MPPSC Full Form In Hindi आज पुरे देश भर में लगभग हर Student कॉम्पीटिशन Exam की तैय्यारी कर रहा है , जिनमे से कुछ ही Student इस Exam को पास कर पाते है । जिसका सबसे बड़ा कारण मुझे लगता है वह है अच्छे मार्गदर्शन की कमी के कारण एग्जाम पास करना मुशकिल हो जाता है ।
आज “MPPSC का फुल फॉर्म “इस आर्टिकल में आपको MPPSC के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है जैसे MPPSC क्या होता है , कैसे करें , इसके MPPSC के लिए योग्यता , Age लिमिट क्या होती है ?
MPPSC का Exam पैटर्न क्या होता है , MPPSC का सिलेबस क्या है ? MPPSC में कितने प्रकार के पद होते है ? , MPPSC में कितने सैलरी मिलती है । MPPSC में आरक्षण कितना है ? MPPSC के Exam में कितने चरण होते है । और साथ आपको जानकारी दी जाएगी MPPSC की तैय्यारी कैसे करे ?
अगर आपके मन भी ऐसे बहुत सारे सवाल MPPSC पोस्ट को लेकर हो तो आज इस पोस्ट पड़ने के बाद आपके सारे Confusion दूर हो जायेंगे । पूरी जानकारी के लिए आप मेरे साथ इस पोस्ट में अंत तक जरुर बनें रहे ।
MPPSC Full Form
MPPSC Full Form “Madhya Pradesh Public Service Commission ” हिंदी में इसे “मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ” के नाम से जाना जाता है । यह परीक्षा स्टेट की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है ।
MP – Madhya Pradesh
P – Public
S – Service
C – Commission
Google का फुल फॉर्म क्या है ? कैसे बनी विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी
MPPSC Full Form In Hindi
जैसे की आपको ऊपर जानकारी दी गयी “MPPSC Full Form In Hindi” हिंदी में इसे “मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ” कहते है , यह मध्य प्रदेश सरकार के लोक सेवा के अधिकारीयों के चयन करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन MPPSC के अंतर्गत किया जाता है ।
MPPSC क्या है ?
MPPSC यह एक संस्था है जिसका गठन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अन्दर “लोक सेवा आयोग” के अंतर्गत अधिकारीयों की भर्ती कराने के लिए इस संस्था का गठन किया गया है । इसके अंतर्गत आने वाली भर्तिया जैसे – राज्य सिविल सेवा , State Police Service , श्रम अधिकारी , रोजगार अधिकारी , राज्य कर अधिकारी , परिवहन उपनिरीक्षक , आबकारी उपनिरीक्षक, उप रजिस्ट्रार , और भी अनेक प्रकार की जो रिक्त पदों के लिए MPPSC एग्जाम आयोजित करती है ।

MPPSC यह परीक्षा राज्य की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है , इस परीक्षा को पास करने के बाद अपनी society के अन्दर बहुत ही सम्मान दिया जाता है । यह परीक्षा अन्य Exam की तुलना में काफी कठिन होता है , जिसमे धेर्य ,साहस , आत्मविश्वास और निरन्तरता बनाये रखना बहुत ही जरुरी होता है ।
बहुत ही कम लोग होते है जो इस Exam को पहले ही बार में पास कर लेते है , लेकिन प्रयास करना बंद नही करना चाहिए अगर आप भी इस परीक्षा को 1 Attempt में पास करना चाहते है , तो आपको अपने अन्दर आत्मविश्वास , धर्य , साहस लग्न बनाये रखना होगा ।
तो चलिए आपको जानकारी देते है इसके लिए क्या – क्या Qualification की आवश्यकता होती है –
MPPSC के लिए योग्यता
मध्य प्रदेश लोक सेवा की परीक्षा के लिए जो Qualification है 4 भागों में बाँटा गया है जिसे आप सरलता से समझ सके जो निम्न प्रकार से है –
एजुकेशन क्वालिफिकेशन –
यह परीक्षा पास करने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त University से Bachelor की Degree पास करना जरुरी है जैसे – BA ,BSC , B.Com , B.CA तीन वर्षीय स्नातक कोर्स पास होना जरुरी है । इसके लिए स्नातक में किसी भी प्रकार से % का होना जरुरी नही है ।
अगर आप एक ऐसे Student है जो स्नातक में अंतिम वर्ष Last Year Running के Student है , तो आप भी इस परीक्षा के Form Apply कर सकते है , लेकिन अगर आप MPPSC की प्री Exam पास करके Main Exam के लिए अप्लाई करते समय आपकी स्नातक की डिग्री आपके पास होनी चाहिए ।
आयु सीमा –
इस Exam के लिए आपकी Age 21 से 40 साल के बिच होनी चाहिए तब ही आप इस परीक्षा में बैठने के लिए Eligible होते है , इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए MPPSC के अधिकारिक Notification के आधार पर हर वर्ग के Candidates को Age लिमिट में छुट का प्रावधान होता है ।
शारीरक योग्यता –
अगर आप यह परीक्षा देकर वर्दी वाली पोस्ट लेना पसंद करते है , जैसे Police इसके लिए आपको शारीरक योग्यता भी पूरी करनी होती है जो निम्न प्रकार से है –
- पुरुष की ऊँचाई – कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- महिला की ऊँचाई – 155 सेंटी मीटर होनी चाहिए
आरक्षण –
आरक्षण की बात करूँ तो यह अभी स्पस्ट कहा नही जा सकता है , इसके लिए आपको MPPSC के तरफ से जारी होने वाले ऑफिसियल Notification से ही इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है । ऑफिसियल Website मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग पर विजिट कर प्राप्त कर सकते है ।
MPPSC एग्जाम पैटर्न
MPPSC की परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है , निम्न प्रकार है
MPPSC Prelims Exam –
preliminary एग्जाम यह इस एग्जाम का पहला चरण होता है , इसमें आपको ऑब्जेक्टिव Type के क्वेश्चन पूछे जाते है ,जिसमे जनरल Study, और जनरल aptitude वाले 2 एग्जाम होते है । यह दोनों Exam 2 -2 घंटे होते है मतलब 1 पेपर के 2 घंटे का समय निर्धारित है ।
Main Exam –
यह इस परीक्षा का दूसरा चरण है इस चरण में 6 पेपर लिए जाते है जो निम्न प्रकार है –
- सामान्य अध्यन I – यह पेपर 300 अंक का होता है जिसकी समय सीमा 3 घंटे है
- सामान्य अध्ययन II – यह भी 300 अंक का होता है , 3 घंटे
- सामान्य अध्ययन III – 300 अंक समय 3 घंटे
- सामान्य अध्ययन IV – 200 अंक समय 3 घंटे
- हिंदी – 200 अंक समय 3 घंटे
- हिंदी निबंध – 100 अंक का 2 घंटे
इस प्रकार MPPSC के मुख्य परीक्षा में total 6 पेपर होते है , और यह एग्जाम पूरी तरह लिखित में ही होता है , पहले की 3 पेपर होते है जो 300 marks के होते है और इन तीनो पेपर के लिए आपको 3-3 घंटे का समय दिया जाता है ।
इसके बाद सामान्य अध्ययन का एक पेपर 200 अंक का होता है जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है , इसके बाद हिंदी के लिए 3 घंटे और हिंदी में निबंध लिखने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है ।
Interview –
MPPSC की परीक्षा का यह अंतिम चरण होता है , यह परीक्षा में कैंडिडेट से मौखिक प्रश्न पूछे जाते है , यह Exam पुरे 175 अंक का होता है । Interview में प्राप्त अंको के आधार पर आपका Selection किया जाता है ।
MPPSC का एग्जाम Clear करने के लिए आपको यह तीनो परीक्षाओं को अच्छे Rank से पास करना होता है । इस परीक्षा में मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक ही जोड़े जाते है इसके आधार पर ही आपका Rank निकाला जाता है । उसके बाद ही आपका सिलेक्शन होता है ।
MPPSC में कौन कौन से पद होते है ?
मध्य प्रदेश सिविल सर्विस में निम्न प्रकार के पद होते है जो इस प्रकार है –
- Deputy Collector
- DSP – Deputy Superintend of Police
- State Accounts Service
- State TEX Officer
- DEO – District Excise Officer
- ARCS – Assistant Registrar Cooperative Societies
- DOTW – District Organizer Trible Welfare
- Employment Officer
- labor officer
- District Registrar
- Area organizer
- BDO – Block Development Officer
- ADF – Assistant Director Food / Food officer
- Assistant Superintendent land Records
- Project Officer Social and Rural intensive Literacy
- Subordinate Civil Services Naib Tehsildar
- Sales Tax Inspector
- Excise Sub Inspector
- Transport Sub Inspector
- Cooperatives Inspector
- District Women and Child Development officer
- Main Training Anganwadi
- Assistant Project Officer Special nutrition Program
- Area Organizer
- District Commandant home Guard
- Additional Assistant Development Commissioner
- local fund Audit Director
MPPSC की तैय्यारी कैसे करें ?
हमारे में देश में कम्पीटीशन इतना बड गया है , आज के समय में कम्पीटीशन Exam की तैय्यारी करने के लिए 24 घंटे भी कम पड़ते है , अगर एक स्टूडेंट को सही समय में सही मार्ग दर्शन मिले तो वह भी आसानी से यह Exam पास कर सकते है ।

आपने अधिकतर सुना ही होगा की 4 से 5 साल से तैय्यारी कर रहे Student भी Exam पास नही कर पाते है , अगर आप भी अच्छी लग्न से मेहनत कर के MPPSC की तैय्यारी करना चाहते है , आपको में अपनी तरफ से मेरा Experience आपके साथ में साझा करने वाला हूँ ।
अगर आपको यह Tips अच्छे से थोडा भी फायदा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे और अपने जीवन में यह विचार उतारे और दूसरों को भी यह Tips के बारे में जानकारी दें ।
10वी कक्षा से
10वी कक्षा यह एक ऐसी Class है जन्हा से हर कोई Student अपनी Career में कुछ पाने के लिए एक Target Fix करता है , और उस टारगेट को पाने के लिए 10th क्लास से मेहनत करता है , जब उसे अपनी मंजिल जल्दी मिलती है ।
10 Class से हर Student को अपने टारगेट के लिए मेहनत करना स्टार्ट कर देना चाहिए ताकि उसे बाद में कठिनाई न हो 10th Class ही एक ऐसे कक्षा है जो 1 से लेकर 10वी तक हर क्षेत्र की थोड़ी थोड़ी जानकारी हो जाती है । जिससे वह अपना पसंदिता सब्जेक्ट का चयन करने लायक हो जाता है ।
Time टेबल बनाये :-
Time टेबल यह एक ऐसा माध्यम है जो आपके किसी भी कितना ही बड़ा काम क्यू न हो उसे यह आसान कर देता है । आप हर Subject के लिए एक Proper Time टेबल बनाये जिसमे हर subject के लिए एक समय निर्धारित करके रखे और उसका सही तरह से उपयोग जरुर करें
परीक्षा के पैटर्न को समझे –
हर Student को यह जरुर याद रखना चाहिये की किसी भी एग्जाम को देने से पहले एक बार उस एग्जाम के पैटर्न को जरुर देखे ताकि उन्हें ये अंदाजा लग जाये की एग्जाम के क्या- क्या पूछा जाने वाला है ।
जैसे की आज का युग Internet का युग है आज के समय में ऐसी कोई चीज नही है जो आपको Internet पर न मिले अगर आपको किसी चीज या Topic के बारे में जानकारी चाहिये तो Google करिए आपको उसका जवाब जरुर मिलेगा ।
कर्रेंट अफेयर्स :-
ज्यादातर एग्जाम में जो जनरल knowledge आती है , करेंट अफेयर्स से पूछी जाती है , तो आपको इसके लिए National और इंटरनेशनल सभी प्रकार की ताजा खबरों से अपडेट रहे देश- विदेश में घटने वाली सभी प्रकार की जानकारी होना भी अत्यधिक जरुरी है ।
इससे ही आपकी जनरल knowledge Strong होगी , मार्किट में बहुत से प्रकार के समसामयिक घटना चक्र , रोजगार समाचार , करेंट अफेर्येस की Books भी आसानी से मिल जाती है । आज कल तो internet में भी बहुत सारे Application / Website / और YouTube से भी इसके बारे में अपडेट हो सकते है ।
ओल्ड Exam Paper :-
Old Exam Paper यह एक ऐसा उपाय है जिससे आपको एग्जाम का आधे से ज्यादा Knowledge हो जाता है की Exam कैसे आता है किसी किसी Subject से Question पूछे जाते है । और पुराने 5 साल तक के Old Paper का जरुर से अध्ययन करें ।
Mock Test :-
आप इन्टरनेट के माध्यम से Online Mock Test दे सकते है , जिससे आपको Exam के पैटर्न का समझ सकते है । और आप Exam देने का time भी मैनेज करना सिख सकते है । और आपकी साथ में प्रक्टिस भी हो जाएगी ।
इन्टरनेट YouTube:-
इन्टरनेट पर बहुत सारी Information आपको मिल जाती है , और साथ ही आप you-tube के माध्यम से भी बहुत सारें Topics के बारे में विडियो देख कर समझ सकते है । या फिर you-tube के माध्यम से विडियो Courses खरीद सकते है जो आपको समझने में और आसानी होगी ।
रिवीजन करें :-
Revision यह भी जरुरी होता है जब हम किसी Topic को पड़ते है और वो हमें थोडा difficult लगता है तो बार बार revision करके हम उस टॉपिक को अच्छे से याद रख सकते है । जब भी पढाई करने का time टेबल बनाते है तो उस time टेबल में Revision का time टेबल भी जरुर बनाये ।
जब हम किसी subject को 1 घंटे का समय देते है , और हम उसी subject के लिए आधे घंटे का time Revision के लिए भी जरुर निकाल लें ।
सैलरी
MPPSC से जो पोस्ट मिलती है उनमे शुरुआत में 15600 से लेकर 39100 रूपये तक मिलती है , हर पोस्ट के सरकार के नियम के अनुसार अलग से भत्ता भी दिया जाता है । जिसे रहने के लिए घर , बिजली का बिल , मेडिकल की सुविधा और अन्य प्रकार के भत्ते सरकार के द्वारा दिये जाते है ।
अगर आप अपने पोस्ट पर अच्छा वर्क जिम्मेदारी से काम करते है , तो आपको प्रोमोशन भी मिलेगा और साथ में आपकी सैलरी में वृद्धि भी होती है ।
एमपीपीएससी FAQ
प्रश्न 1. एमपीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर – एमपीपीएससी का फुल फॉर्म “मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ” अंग्रजी में इसका मतलब “Madhya Pradesh Public Service Commission “ होता है ।
प्रश्न 2. एमपीपीएससी में कितने पेपर होते है ?
उत्तर – एमपीपीएससी के Exam में टोटल 3 स्टेज होते है , पहला Preliminary एग्जाम जिसमे 2 पेपर होते है । इसके बाद Main Exam (मुख्य परीक्षा ) 6 Exam होते है , main Exam पास करने के बाद इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलता है । इंटरव्यू प्री Exam से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।
इंटरव्यू के अंक Main Exam के अंकों के साथ जोड़ा जाता है , इंटरव्यू 175 अंको का होता है ।
प्रश्न 3. MPPSC में इंग्लिश जरुरी है क्या ?
उत्तर – MPPSC का Exam देने की लिए इंग्लिश जरुरी नही है । आप हिंदी में भी दे सकते है ।
प्रश्न 4. एमपीपीएससी का इंटरव्यू कैसे होता है ?
उत्तर – एमपीपीएससी का एग्जाम मौखिक होता है , इस एग्जाम के लिए कोई बुक नही होती है , इसमें आपको कंही से भी कुछ भी पूछ सकते है । इंटरव्यू 175 अंको का होता है ।
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद है आज आपके इस पोस्ट “MPPSC Full Form In Hindi “ इस पोस्ट से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी हो गयी होगी । आज इस Post में सीखा MPPSC का फुल फॉर्म क्या होता है , MPPSC क्या होता है ? , MPPSC के लिए योग्यता क्या चाहिए , MPPSC में कितने पद होते है ।
और साथ में जाना की आप MPPSC की तैय्यारी कैसे करें , अगर आपको यह पोस्ट में मिली जानकारी अच्छी लगी होगी । इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें । अगर आप भी हमारे साथ जुड़े रहने चाहते है तो आप हमें Facebook , ट्विटर , टेलीग्राम में जरुर follow करें ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।