MBBS Full Form In Hindi – ऍमबीबीएस फुल फॉर्म MBBS कैसे करें

MBBS Full Form In Hindi  हर किसी स्टूडेंट का अपना एक सपना होता है , जिसे पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत करता है, और वह अपने सपने पुरे भी करते है । लेकिन बहुत से ऐसे हमारे भाई-बहनों का भी होता है की पड़ लिखकर Doctor या तो फिर Nurse  बनना चाहते है ।

जिन्हें सही जानकारी नही होती है , की उन्हें क्या करना चाहिए आज के Post उनके लिए है तो Doctor बनना चाहते है या तो फिर अपना स्वयं का Clinic खोलना चाहते है । आज हम चर्चा करने वाले है MBBS के बारे क्युकी यह Doctor कोर्स में सबसे प्रचलित डिग्री मानी जाती है ।

हर कोई Student इस कोर्स करने के इच्छुक होते है जो कुछ कारणों से वंचित हो जाते जैसे 12th के कम marks होना या फिर इस कोर्स की फीस न भर पाना ऐसे बहुत ही समस्या होती है आज यह Article के द्वारा आपकी समस्या का निदान हो सकता है । की कैसे आप डॉक्टर बनने का जो सपना है उसकी नीव को मजबूत कर सकते है ।

जैसे एम्बीबीएस का फुल फॉर्म,  MBBS क्या है ? MBBS के लिए योग्यता , एम्बीबीएस Entrance Exam , MBBS के बाद जॉब , MBBS करियर आप्शन और MBBS डॉक्टर बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ।

MBBS Full form In Hindi 

MBBS Full Form In Hindi “Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery ” हिंदी में इसका मतलब होता है “आयुर्विज्ञान तथा शल्य-विज्ञान स्नातक” होता है ।

Google का फुल फॉर्म 

ऍमबीबीएस का फुल फॉर्म 

एम् बीबीएस का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी जिसका हिंदी अर्थआयुर्विज्ञान तथा शल्य-विज्ञानं में स्नातक ” की डिग्री प्राप्त करना । यह Medical के field में एक प्रचलित डिग्री मानी जाती है ।

एमबीबीएस शब्द एक लैटिन भाषा का वर्ड है जिसका लैटिन शब्द “Medicinae Baccalaureus Bacculaureus Chirurgiae”  है ,

  •  Medicinae का अर्थ “मेडिसिन ” और
  • Chirurgiae का अर्थ “सर्जरी ” होता है ।
  • Baccalaureus का अर्थ “बैचलर ” होता है ।

एमबीबीएस यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री है , इस कोर्स को आप 12th के बाद कर सकते है।

SSC GD का  फुल फॉर्म 

IPS का फुल फॉर्म 

एमबीबीएस क्या है ? 

जैसे की मेने आपको बताया यह 1 Under Graduate डिग्री कोर्स है ,  यह कोर्स मेडिकल के Field के  सभी कोर्सेज में सबसे जज्यादा प्रचलित कोर्स है । इसकी अवधि 4.5  वर्ष की होती है , और 1 वर्ष का Internship होता है इसको मिलाकर इस कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष की होती है ।

MBBS Full Form
image Pixabay

इस कोर्स में आपको Anatomy, पैथोलोजी , हेल्थ , मेडिसिन और सर्जरी के बारे में बताया जाता है और आपके इंटर्नशिप के लिए आपको हॉस्पिटल भेजा जायेगा जिसमे आपको Health Care Center में आपको फिजीशियन , कंसल्टेंट्स,Critical Care  Unit में आपको Medical Assistant के रूप में प्रक्टिस कराया जायेगा ।

इंटर्नशिप पूरी होने के बाद ही आपको किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में Placement दिया जायेगा या फिर आप स्वयं का क्लिनिक भी खोल सकते है ।

B.Ed का फुल फॉर्म 

CO का फुल फॉर्म 

एमबीबीएस की लिए योग्यता 

जो भी Student 12th के बाद इस कोर्स को करना चाहते है , तो उन्हें निम्न प्रकार की पात्रता रखते हो –

  • बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ में 12th पास किया हो ।
  • 12th में कम से कम 55 % अंक होने चाहिए ।
  • MBBS में एडमिशन लेने के लिए NEET (एंट्रेंस एग्जाम ) पास होना चाहिए ।
  • Candidate की उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।

MBBS कोर्स अवधि

इस कोर्स की की Duration 5. 5 year है , जिसमे 4.5 year का कोर्स और 1 year का Internship होती है  । कुछ कॉलेज में 6 Month का इंटर्नशिप कराया जाता है । जिसमे कैंडिडेट्स को फिजीशियन,या फिर health Care सेण्टर में कंसल्टेंट्स या फिर मेडिकल Assistant के रूप में प्रक्टिस कराया जाता है ।

PGDCA का फुल फॉर्म 

LLB का फुल फॉर्म 

एमबीबीएस कोर्स फीस 

एमबीबीएस कोर्स की फीस Government  और Private कॉलेज में बहुत बड़ा अंतर है , आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में होता है तो आपको बहुत से कम फीस लग सकती है ।

प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में 2-3 गुना अधिक फीस लगती है, कम-कम 60 हजार प्रतिवर्ष से लेकर 10 लाख प्रतिवर्ष तक लगता है । लेकिन सरकारी कॉलेज में फीस भी कम लगती है और सरकारी कॉलेज स्टूडेंट को Scholarship भी दी जाती है ।

अगर आपका रैंक 12th में और NEET में अच्छा हो तो आपको और भी कम फीस लग सकती है ।

SSC फुल फॉर्म इन हिंदी 

एमबीबीएस Entrance Exam 

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को 12th बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास करना होगा , 12 पास करने के बाद आपको NEET का Exam पास करना होगा । NEET एग्जाम पास करने के बाद आप भारत के किसी भी Top यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है ।

NEET का फुल फॉर्म NEET की तैय्यारी कैसे करें ? इस Article में आपको Neet एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी  जिसे पड़कर आप ये जान सकते है की नीट Exam कैसे क्वालीफाई कर सकते है ।

CPCT का फुल फॉर्म क्या है ?

MBBS के बाद करियर आप्शन  

बहुत से ऐसे लोग होंगे जो ये सोच रहे होंगे की MBBS के बाद डॉक्टर Doctor बनने के अलावा भी और कुछ करियर आप्शन है जन्हा पर आप अप्लाई कर सकते है । जो निम्न प्रकार के है –

  • Private / Government  हॉस्पिटल
  • क्लिनिक
  • पोल्य्क्लिनिस
  • Heath Center’s
  • लैबोरेट्रीज
  • नर्सिंग होम
  • मेडिकल कॉलेज
  • प्राइवेट प्रैक्टिस
  • फार्मास्यूटिकल कम्पनी
  • बायोटेक्नोलॉजी कम्पनी
  • रिसर्च इंस्टिट्यूट
  • बायो मेडिकल कम्पनी
  • मेडिकल फाउंडेशन

MBBS के बाद जॉब 

Course पूरा करने के बाद इस field में अलग-अलग  सरकारी /प्राइवेट हॉस्पिटल और कम्पनी में आपके पास अनेक प्रकार के जॉब Option होते है जो  निम्न प्रकार के है ।

  • मेडिकल Admitting ऑफिसर
  • एनेस्थेटिस्ट
  • Anesthesiologist
  • रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर
  • E.N.T. स्पेशलिस्ट
  • चीफ मेडिकल ऑफिसर
  • जनरल प्रैक्टिशनर
  • जनरल सर्जन
  • पैथोलोजिस्ट
  • ओर्थपेडीस्ट
  • न्यूरोलॉजीस्ट
  • इंटरोलोजिस्ट
  • साइकेट्रिस्ट
  • रेडियोलाजिस्ट
  • चिरोपोदिस्ट
  • फिजिशियन
  • फिजियोलॉजिस्ट
  • डर्मेटोलॉजिस्ट
  • इत्यादि

एमबीबीएस कोर्स के बाद एजुकेशन 

कुछ Candidates MBBS करने के बाद भी आगे की पढाई करने के इच्छुक होते है जो आगे की पढाई जारी रखने के लिए निम्न प्रकार के Course कर सकते है ।

  • Master Of Surgery (MS)
  • Master Of Medicine (MD)
  • PG Diploma (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा )

OPS का फुल फॉर्म क्या है ? 

MBBS Top मेडिकल कॉलेज इन इंडिया 

हर कोई कैंडिडेट्स के मन में होता है , अच्छे से अच्छे मेडिकल College में एडमिशन लेने के तमन्ना होती है वह इस लिस्ट में से कॉलेज का चयन कर सकते है जो निम्न प्रकार है –

  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS)  – नई दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  (PGIMER) – चंडीगढ़
  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज – वेल्लोरे
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस  – बंगलोरे
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) – वाराणसी
  • जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) – पांडिचेरी
  • संजयगाँधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस – लखनऊ
  • कस्र्तुरबा मेडिकल कॉलेज – मनिपाल
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) – लखनऊ
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज – चेन्नई
  • St. जॉन नेशनल अकादमी ऑफ़ हेल्थ साइंस – बेंगलोर
  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIM)- जोधपुर
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज  – दिल्ली
  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIM) – भोपाल
  • गाँधी मेडिकल कॉलेज – भोपाल

MBBS डॉक्टर सैलरी 

MBBS डॉक्टर बन जाने के बाद इसमें सुरुआत में 1 लाख प्रतिमाह से लेकर 5 लाख प्रतिमाह तक होती है , मेडिकल फील्ड में इससे भी अधिक सैलरी मिलती है । अगर आप स्वयं के क्लिनिक Open करते है तो आप इससे भी अधिक सैलरी बना सकते है ।

Medical field में यह कोर्स करने के बाद कोई न  कोई कम्पनी जॉब पर रख लेती है , और इसमें आप स्वयं का बिजनेस में बना सकते है ।

ISRO का फुल फॉर्म 

GNM का फुल फॉर्म 

आज आपने क्या सीखा 

आज इस पोस्ट MBBS Full Form in Hindi आज इस पोस्ट में हमने MBBS के बारे में जानकारी ली जैसे MBBS क्या है ? इसके लिए योग्यता ,फीस ,करियर Option, Job  profile , MBBS Entrance एग्जाम और इंडिया के Top मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी ली

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो और कोई सवाल हो तो आप मुझे comment के माध्यम से share कर सकते है ।

MBBS कोर्स FAQ 

प्रश्न 1. डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है ? 

उत्तर – डॉक्टर की सबसे बड़ी Degree MBBS की होती है , क्युकी यह मेडिकल Field की सबसे बड़ी और पापुलर और चर्चित डिग्री है ।

प्रश्न 2.एमबीबीएस की पढाई कितने साल की होती है ? 

उत्तर – एमबीबीएस की डिग्री 5.5 year का होता है जिसमे 4.5 साल का प्रशिक्षण और 1 year का इंटर्नशिप होता है ।

प्रश्न 3. MBBS करने से क्या होता है ? 

उत्तर – MBBS यह एक UG कोर्स है , यह मेडिकल Field का कौर्स है यह कोर्स करने के बाद Doctor बनते है ।

प्रश्न 4. सबसे अच्छा मेडिकल कोर्स कौन सा है ? 

उत्तर – Medical Field में सबसे अच्छा कोर्स MBBS ,BDS इत्यादि कोर्स कर सकते है ।

CBI का फुल फॉर्म 

Social Share

Leave a Comment