IPL Ka Full Form in Hindi आईपीएल टीमों के मालिक कौन 2022

IPL Ka Full Form in Hindi “Indian Premiere league ”  इंडियन प्रीमियर लीग हर साल भारत में अप्रेल और मई के माह में आयोजित किया जाता है ।  लेकिन 2022 में इसे 26 मार्च से ही शुरू किया गया है ।

भारत में IPL को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है , और इसे  जब पहली बार सन 2008 में इसकी शुरुआत की गयी थी तब से ही यह और ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है ।

आज इस Article में आज आपको IPL से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है ? IPL क्या है  आईपीएल की शुरुआत कब की गयी थी , इसके संस्थापक कौन है , इसमें कौन – कौन से पुरस्कार दिए जाते है , नियम , खिलाडी कैसे ख़रीदे जाते है ।

और 2022 में  आईपीएल फ्री में कैसे देंखे Top 10 Apps IPL Live स्ट्रीमिंग अप्प पूरी जानकारी के लिए इस Post में आप अंत तक जरुर बने रहे है ।

आईपीएल का फुल फॉर्म 

आईपीएल का फुल फॉर्म “Indian Premiere League “ हिंदी मीनिंग ” इंडियन प्रीमियर लीग “/ “भारतीय प्रधान संघ “होता है । आईपीएल का आयोजन BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ) के द्वारा हर साल किया जाता है ।

IPL ka Full Form In Hindi 

IPL ka Full Form In Hindi “Indian Premiere league “ इंडियन प्रीमियर लीग ”  IPL एक T20 मैच है, अक्सर आपने देखा होगा । IPL की टीमों के नाम भारत के प्रचलित शहरो और राज्यों के नामो के आधार पर ही रखा जाता है ।

जैसे  – मुंबई इंडियन्स , चेन्नई सुपरकिंग इत्यादि

आईपीएल क्या होता है ?

आईपीएल एक T 20 क्रिकेट मैच है , जिसे हर साल भारत में अप्रेल और मई के माह में आयोजित किया जाता है । इसे यह मैच 20 ओवर का होता है । IPL लीग में भारत के अलावा दुसरे देश के खिलाडियों को भी सम्मिलित किया जाता है ।

IPL में अनेक टीम होती है इसमें विश्व के अच्छे – अच्छे Players को करोड़ों रूपये देकर खरीद लिया जाता है IPL मैच हर दिन खेला जाता है । और इसका Live प्रसारण TV पर होता है , और इसका प्रसारण आप मोबाइल App , OTT प्लेट फॉर्म Hot Star पर भी देख सकते है ।

2022 में इन टीमों को 2 ग्रुप में बाँट दिया गया है ग्रुप A में मुंबई , कोलकाता,  दिल्ली , राजस्थान , लखनऊ और ग्रुप B में चेन्नई , गुजरात , बेंगलुरु, हैदराबाद और पंजाब शामिल है ।

भारत की जनसंख्या कितनी है ?

इन टीमों के साथ ही पूरी लीग के मैच होते है , और जो टीम लगतार Match में जीत दर्ज करती है वही टीम IPL के सेमी फाइनल के लिए चुनी जाती है । सेमी फाइनल में 4 टीमों का चयन किया जाता है जिसमे से जिस भी टीम के स्कोर अधिक होता है , उसे फाइनल के लिए सेलेक्ट किया जाता है ।

फाइनल में जो टीम जीत दर्ज करती है उस Team को IPL का विजेता घोषित किया जाता है ।

👉 BCA का फुल फॉर्म क्या है ? 

👉 NEET का फुल फॉर्म क्या है ? NEET की तैय्यारी कैसे करें

आईपीएल फुल फॉर्म्स 

आईपीएल के और भी अनेक प्रकार के फुल फॉर्म होते है जिन्हें आप निम्न प्रकार से निचे दिए गए टेबल पर क्रमानुसार देख सकते है –

वर्ड फुल फॉर्म केटेगरी
IPLInternet public Library Technology
IPLIntense Pulsed Lightमेडिकल
IPLइन्डोनेशिन प्रीमियर लीग स्पोर्ट फुटबाल
IPLईरान प्रो लीग स्पोर्ट फुटबाल
IPLIndia Pale Lager Food ड्रिंक
IPLइजराइल प्रीमियर लीग स्पोर्ट फुटबाल
IPLIBM पब्लिक लाइसेंस कंप्यूटर सोफ्टवेयर एप्लीकेशन
IPLInteroperable PDK लाइब्रेरीज टेक्नोलॉजी आर्गेनाइजेशन
IPLइनफिनिटी परफॉरमेंस लाइन टेक्नोलॉजी
IPLइंटरस्टेट पॉवर एंड लाइट बिज़नस
IPLइंटरप्ट प्रायोरिटी लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

आईपीएल में कितनी टीम होती है 

आईपीएल 2022 में टोटल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है जिसको 2 ग्रुप में बाँट दिया गया है ग्रुप A और ग्रुप B यह टीम निम्न प्रकार की है –

♦ ग्रुप A

  • मुंबई इंडियंस
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • कोलकाता नाईट राईडर्स
  • राजस्थान रायल्स
  • लखनऊ सुपर जॉइंट्स

♦ ग्रुप B

  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • रायल चेलेंजर्स बेंगलोर
  • पंजाब किंग्स
  • सन राइजर्स हेदराबाद
  • गुजरात टाइटन्स

👉 एमएससी का फुल फॉर्म क्या है एमएससी करने के फायदे

👉 ADCA का फुल फॉर्म क्या है ADCA कोर्स कैसे करें 

 आईपीएल के पुरस्कार 

आईपीएल क्रिकेट मैच में आईपीएल के प्लेयर्स को  पुरस्पुकार के तोर पर पुरस्कार राशी , और टूर्नामेंट वेतन , और ट्रोफी दी जाती है। जिसका विवरण आप निचे निम्न प्रकार से देख सकते है –

♦ ऑरेंज  कैप

Orange Cup आईपीएल दे द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार (Award) है , यह अवार्ड उस Player को दिया जाता है जो उस सीजन में खेले गए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। इस कैप की शुरुआत 25 अप्रेल 2008 Shaun Marsh  को पहला कैप दिया गया था

खिलाडी का नाम मैच रन वर्ष
Shaun Marsh (KXIP )11 6162008
Matthew Hayden (CSK)125722009
Schain Tendulkar (MI)156182010
Chris Gayle (RCB)126082011
Chris Gayle (RCB)157332012
Michael hussey (CSK)167332013
Robin Uthappa (KKR)166602014
David Warner (SRH)145622015
विराट कोहली 169732016
David Warner (SRH)146412017
Kane Williamson (SRH)177352018
David Warner (SRH)126922019
KL Rahul (KXIP)146702020
Ruturaj Gaikwad (CSK)166352021

♦ पर्पल कैप

पर्पल कैप IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेके वाले गेंदबाज को यह दी जाती है पहला कैप 25 अप्रैल 2008 को सोहिल तनवीर को दिया गया था । IPL के सुरुआत से लेकर अंत तक के पर्पल कैप winner लिस्ट निम्न प्रकार है ।

खिलाडी के नाम वर्ष विकेट मैच
सोहिल तनवीर (RR)
20082211
आर पी सिंग (DC)20092316
प्रज्ञान ओझा (DC)20102116
लसित मलिंगा (MI)20112816
मोरेन मोर्केल (DD)20122516
ड्वायने ब्रावो (CSK )20133218
मोहित शर्मा (CSK)20142316
ड्वायने ब्रावो (CSK )20152616
भुवनेश्वर कुमार (SRH)20162317
भुवनेश्वर कुमार (SRH)
20172614
Andrew Tye (KXIP )20182414
इमरान ताहिर (CSK)20192617
कगिसो रबादा (DC)20203017
हर्शल पटेल (RCB)20213215
Waiting......2022Waiting......Waiting......

SSC का फुल फॉर्म क्या होता है SSC एग्जाम की तैय्यारी कैसे करें ?

IVF का फुल फॉर्म क्या है IVF ट्रीटमेंट क्या होता है ? 

IPL के टीमों के मालिक कौन है ? 

जैसे की मेने आपको पहले भी बताया की आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा लीग है , भारत में IPL खेलों का पर्व कहा जाता है । और इस लीग में पुरे World के बेस्ट प्लेयर्स को शामिल किया जाता है  । IPL की नीलामी में प्लेयर्स को ख़रीदा जाता है

और बड़ी -बड़ी  फ्रेंचाइजी इन  प्लेयर्स को खरीदती है , तो जैसे की आज आपको बताते है की IPL के टीमों के मालिक कौन है

जो की आप निम्न प्रकार से देख सकते है –

IPL के Team मालिक का नाम मालिकों की ग्रुप्स IPL Session के चैम्पियनस
चेन्नई सुपर किंग एन श्री निवासन चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट Ltd.2010 ,2011 ,2018
दिल्ली कैपिटल्सपार्थ जिंदल GMR ग्रुप और JSW ग्रुप फाइनलिस्ट 2020
पंजाब किग्स प्रीति जिंटा, नेस वाडिया ,मोहित बर्मन , और करण पाल Bollywood Actress , बाम्बे बर्मा ट्रेडिंग कम्पनी Ltd.फाइनलिस्ट 2014
मुम्बई इंडियन्स मुकेश अम्बानी रिलायंस इण्डस्ट्री 2013 ,2015 ,2017 ,2019 ,2020
सनराईजर्स हैदराबाद कलानिधि मारानी सन TV Network 2016
राजस्थान रायल्स मनोज बादले ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट 2008
कोलकाता नाईट राइडर्स शाहरुख खान और जूही चावला रेड चिलीज Entertainment और मेहता ग्रुप 2012 और 2014
गुजरात टाईटन्स स्टीव कोल्ट्स , डोनाल्डो मैकेजी , रोली वैन रैपारड CVC कैपिटल्स पार्टनर्स सिद्धार्थ पटेल नयी टीम 2022
रायल चेलेंजर्स बंगलोर आनंद क्रपालु यूनाइटेड स्पिरिटस फाइनलिस्ट 2016
लखनऊ सुपर जायन्ट्स DR. संजीव गोयनका RP संजीव गोयनका ग्रुप नई टीम 2022

ये भी जरुर पड़े 👉

LLB का full फॉर्म क्या है ? LLB कैसे करें 

E-Mail का फुल फॉर्म क्या है ? 

आज आपने क्या सीखा

उम्मीद है दोस्तों आज आपको इस पोस्ट से आईपीएल के बारे में जानने को मिला इस पोस्ट में आपको बताया गया की IPL का फुल फॉर्म क्या होता है ? IPL के टीमो के मालिक कौन है ? आईपीएल पुरस्कार, IPL क्या होता है

और IPL के और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे और हमें Social Media में भी जरुर Follow करें ।

ऐसे ही इनफार्मेशन लेने के लिए आप हमारे blog को free में सब्सक्राइब करें और पाए सबसे पहले आने वाली नई पोस्ट की जानकारी ।और आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आज हमारे साथ comment के माध्यम से share कर सकते है ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रशन 1 . आईपीएल एक टीम कितने मैच खेलेगी ?

उत्तर – 2022 का आईपीएल नये प्रारूप में खेलेगा जिसमें 10 टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बाँट दिया गया है जो पहले की तरह ही प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी

प्रश्न 2. आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है ?

उत्तर – आईपीएल के एक मैच में कुल 40 ओवर होते है जिसे से दोनों टीम 20-20 ओवर खेलती है ।

प्रश्न 3. आईपीएल में कितने टीम खेलेगी 2022 में ?

उत्तर – 2022 के IPL में कुल 10 टीम मैच खेलेगी ।

प्रश्न 4. सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता ?

उत्तर –  सबसे  ज्यादा IPL अपने ख़िताब की वो टीम MI (मुबई इन्डियन ) इसने 5 बार ख़िताब अपने नाम किया है ।

प्रश्न 5. पहली बार आईपीएल कब खेला गया था ?

उत्तर – IPL की सुरुआत सन 2008 में की गयी जिसे कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था , जिसमे 2008 के पहले सीजन में कुल 59 मैच खेले गए थे ।

प्रश्न 6. आईपीएल 2021 की विजेता टीम कौन सी है ?

उत्तर – 2021 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किग्न्स ने कोलकाता नाईट रीडर्स को 27 रन से हराकर जीत दर्ज की थी 15 octomber 2021 को मैच जीता था जो अब इसमें कुल 4 बार जीत दर्ज की है ।

Social Share

Leave a Comment