पास इसलिए रखी गयी है क्युकी computer के आपके प्रैक्टिकल और थेओरी दोनों बताई जाती है और इसे समझने के लिए किसी भी आम व्यक्ति के पास थोड़ी क्षमता समझने की होनी ही चाहिए ।
इस कोर्स को करने के कोई Age लिमिट (आयु सीमा ) की जरुरत आवश्यकता नही होती है , शर्त यह है की candidate 16 वर्ष की आयु पूरी कर चूका हो ।
सीसीसी कोर्स फीस
सबसे पहले आपको National Institutes Of Electronic And Information Technology NIELIT की website पर विजिट कर के Online application form भरना होता है, जिसमे आपको एग्जाम फीस 590 रूपये होती है ।
अगर आप किसी Computer इंस्टिट्यूट से इस course को करते है तो लगभग इस कोर्स को पूरा करने के लिए 3000 से लेकर 5000 तक की फीस लगती है आप NIELIT में application apply कर के कोई भी इंस्टिट्यूट से कोचिंग कर सकते है जिसकी फीस हर इंस्टिट्यूट में अलग हो सकती है ।
आप घर से भी इस course की तैय्यारी कर सकते है इसके लिए आप स्टडी मटेरियल ऑनलाइन इन्टरनेट की help से ले सकते है या फिर you tube में आपको computer के बारे में बहुत सारे अच्छे- अच्छे विडियो भी मिल जायेगे आप तैय्यारी करने के लिए इनका सहारा ले सकते है ।
ccc official website NIELIT
ये भी जरुर पड़े
PDF का फुल फॉर्म क्या है पूरी जानकारी
DNS का फुल फॉर्म क्या है ? DNS कैसे काम करता है ?
CCC Course Duration
जैसे में मेने आपको ऊपर भी जानकारी दी है यह के short time course है जिसकी अवधि 3 माह की होती है। यह course उतना भी कठिन नही है अगर आप मन लगा कर पढाई करते है तो आप इसमें 80-100% तक का score आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
सीसीसी कोर्स सिलेबस
सीसीसी course का syllabus निम्न प्रकार से है जो आप इस प्रकार देख सकते है ।
- Introduction To Computer
- MS वर्ड (डॉक्यूमेंट तैयार करना formatting प्रिंट )
- MS एक्सेल (शीट ,टेबल जोड़ना, घटना,भाग प्रिंट करना )
- MS पॉवरपॉइंट (प्रेजेंटेशन बनना image,Audio,Video Text से )
- Basic फिनेंसस
- इन्टरनेट
- WWW
- वेब ब्राउज़र
- computer कम्युनिकेशन
- GUI (ग्राफ़िक यूजर इनेर्फेस एंड operating system) इत्यादि
सैलरी
जैसे की आपको मेने जानकारी दी इस course में आपको computer के बेसिक जानकारी दी जाती वर्ड,एक्सेल ,पॉवरपॉइंट इत्यादि के इन्टरनेट में email send करना रिसीव करना इत्यादि की जानकारी हो जाती है । इस प्रकार आप एक computer ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब के लिए तैयार हो जाते है ।
इसके आधार आप आप किसी प्राइवेट Company या फिर Govt. office में computer ऑपरेटर , डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब आसानी से कर सकते है । यह course करने के बाद आप किसी company में computer ऑपरेटर की जॉब करते है तो आपको कम से कम 15,000 से 20,000 रूपये हर महीने सैलरी ले सकते है ।
ये भी जरुर पड़े
OTT का फुल फॉर्म OTT प्लेटफार्म की कमाई कैसे होती है ?
IPS का फुल फॉर्म 2022 में आईपीएस की तैय्यारी कैसे करें
CCC सर्टिफिकेट के फायदे
सीसीसी सर्टिफिकेट के निम्न प्रकार के फायदे है जो आप इस प्रकार से देख सकते है –
- सबसे बड़ा फायदा तो यह है की इस course को पूरा करने के बाद आपको computer के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है
- इस course को कम से कम 8वी पड़ा कोई भी आम आदमी कर सकता है ।
- Ms office के वर्ड , एक्सेल , और पॉवरपॉइंट के बारे अच्छी जानकारी हो जाती है । इस skill से आप किसी प्राइवेट company में computer ऑपरेटर की जॉब पाने के लायक बन जाते है ।
- सरकारी फील्ड में यह सर्टिफिकेट की help से computer ऑपरेटर की जॉब ले सकते है ।
- इस course को करने के बाद आपको computer के बारे में बहुत कुछ इनफार्मेशन हो जाती है जिससे आप अपने ही गाँव के लोगो के बिच एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर लोगो को सरकारी सुविधाए ऑनलाइन होने वाले काम ले सकते है ।
- बँकिंग सेवाए दे सकते है आधार (AEPS)
सीसीसी FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न 1. सीसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
उत्तर – सीसीसी का फुल फॉर्म “कोर्स ओन कंप्यूटर कांसेपट” course on computer concept होता है ।
प्रश्न 2. सीसीसी कितने महीने का कोर्स है ?
उत्तर – सीसीसी 3 महीने का course होता है ।
प्रश्न 3.ट्रिपल सी की पासिंग मार्क्स कितना है ?
उत्तर – सीसीसी में पासिंग मार्क्स 50% मार्क्स पास होने के लिए लाने ही होते है ।
प्रश्न 4. ट्रिपल सी की फीस कितनी होती है ?
उत्तर – सीसीसी की एग्जाम NIELIT के द्वारा कराया जाता है NIELIT इसकी एग्जाम फीस लेता है 600 रूपये के लगभग अगर आप अलग से सिखने के लिए कोचिंग करते है तो आपको 3 महीने के 3000 के लगभग फीस लग सकती है । हर कॉलेज / इंस्टिट्यूट में फीस अलग होती है ।
प्रश्न 5. ट्रिपल सी का क्या मतलब होता है ?
उत्तर – ट्रिपल सी का मतलब होता है “Course on computer concept” यह एक computer में होने वाला 3 महीने का course है ।
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद है आज के CCC का फुल फॉर्म से आपको कुछ नया जरुर सिखने और नई जानकारी मिली होगी , आज के इस पोस्ट में हमने जाना सीसीसी क्या है , कैसे करें योग्यता और सीसीसी की फीस और बहुत कुछ जानकारी आपको जानने को मिला ।
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे comment में पूछ सकते है और कोई सुझाव हो तो जरुर दीजिये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें । और हमारे ब्लॉग के रेगुलर सदस्य बनने के लिए स्क्रीन पर show हो रहे घंटी को जरुर प्रेश करें ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।