नमस्कार दोस्तों हर साल की तरह Good Friday 2022 इस साल 2022 में भी ‘शुक्रवार 15 अप्रेल को यह त्यौहार धूम धाम से मनाया जायेगा । Good Friday का त्यौहार इसाई धर्म में मनाया जाता है , इस दिन प्रभु ईशु के बलिदान को याद किया जाता है ।
इसाई धर्म के अनुयायी के द्वारा यह त्यौहार कैलवरी में ईसा मसीह को सूली पर चडाने के कारण उनकी म्रत्यु हुयी थी इसी दिन को याद करने के लिए Good Friday का त्यौहार मनाया जाता है ।
बहुत से लोगो के मन में Good Friday त्यौहार के लेकर बहुत सारे सवाल होंगे “गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है” ? “कैसे मनाया जाता है” ? गुड फ्राइडे के दिन क्या किया जाता है , गुड फ्राइडे और भी अनके प्रकार के सवाल के जवाब जानने को मिलेगा जैस “यीशु मसीह कौन है ?”
“क्या यीशु परमेशवर है ?”, “यीशु मसीह की हत्या क्यों की गयी” इस प्रकार के सारे सवाल् के जवाब पाने के लिए आप मेरे साथ अंत तक जरुर बने रहे ।
गुड फ्राइडे क्या है ?
पिछले साल 2021 में यह त्यौहार 2 अप्रेल शुक्रवार को मनाया गया था , और 2022 में यह त्यौहार 15 अप्रैल शुक्रवार को मनाया जायेगा । Good Friday यह एक त्यौहार है जो की इसाई धर्म के अनुयायीयों के द्वारा धूम धाम से हर साल मनाया जाता है ।
Good Friday को होली फ्राइडे , ग्रेट फ्राइडे , Black Friday के नाम से भी जाना जाता है , गुड फ्राइडे के दिन इसाई धर्म के लोग प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को याद कर मनाया जाता है ।

इसाई धर्म के लोगो के द्वारा यह त्यौहार कैलवरी में ईसा मसीह को (क्रूस ) पर चडाया गया था जिसके कारण उनकी म्रत्यु हो गयी थी इसीलिए इसी दिन को याद करते हुए यह त्यौहार मनाया जाता है । प्रभु ईसा मसीह को सूली पर चडाने के कारण इस दिन लोग शोक मानते है , इस दिन लोग किसी को शुभकामनाये नही देते है ।
Good Friday पवित्र सप्ताह को मनाया जाता है , जो इस्टर संडे से पहले पड़ने वाले ही शुक्रवार को आता है और इस साल यह 15 अप्रैल को मनाया जायेगा और आने वाले 2023 में यह त्यौहार 7 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को आने वाला है ।
गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है ?
गुड फ्राइडे के दिन इसाई धर्म में प्रवर्तक प्रभु ईसा मसीह का जन्म रोमन साम्रज्य के गैलिली राज्य के नथरज में हुआ था , प्रभु ईसा मसीह ने लोगों में शांति / मानवता / भाई चारा / धर्म / आस्था/ अज्ञानता / एकता की शिक्षा देते थे ।
जिससे कारण प्रभु ईसा मसीह के लिए लोगों में धीरे-धीर लोकप्रिय बढती गयी ।
प्रभु ईशु की हत्या क्यों की गयी ?
ऐसा माना जाता है की करीब 2000 वर्ष पूर्व प्रभु ईशु अन्याय और घोर अत्याचार तथा अज्ञानता का अन्धकार से छुटकारा पाने के लिए लोगो को शिक्षा दे रहे थे । तब ईशु के द्वारा दिया जाने वाले उपदेश से यहूदियों के कट्टर पंथी (धर्म गुरुओं ) को यह बात खल रही थी ।
और वह धर्म गुरु प्रभु ईशु के द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा का विरोध किया इसलिए उन्होंने उस समय के रोमन गर्वनर को इसकी शिकायत कर दी , क्युकी रोमनों में हमेशा से ही यहूदियों की क्रांति का डर रहता था ।

इसलिए धर्मगुरुओं को प्रसन्न करने के लिए पिलातुस ने ईसा मसीह को क्रूस पर लटका कर म्रत्युदंड देने की खतरनाक दर्द भारी सजा सुना दी । इस दिन शुक्रवार का दिन था इसलिए हर वर्ष इसे शुक्रवार के दिन ही मनाया जाता है ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।