Full Form of Ac in Hindi एयर कंडिशनर कैसे वर्क करता है ?

AC शायद ही कुछ लोग होंगे जो AC को नही जानते होंगे आज के इस पोस्ट में हम जानेगे “Full form Of in Hindi “  का फुल फॉर्म क्या होता है ।  आज के इस Article आपको एसी के बारे पूरी जानकारी देने वाले है  जैसे AC क्या होता है AC कितने प्रकार की होती है , AC के क्या फायदे है क्या नुकसान है ।

अगर आप भी अपने घर के लिए 1  अच्छा एयर कंडिशनर लेने की सोच रहे जो अच्छा हो , बजट में हो और जिससे बिजली का बिल भी कम आये तो फिर आप बिलकुल सही जगह आये है । आज आपको India के बेस्ट 5 AC के बारे में इनफार्मेशन मिलेगी ।

और AC कैसे वर्क करता है , AC का उपयोग लोग अधिकतर शहरों के लोगो के द्वारा ज्यादा किया जाता है , एसी का उपयोग अब  शहरो की अपेक्षा गाँवो में भी किया जाने लगा है । क्युकी कुछ वर्षो से भारी मात्रा में गर्मी बढने के कारण लोग cooler , पंखे , की जगह अब एयर कंडिशनर AC का इस्तेमाल बढने लगा है ।

Full Form of AC in Hindi

Full Form of AC  “Air Conditioner “ होता है  जिसे हिंदी मेंवातानुकूल कहते है । AC  एक ऐसा यंत्र है जो आपके कमरे की बढती गर्मी को कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है । जिसे लोग अपनी सुविधा के अनुसार अपने कमरे का temperature को मेनटेन करने के लिए इस का उपयोग करते है ।

AC का फुल फॉर्म

AC का फुल फॉर्म “Air Conditioner “ है जिसे हिंदी में “वातानुकूल ”  इसे हम एक ऐसा यंत्र कह सकते है जो  एक कमरे के Temperature  को हमारे अनुसार विकसित  करने की Facility Provide कराता है ।

ये भी पड़े आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है ? 

Email का फुल फॉर्म क्या होता है  ? 

AC के Other फुल फॉर्म 

AC के एयर कंडिशनर के आलावा भी अनेको field में इस Word के अलग -अलग फुल फॉर्म होते है ऐसे ही आपको कुछ फुल फॉर्म के बारे में निचे जानकारी दी गयी है ।

वर्ड फुल फॉर्म फिल्ड
ACAnte Cibum मेडिकल
ACAlternating Current Electrical
ACAssistant Commissioner भारत सरकार
ACActinium विज्ञानं
ACAcetyl रसायन विज्ञानं

AC क्या होता है ? 

AC जिसे हम हिंदी में एयर कंडिशनर कहते है , जैसे की मेने आपको जानकारी दी की इसका उपयोग अपने कमरे की गर्मी को बहार निकालने के लिए इस यंत्र का उपयोग किया जाता है ।

जिसे लोग अपनी सुविधा के अनुसार अपने घरों , office , School, College , Institute , ATM ,Bank और अन्य जगह इसका उपयोग भारी मात्रा में किया जाता है ।

AC क्या है
AC क्या है

जिसे रूम / Office में Air कंडीशनर को लगाया जाता है , वह वंहा से गर्म हवा को सोखता है , AC के अन्दर Refrigerant और कॉइल्स के द्वारा गर्म हवा को प्रोसेस करके बाहर फेकता है, जिससे उस कमरे का वातावरण ठंडा हो जाता है जिससे उस जगह का टेम्परेचर कम होता है ।

साधारण भाषा में समझे तो यह गर्म हवा को बाहर निकालकर उसे ठंडा करने का काम करता है , इसलिए यह उपकरण का उपयोग गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा किया जाता है । अब आपको समझ आ ही गया होगा की AC क्या है ? कंडिशनर का फुल फॉर्म क्या होता है ।

RIP का फुल फॉर्म क्या होता है 

CCC का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

AC का अविष्कार किसने किया ? 

19 वी शताब्दी में  बफेलो न्यूयार्क  “विलिस कैरियर “ के द्वारा सन 1902 में पहला एयर कंडिशनर बनाया गया था , सन 1906 में शार्लोट के  “Steward W kremar” ने हवा की नही को कम करने का एक तरीका खोजा था ।

जिसे क्रेमर ने “Air Conditioner” वर्ड का उपयोग किया और इसका निर्माण भी कुछ समय के बाद 1914 में चार्ल्स गेट्स ने मिनियापोलिस में  “Air Conditioner ” के लिए पहला निजी घर बनाया जिससे उन्होंने यह महसूस किया की अब हर घर के लिए एक नीजी एयर कंडिशनर होगा ।

पहले के जो AC हुआ करते थे वह साइज़ में बहुत बड़े हुआ करते थे जिसे 1 कमरे में स्थापित करने के बाद जगह की कमी पाई गयी और इसके बाद सन 1945 में “लीन मैसाचुसेट्स ” के राबर्ट शेरमेन ने एक पोर्टेबल AC का अविष्कार किया जिसे हम घर के बाहर खिड़की पर आसानी से रख सकते थे ।

IVF का फुल फॉर्म क्या होता है कैसे होता है IVF ट्रीटमेंट

PGDCA का फुल फॉर्म क्या है PGDCA करने के 10 बेनिफिट्स 

AC कैसे वर्क करता है ?

बहुत से लोगो के मन में ये विचार आता होगा की आखिर एक छोटी सी machine आखिर कमरे की तापमान को बनाये कैसे रखता है। AC एयर कंडिशनर में मुख्य रूप से 4 पार्ट होते है जिनका सबसे ज्यादा अहम रोल Temperature  को बनाये रखने के लिए किया जाता है । जो निम्न प्रकार है –

♦ बाष्पीकरण  (Evaporator)

Evaporator  किसी रासायनिक पदार्थ को  तरल रूप को  जैसे की पानी उसे वाष्प में बदलने का काम Evaporator करता है , जिसके अन्दर पंखे लगे होते है । जब गर्म और नमी जब इसमें लगे पंखे से टकराती है तो वह इसके संपर्क में आने से पानी में बदल जाती है  उस पानी को Water Drain Hose पाइप के द्वारा AC से बहार निकाल दिया जाता है ।

♦ कंप्रेसर (Compressor)

Compressor Ac का सबसे अहम् पार्ट होता है , जो Evaporator से होकर low प्रेशर Refrigerant कंप्रेसर में जाता है , तब कंप्रेसर उस Gas को कॉम्प्रेस कर देती है । जिससे Gas का Temperature और प्रेशर दोनों बड जाते है  कंप्रेसर एयर कंडिशनर के अन्दर एक Pump की तरह कार्य करता है ।

जो एयर कंडिशनर सिस्टम को सुचारू रूप से Refrigerants के फ्लो को सुचारू रूप से बनाये रखता है ।

♦ उष्मा स्थानान्तरण (Condenser)

जैसे की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है ऊष्मा स्थानान्तरण यह Compressor से आने वाली High Pressure  Refrigerant की गर्मी को बाहर निकाल कर उसे Refrigerant के गैस को Liquid में बदलने का काम करता है ।

♦ थर्मल विस्तार वाल्व  (Expansion Valve)

एक्सपेंशन वाल्व का कार्य होता है की Refrigerant को Gas के फॉर्म में बदलने  का काम करता है । जो की अधिक से अधिक गर्म हवा को एवापोराटर के द्वारा अब्सोर्ब किया जा सके  । इस प्रकार एक एयर कंडिशनर work करता है और यह process तब तक काम करता है जब तक उस रूम के अन्दर का Temperature अनुकूल न हो जाए ।

एसएससी का फुल फॉर्म क्या होता है SSC एग्जाम कैसे पास करें 

AC कितने प्रकार के होते है

एसी मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है जो निम्न प्रकार है –

♦ Window AC  

जैसे की इसके नाम से ही स्पष्ट होता है विंडो मतलब की अपने घर या office के खिड़की में ही इस Air कंडीशनर को लगाया जा सकता है । इसे AC का कुछ हिस्सा घर के अन्दर की side होता है और आधा हिस्सा बाहर की तरफ होता है । और Window AC को दीवाल पर नही लगाया जा सकता ।

♦ Split AC 

स्प्लिट एयर कंडिशनर दो हिस्सों में divide होता है जिसे दीवाल पर लगया जाता है और इन  दोनों हिस्सों को एक पाइप  की  Help से दोनों को एक दुसरे के साथ में जोड़ दिया जाता है।  जैसे- Out – Door  और दूसरा in- Door जिसमे की In – Door यूनिट को घर के अन्दर लगाया जाता है ।

और Out- Door Unit को घर के बाहर या फिर घर की छत में भी भी लगाया जा सकता है ।

AC लगाने के फायदे

अगर आप भी अपने घर या office में Ac लगाने वाले है तो सबसे पहले आपको उसके फायदे और और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जरुर जानकारी रखना चाहिए जो निम्न प्रकार है – 

  • बिना किसी साउंड इफ़ेक्ट के कमरे में ठंडक provide करता है , अगर हम कूलर का उपयोग करते है तो उसमे हमे शोर शराबे का झेलना पड़ता है । एयर कंडिशनर बिना डिस्टर्ब किये गर्मी से राहत मिलती है ।
  • यह बहुत अच्छी ठंडी हवा provide कराता है ।
  • एयर कंडिशनर से आपको बिलकुल fresh ऑक्सीजन मिलती है ।
  • यह कमरे के अन्दर Temperature को मेंटेन करके रखता है जिससे कोई भी work करने में आसानी होती है ।

AC लगाने के नुकसान

AC लगाने के जितने फायदे होते है उससे ज्यादा तो उसके नुकसान होते कुछ इस प्रकार है –

  • AC का अत्यधिक इस्तेमाल करने से हमारे Skin की नमी कम होने लगती है जिससे वह रुखी सुखी हो जाती है ।
  • AC में इस्तेमाल ज्यादा करने से हमारे शरीर में थकान होने लगती है ।
  • अगर आप अधिक समय तक AC में बैठे रहते है और अगर आप किसी नार्मल Place पर जाते है तो इससे आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।
  • AC का टेम्परेचर कम या ज्यादा करने के मानसिक तनाव या चिड चिडाहट भी होने लगती है ।

ISROका फुल फॉर्म क्या है इसरो में साइंटिस्ट्स कैसे बने 

Top 5 Best Ac in India 

आज कल AC का उपयोग भारत में काफी बड गया है जिसकी सबसे बड़ी वजह  वजह ये है की ये प्रोडक्ट अब India में भी आसानी के साथ मिल जाता है उसके साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम हो गयी है जिसक कारण 1 Middle क्लास के लोग भी इसका उपयोग आसानी से कर सकते है ।

आज आपको ऐसे ही Top 5 बेस्ट एयर कंडिशनर के बारे में आप निचे निम्न प्रकार से देख सकते है ।

क्रमांक प्रोडक्टकीमत
1.LG 1.5 Ton Star Inverter Split AC67,000
2.Daikin 0.8 Ton 3 star , Fixed speed Split AC 26,000
3.Blu Star 1.2 Ton 5 star Inverter split AC 30,000
4.Samsung 1.5 Ton 5 star Inverter split AC 48,999
5.Llovd 1.5 Ton 5 star inverter split Ac38,499

Star एंड Ton का  क्या मतलब है 

जैसे की आपने निचे जिस भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गयी है वंहा पर Ton और Star वर्ड का उपयोग किया गया है । इन दोनों वर्ड को हम निम्न प्रकार से समझ सकते है –

Ton का क्या मतलब है 

नार्मली हमने Ton के बारे में सुना है तो हमारे मन में सबसे पहले Ton का मतलब वजन (KG ) आता है लेकिन यंहा Ton का आशय वजन से नही बल्कि उसकी Cooling Capacity (क्षमता ) से होता है । आपको मार्किट में 1.5 / 2 /3 ton के Ac देखने में मिल जायेंगे  ।

जैसे 1 टन का एयर कंडिशनर 100 square फूट  के कमरे को ठंडा करने के लिए बेस्ट होता है ।

वैसे ही 1.5 टन का 150 स्क्वायर फूट के कमरे के लिये और 2 टन 200 स्क्वायर फूट और 3 टन 300 स्क्वायर फूट के बेस्ट होता है ।

Star का क्या मतलब होता है 

अब समझते है Star रेटिंग क्या होती है , Star रेटिंग से आशय है बिजली की खपत  से किया जाता है कम 2 /3 Star रेटिंग वाला Air कंडिशनर आपको बिजली की खपत ज्यादा करेगा , और 5 Star वाला Ac बिजली की कम खपत करेगा । उदा . जैसे की 3 Star रेटिंग वाला AC 1 दिन में 100 से 120 रूपये की बिजली की खपत करेगा वन्ही ज्यादा Star रेटिंग वाला AC  75-80 रूपये की बिजली की खपत करेगा ।

लेकिन अगर आप AC लेने जाते है तो आपको 2/3 Star वाले एयर कंडिशनर की कीमत कम और 5 Star वाले एयर कंडिशनर की कीमत ज्यादा होती है  । तो फिर AC कौन सा लेना चाहिए जिससे हमारी जरुरत भी पूरी हो जाये तो कीमत भी अच्छी हो और बिजली की भी बचत होनी चाहिए ।

ज्यादा star वाले एयर कंडिशनर ज्यादा महंगे होते है लेकिन बिजली की खपत कम करते है तो अगर आप 6 – 8 घंटे AC का उपयोग करते है तो आपको 2 /3 स्टार रेटिंग वाला Ac लेना चाहिए

या फिर आप दिन में 10-1 5 घंटे Ac का उपयोग करते है तो आपको 5 Star एसी लेना चाहिए जो आपके लिए बेस्ट रहेगा ।

LLB का फुल फॉर्म क्या है LLB कोर्स कैसे करें 

आज आपने क्या सीखा 

आज आपने  इस Aritcal से सीखा “AC Full Form In Hindi “ क्या होता है ? एयर कंडिशनर क्या होता है AC कितने प्रकार के होते है ।  एयर कंडिशनर से क्या क्या नुकसान और क्या फायदे होते है , और जाना की Ac कैसे वर्क करता है ।

उमीद है आज की पोस्ट से आपको कुछ नया जुरूर सिखने जुरुर मिला होगा अगर आपने इस artical से कुछ नया सीखा है और आप इस पोस्ट को अपने फॅमिली / मित्र /भाई /बहन के साथ जरुर share करें ।

और इस पोस्ट में कुछ कमी या कुछ आपको सवाल इस पोस्ट को लेकर हो तो आप मुझे comment के माध्यम से जरुर share करें ।

FAQ Of Air Conditioner

प्रश्न 1. Ac Ton का क्या मतलब होता है ? 

उत्तर –  एयर कंडिशनर Ton मतलब होता है  “AC की क्षमता ” से उदा. 2 Ton का एयर कंडिशनर 200 स्क्वायर फूट के रूम को ठंडा करने के लिए बेहतर माना जाता है ।

प्रश्न 2. Air Conditioner में Star रेटिंग का क्या मतलब होता है ?

उत्तर – एयर कंडिशनर में 2 star / 3 star या फिर 5 Star का मतलब उनके बिजली के खपत से लिया जाता है 5 स्टार 1 घंटे में  0.8 यूनिट की खपत करता है वैसे ही 2 स्टार 1.02 यूनिट /3 स्टार 0.96 यूनिट बिजली की खपत करता है ।

प्रश्न 3. AC का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

उत्तर – AC का फुल फॉर्म “Air  Conditioner ” होता है जिसे हिंदी में “वातानुकूल ” कहते है ।

प्रश्न 4. AC का अविष्कार किसने और कब  किया ? 

उत्तर – AC का अविष्कार 19 वी शताब्दी में बफेलो न्यूयार्क “विलिस कैरियर   के द्वारा सन 1902 में पहला एयर कंडिशनर बनाया गया था

प्रश्न 5. AC में कौन सी गैस होती है ? 

उत्तर – एयर कंडिशनर में Freon Gas होती है ।

Social Share

Leave a Comment