GNM ka Full Form In Hindi: GNM कोर्स कैसे करें 2022-23

आज के Post में आपको जानकारी देने वाला हूँ “GNM ka Full Form In Hindi” GNM कोर्स के बारे में  आज के इस कॉम्पीटिशन की दुनिया में हर कोई अपना एक सपना लिए बैठा है । किसी का सपना वकील बनना है तो किसी का IPS तो कोई Police में तो कोई Doctor तो कोई इंजिनियर बनना चाहता है ।

आज का यह पोस्ट Female कैंडिडेट्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है , जिसमे आप अपना Career बना सकते है । अगर आप अपना करियर चिकित्सा के field में बनाना चाहते है । तो इसी field से जुड़े एक Diploma Course के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

जैसे GNM का फुल फॉर्म क्या होता है , GNM क्या है कैसे करें , इसके लिए योग्यता , फीस ,Top 10  कॉलेज , एंट्रेंस Exam ,GNM का कोर्स करने के बाद Career आप्शन और भी GNM कोर्स से सम्बंधित समूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ।

GNM Ka Full Form In Hindi 

GNM ka full Form In Hindi “General Nursing And midwifery ” हिंदी में इसे ” सामान्य पोषण एवम दाई का काम “

जीएनएम् का फुल फॉर्म

जीएनएम् का फुल फॉर्म “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी ” होता है , इसका मतलब होता है । एक योग्य  प्रशिक्षित नर्स  जो चिकित्सा के Filed  में काम कर सकती है ।

G – General (सामान्य )

N – Nursing ( पोषण /निगरानी /संभालना )

M – Midwifery (दाई का काम /प्रसूति विद्या )

👉 ये भी पड़े 

GNM क्या है ? 

जीएनएम् यह एक प्रोफेशनल /जॉब ओरिएण्टल  नर्सिंग Course है,  इसकी अवधि 3 साल की होती है और अंत में 6 माह का इंटर्नशिप होता है। इस कोर्स को करने के बाद एक योग्य कुशल प्रशिक्षित नर्स बनती है । जो चिकित्सा के Field में अपना महतवपूर्ण योगदान देते है ।

GNM ka full form
image : pixabay

इस Course की अवधि 3 साल की है और अंत में 6 माह का इंटर्नशिप करना अनिवार्य  होता है , यह Course पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट / diploma दिया जाता है , इसके बाद आप State नर्सिंग  काउंसलिंग में स्वयं को एक योग्य नर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

जिसके बाद आप Govt. Hospital / Private हॉस्पिटल या फिर किसी क्लीनिक या फिर सार्वजानिक स्वास्थ्य में नर्स के रूप में पदस्य हो सकते है ।

आईपीएस का फुल फॉर्म 

GNM कोर्स कैसे करें ?

जीएनएम् का कोर्स करने के लिए आपको 12th में कम से कम  45% से होना चाहिए यह कोर्स पहले फीमेल Candidates के लिए ही था लेकिन अब GNM कोर्स को लड़के भी कर सकते है ।

जीएनएम् कोर्स करने के लिए आपके पास 3 प्रकार के आप्शन होते है जो निम्न प्रकार से है –

Merit List –

अगर आपका सपना इस Field है तो आप 12th में अच्छे marks लेकर आ सकते है जिससे आपका स्टेट के अच्छे इंस्टिट्यूट या College में आपका इस कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्राप्त कर सकते है ।

👉 ये भी पड़े 

♦ Entrance Exam

दूसरा आप्शन यह यह की आप एंट्रेंस एग्जाम देकर भी इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते है  राज्य के अनुसार अलग-अलग है और यह परीक्षा पास करने के बाद आपको सरकारी इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त होगा । हर राज्य के सरकार के द्वारा यह Exam आयोजित कराया जाता है ।

कुछ एंट्रेंस Exam निम्न प्रकार से है –

  • मध्य प्रदेश – व्यापम PEB प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
  • तमिलनाडु -डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट
  • उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
  • वेस्ट बंगाल – हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट
  • बिहार – अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन
  • हरियाणा – हरियाणा जनरल नर्स एंड मिडवाइव्स कौंसिल
  • आंध्रप्रदेश – डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन
  • अरुणाचल प्रदेश – अरुणाचल प्रदेश नर्सिंग कौंसिल
  • छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट मेडिकल एजुकेशन
  • हिमाचल प्रदेश – डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • गुजरात – प्रोफेशनल ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन कोर्सेज
  • केरल – डायरेक्टर ऑफ़ मेडिसिन एजुकेशन
  • कर्नाटक – कर्नाटक स्टेट diploma in नर्सिंग एग्जामिनेशन बोर्ड
  • महाराष्ट्र – महाराष्ट्र नर्सिंग कौंसिल

👉 ये भी पड़े 

♦ Direct एडमिशन

तीसरा आप्शन यह है Direct एडमिशन आप अपने  शहर के किसी इंस्टिट्यूट में जाकर इस कोर्स के बारे पूरी जानकारी ले सकते है , उसके बाद इस कोर्स में आप डायरेक्ट एडमिशन प्राप्त कर सकते है ।

GNM के लिए योग्यता 

GNM कोर्स करने के लिए आपको निम्न प्रकार की योग्यता पूरी करनी होती है जो निम्न प्रकार से है –

♦ Education क्वालिफिकेशन

इस कोर्स को करने के लिए Candidate 12th में कम से कम 45% प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है हर स्टेट का अलग अलग हो सकता है  English में कम से कम 45 % अंक होने चाहिए

भारत का नागरिक होना चाहिए ।

कैंडिडेट मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।

आर्ट्स / कॉमर्स / बायोलॉजी / सब्जेक्ट Group के Student भी इस कोर्स के लिए पात्रता रखते है । हर राज्य के अपने अलग नियम होते है , ऑफिसियल सूचना अवस्य देंखे ।

👉 ये भी पड़े 

♦ आयु सीमा

इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट की आयु 17 से 35 के बिच होनी चाहिए  हर स्टेट के नियम अलग होते है वह अपने राज्य में कितनी छुट प्रदान करती है ।

GNM कोर्स फीस 

GNM कोर्स करने के लिए Fees देश के विभिन्न राज्यों में अलग -अलग हो सकती है और कॉलेज के अनुसार भी आपको अलग लग सकती है  कोर्स करने के लिए आपको सालाना 15 से 20 हजार सालाना फीस लगती है ।

यह डिपेंड करता है की College आपको क्या-क्या सुविधा प्रोवाइड करता है , सामान्य तोर पर हर कॉलेज में में आपसे निम्न प्रकार से फीस लिया जाता है –

  • प्रशिक्षण शुल्क
  • कंप्यूटर शुल्क
  • ट्रांसपोर्ट फीस
  • काउंसिल फीस (1 बार )
  • होस्टल फीस (उपलब्ध होने पर )
  • छात्रव्रती (यदि लागु हो  तो )
  • अन्य फीस

👉 ये भी पड़े 

GNM कोर्स करियर आप्शन 

GNM का कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास इसका डिप्लोमा भी आ जायेगा , जिसके आधार पर आप सरकारी या फिर Private किसी भी जगह Job कर सकते है जैसे सरकारी Hospital/Private Hospital /वृधाश्रम/अनाथालय/प्राइवेट कंपनी /इस प्रकार अनेकों ऐसे Field है जन्हा पर आप वर्क कर सकते है ।

GNM full form
image: pixabay

GNM का कोर्स करने के बाद आप निम्न प्रकार के जॉब कर सकते है –

  1. Nursing Teacher
  2. District Hospital Nurse
  3. Clinic Nurse
  4. Hospital Nurse
  5. NHM National Health Mission
  6. Home care Nurse
  7. Certified Nurse Educator
  8. Senior-Nurse Assistant
  9. ICU Nurse
  10. Staff Nurse
  11. Community Health Nurse
  12. Health Care Nurse
  13. Railway Hospital
  14. Army Hospital (Army/ Airforce/ Navy )
  15. private Company

GNM की सैलरी 

जी एन एम् का कोर्स करने के बाद अगर आप कंही Job करते है तो आपको स्टार्ट में 12 हजार से लेकर 15 हजार हर महीने के सैलरी मिलती है । आपकी सैलरी बहुत सारे फेक्टर पर आधारित है जैसे –

आप किस Hospital में City आप का पद उसी आधार पर आपकी सैलरी निर्धारित होती है अगर वन्ही आप किसी सरकारी Hospital में है तो आपकी सैलरी 30 हजार से लेकर 40 हजार प्रतिमाह भी मिल सकती है ।

आपका काम अनुभव योग्यता पर Depend होती है अगर आपके अन्दर एक नर्स की अछि योग्यता रखते है तो हो सकता है आपको और अधिक सैलरी भी मिले ।

PGDCA फुल फॉर्म PGDCA कैसे करें ? 

Top 10 GNM कॉलेज 

भारत के अन्दर ऐसे बहुत से यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट है जन्हा से आप इस कोर्स को कर सकते है लेकिन कुछ कॉलेज इस field में अपना शीर्ष योगदान देते है जैसे –

  1. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी – न्यू दिल्ली
  2. St. जॉन मेडिकल कॉलेज – बेंगलुरु
  3. श्री गुरु गोविन्द सिंह त्रिसन्तेनारी यूनिवर्सिटी – गुडगाँव
  4. महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज – अग्रोहा
  5. इंद्रा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज – पटना
  6. CCM मेडिकल कॉलेज – दुर्ग
  7. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल – जबलपुर
  8. चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल – भोपाल
  9. सर्वेपल्ली राधाकृष्ण यूनिवर्सिटी – भोपाल
  10. श्री गुरु राम दास यूनिवर्सिटी एंड हेल्थ science – अमृतसर

IPS का फुल फॉर्म आईपीएस ऑफिसर की तैय्यारी कैसे करें 

GNM Other फुल फॉर्म 

  • GNM  –  General Nursing And Midwifery – Nursing Course
  • GNM  – Global Network Management – Information Technology 
  • GNM  – German New Medicine – Medical
  • GNM – Gallium, new Mexico – State And Local 
  • GNM  – GNM Network Model – General 
  • GNM  – Gramps Newsletter member – News and Media
  • GNM  – Graduate Non-matriculated – University
  • GNM  – Goods News Ministries – Religion
  • GNM  – Gaussian network Model – Biochemistry

आज आपने क्या सीखा 

आज के इस Post “GNM ka Full Form In Hindi ” इस पोस्ट के द्वारा हमने जाना की GNM का फुल फॉर्म क्या होता है , GNM क्या है , जीएनएम् कैसे करें , जीएनएम् के लिए योग्यता , फीस , कॉलेज , एंट्रेंस एग्जाम , जॉब आप्शन , और GNM का कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती है ।

उम्मीद है आज के इस पोस्ट से आपने GNM कोर्स से जुडी बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर लिए होगी , मुझे आशा है की आपके यह पोस्ट पसंद आया होता अगर आपने इस पोस्ट से कुछ अच्छा और नया सीखा हो तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों / भाई / बहनों के साथ जरुर share करें ।

और हमारे blog के Regular मेंबर बनना चाहते है तो हमारे blog को ?सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको जब हमारा नया पोस्ट आये तो सबसे पहले आपके इनबॉक्स में मिल जाये ।

👉 ये भी पड़े 

जीएनएम् FAQ

प्रश्न 1. जीएन एम् नर्सिंग के लिए कौन सा सब्जेक्ट सबसे अच्छा होता है ? 

उत्तर – GNM कोर्स करने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट जीवविज्ञान को दिया जाता है क्युकी इसी के बारे में आपको पुरे कोर्स में सबसे ज्यादा जानकारी दी जाती है ।

प्रश्न 2. जी एन एम् का फुल फॉर्म क्या है ? 

उत्तर – जी एन एम् का फुल फॉर्म “General nursing And Midwifery “ होता है ।

प्रश्न 3. जीएन एम् की सैलरी कितनी होती है ? 

उत्तर – जीएनएम् की सैलरी 12 हजार प्रतिमाह से लेकर 40 हजार प्रतिमाह मिलती है , पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग हो सकती है । आपकी योग्यता , कार्यक्षमता और promotion / एक्सपीरियंस हो तो इससे भी अधिक हो सकती है ।

प्रशन 4. प्राइवेट नर्स की सैलरी कितनी होती है ? 

उत्तर – प्राइवेट नर्स की सैलरी न्यूनतम 15 हजार रूपये और अधिकतम सैलरी आपकी कार्यकुशलता , एक्सपीरियंस हो तो 1 लाख हर महीने ले सकते है ।

प्रश्न 5.  नर्सिंग का कोर्स कितने साल का होता है ? 

उत्तर – GNM नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष 6 माह का होता है 3 साल कोर्स को और 6 माह का इंटर्नशिप करना जरुरी होता है ।

Social Share

Leave a Comment