Neet Full Form In hindi – नीट की तैय्यारी कैसे करें

 Neet full form in hindi  दोस्तों आपने  Neet एग्जाम का नाम तो सुना ही होगा और नही भी सुना  होगा तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको neet एग्जाम के बारें  पूरी जानकारी हो जाएगी । अगर आप एक अभी  School के student है , तो आप बिलकुल सही समय पर इस post पर  विजिट  क्या है । 

आज के समय  में हर कोई  चाहता है की उसे अच्छी Job और अच्छी Salary भी मिले लेकिन अगर उसे सही समय  पर  सही Information न मिले तो वह अपनी मंजिल तक नही पहुँच पाता या फिर बहुत देर हो जाती है ।

 यदि आप भी एक MBBS, BDS, MS,MD, और MDS Doctor बनना चाहते है ,  तो आप इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे । आज के इस पोस्ट में में आपको यही इनफार्मेशन देंने वाला हूँ की आपको एक सफल  doctor बनने के लिए क्या -क्या Steps follow करना होगा  

Neet Full Form in hindi – 

Neet Full Form In hindi इन  हिंदी – “National Eligibility – Cum Entrance Exam” जिसका हिंदी में मतलब होता है “राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ” यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है  । जिसको पास करने के बाद ही आप देश के  किसी सरकारी या मेडिकली प्राइवेट College में प्रवेश लेने के लिए पात्र होते है ।

Neet Full Form In hindi
 

यदि आपको Medical के फील्ड में अनेक प्रकार के Courses में  Admission लेना है तो आपको यह Exam देना जरुरी होता है 

Neet क्या है ?

जैसे की मेने आपको ऊपर बताया की नीट का फुल फॉर्म “राष्ट्रीय  पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ” होती  है , यह परीक्षा सन 2013 के  पहले अलग -अलग College  या फिर Institute और राज्य सरकार अलग अलग एग्जाम Counduct करवाती थी जो बहुत Difficult होता था  

इसलिए भारत सरकार ने देश के सभी मेडिकल College में एडमिशन के लिए एक ही एग्जामिनेशन का आयोजन किया गया जिसका नाम “Neet Exam ” रखा गया । जो  Student इस एग्जाम को पास कर लेता है वह देश के किसी भी  सरकारी या Private कॉलेज में MBBS  , BDS,MDS ,MD, MS इन Course में अपना Admission ले सकता है 

Neet का एग्जाम हर साल मई में NTA द्वारा आयोजित किया  जाता है NTA (National Testing Agency ) NTA यह एक राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी है तो भारत के अनेक course से सम्बंधित एग्जाम Conduct करवाती है 

Neet Exam के लिए योग्यता 

अगर आप इस एग्जाम को  क्वालीफाई करना चाह्ते है तो आपको इसके लिए कुछ Qualification को पूरा करना होगा । अगर आप पूरी तरह से eligible होते है तो आप इस एग्जाम को दे सकते है 

इसके  लिए आपके पास निन्म योग्यता होनी चाहिए – 

  • 11th  और 12th में Biology, physics, chemistry subject होने चाहिए 
  • 12 th पास होना चाहिए 
  • 12 th में कम से कम 50 % अंक  होने चाहिए    
  • आपकी आयु 17 से 25 वर्ष के बिच होनी चाहिए 
  • ST/SC/OBC अधिक्तम 30 वर्ष होनी चाहिए 

Neet एग्जाम के प्रकार – 

Neet Exam 2 प्रकार का होता है जिसमे Student direct 12th के बाद apply कर सकता है और एक दूसरा exam जिसे graduation पूरा करने के बाद इस Exam के  लिए  apply कर सकता है । यह Exam निम्न प्रकार से है – 

Neet UG – Neet UG full Form in hindi –

Neet Ug full form in hindi –  “National Eligibility – Cum Entrance Exam Under graduate ”  नीट UG एक स्नातक स्तर की Degree  होती है । स्नातक स्तर की Degree जैसे MBBS , BDS यह under Graduate डिग्री होती है 

नीट यूजी का Exam NTA मई में  कंडक्ट कराता है , और यह एग्जाम Offline होता है 

Neet PG – Neet pg full form  in hindi  – 

neet Pg full form in hindi – “National Eligibility – Cum Entrance Exam Post Graduate” नीट PG यह एक स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री होती है । अगर  आपको  MS, MD इत्यादि Type के course करना होता है, जब आपको Neet Pg एग्जाम देना होता है 

Neet PG का एग्जाम NBE द्वारा Conduct किया जाता है, यह Exam Computer Besed ऑनलाइन Exam होता है । यह Exam december- जनवरी में आयोजित की जाती है 

Neet की फीस कितनी होती है ?

सभी Exam की तरह भी neet एग्जाम की फीस अलग -अलग category के candidate के लिए  अगल-अलग होती है जैसे –

  • General category :-  1500
  • OBC category :- 1400
  • ST/SC/PH :- 800 

Neet एग्जाम पैटर्न :-  

नीट का एग्जाम Offline मोड में होता है जिसमे candidate को OMR Sheet दिया जाता है जिसमे Black या  Blue पेन  से सही Option पर  गोले को काला करना होता है । यह exam 10 भाषाओ में दिया जाता है आपको जिस भाषा में Exam देना है दे सकते है 

neet exam pattern



हिंदी , English, मराठी , तमिल , गुजराती ,असम , बंगाली तेलुगु , उड़िया , कन्नड़ और उर्दू  इत्यादि एग्जाम की समय सीमा 3 घंटे का होता है 

Neet Exam की तैय्यारी कैसे करें  2021 :-

 वर्तमान में lock-down के कारण पड़ाई में बहुत ज्यादा Impact पड़ा है जिसके कारण ज्यादर लोग के लिए मुश्किल हो जाता है इसलिए हर कोई सोच रहा है की वह कम time में कम खर्च में पढाई पूरी कर सके । 

इसी का उपाय में आज आप लोगो के साथ कुछ Tips share करने वाला हूँ की आप घर से ही इस Exam की अच्छी तैय्यारी कर सकते है 

10वी कक्षा के बाद बायो subject :-

अगर कोई student आगे बढकर अपने कैरिअर में Doctor की पढाई करने doctor बनने के सोच रहा है तो use 10वी कक्षा के बाद बायोलॉजी subject का चुनाव करना जरुरी होता है । जिससे वह आगे की पढाई करने के लिए Entrance एग्जाम के लिए eligible हो सकते 

11वी और 12वी में हर subject के हर चैप्टर को अच्छे से समझे ताकि उन्हें आगे की पढाई करने में सुविधा हो जैसे अगर वह MBBS करना चाहता हो तो use जब Entrance एग्जाम देना होगा तो use Neet की तैय्यारी करने में सुविधा हो 

Time टेबल बनाये :-

time टेबल यह एक ऐसा माध्यम है जो आपके किसी भी कितना ही बड़ा काम क्यू न हो उसे यह आसान कर देता है । आप इस time टेबल बनाये जिसमे हर subject के लिए एक समय निर्धारित करके रखे और उसका सही तरह से उपयोग जरुर करें  

परीक्षा के पैटर्न को समझे –

हर Student को यह जरुर याद रखना चाहिये की किसी भी एग्जाम को देने से पहले एक बार उस एग्जाम के पैटर्न को जरुर देखे ताकि उन्हें ये अंदाजा लग जाये की एग्जाम के क्या- क्या पूछा जाने वाला है 

NCRT बुक्स :-

मार्किट में बहुत सारे Books Available है जिसमे से neet Exam के लिए सबसे बेस्ट Book NCRT मानी जाती है , आप इन बुक्स का भी जरुर से अध्यन करें  जटिल  Topic को अच्छे से समझ कर  पड़ें ताकि आपको लम्बे समय तक याद रहे 

ओल्ड Exam Paper :-

old Exam paper यह एक ऐसा उपाय है जिससे आपको एग्जाम का आधे से ज्यादा knowledge हो जाता है की Exam कैसे आता है किसी किसी subject से question पूछे जाते है । और पुराने 5 साल तक के old paper का जरुर से अध्ययन करें 

Mock Test :-

आप इन्टरनेट के माध्यम से online Mock Test दे सकते है , जिससे आपको Exam के पैटर्न का समझ सकते है  और आप  Exam देने का time भी मैनेज करना सिख सकते है ।  और आपकी साथ में प्रक्टिस भी हो जाएगी 

इन्टरनेट YouTube:- 

इन्टरनेट पर बहुत सारी Information आपको मिल जाती है , और साथ ही आप you-tube के माध्यम से भी बहुत सारें Topics के बारे में विडियो देख कर समझ सकते है । या फिर you-tube के माध्यम से विडियो  Courses खरीद सकते है जो आपको समझने में और आसानी होगी 

Revision :-

Revision यह भी जरुरी होता है जब हम किसी Topic को पड़ते है और वो हमें थोडा difficult लगता है तो बार बार revision करके हम उस टॉपिक को अच्छे से याद रख सकते है । जब भी पढाई करने का time टेबल बनाते है तो उस time टेबल में Revision का time टेबल भी जरुर बनाये 

जब  हम किसी subject को 1 घंटे का समय  देते है , और हम उसी subject के लिए आधे घंटे का time Revision के लिए भी जरुर निकाल  लें  

Neet Counselling प्रोसेस क्या है ?

जब आप नीट Exam पास कर लेते है तो आपको उसके बाद काउंसलिंग के लिए Online Registration करना होता है , जिसमे आपको College और Course का चयन करेंगे उसके बाद आपको एडमिशन मिलता है 

इसकी Counselling  आपके रैंक के अनुसार किया जायेगा NTA  टोटल 3 round में काउंसिल करता है आपको  परीक्षा में मिले  अंक के आधार पर 3 बार list आएगी जब तक सरकारी सीट नही भरती यह प्रक्रिया चालू रहती है 

neet counselling process



सरकारी medical College में 15 % AIQ सीटो के साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालय , AFMS, ESIC, संस्थानों के लिए MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ) के द्वारा की जाती है । शेष 85 % सीट राज्य Counselling निकायों द्वारा  दी जाती है 

Neet Exam पास करने के बाद किस कॉलेज में एडमिशन करें :- 

नीट यह एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जो देश भर में मान्य है , नीट का Exam पास करने के बाद student देश के किसी भी सरकारी या फिर Private College में Admission ले सकते है ।

लेकिन अगर candidate AIMS  जैसे इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना हो तो फिर यह कॉलेज अलग Exam करवाती है 

FAQ:- 

1. नीट में कौन -कौन से सब्जेक्ट होते है ?

उत्तर – Neet में Physic, Chemistry , Biology, Botany  यह चार subject होते है 

2. नीट कितने साल का होता है ?

उत्तर –  Neet यह कोई Course नही है इसकी कोई अवधि नही है यह Exam सिर्फ आपको Medical college में प्रवेश देने से पहले आपकी योग्यता को परखने के लिए यह Exam करवाया जाता है 

3. नीट का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर –  National Eligibility-Cum Entrance Exam “राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश  परीक्षा ” है 

4. नीट में कितने चान्स मिलते है ?

उत्तर  – neet में एग्जाम देने के लिए सभी category candidates को 3 चान्स दिए जाते है 

5.  नीट में कितने परसेन्ट चाहिए ?

उत्तर – neet एग्जाम में कम से कम 500 का स्कोर होना चाहिए अगर आप इससे ज्यादा स्कोर लाते है तो यह आपके लिए ही अच्छा है 

6. नीट एग्जाम के लिए सबसे अच्छी रैंक क्या है ?

उत्तर – 500 का स्कोर अगर इससे ज्यादा स्कोर आपके लिए best होगा 

7. नीट का संचालन कौन करता है ?

उत्तर – NTA (national Testing Agency) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा neet Exam का संचालन किया जाता है  

8. क्या घर में तैय्यारी कर के नीट परीक्षा पास कर सकता हूँ ?

उत्तर-  जी हा घर से नीट की तैय्यारी करने के लिए ऊपर कुछ tips share किया है, जरुर पड़े  

9. नीट का paper कितने अंकों का होता है ?

उत्तर-  यह एग्जाम 720 अंकों का होता है 

10. नीट का paper कितनी बार दे सकते है ?

उत्तर –  neet में आपको टोटल 3 Attempt मिलते है 

निष्कर्ष :- 

तो दोस्तों आपको तो यह समझ में आ ही गया होगा की आज की Post Neet full form in hindi में आपको नीट के बारे में जानकारी दी नीट का फुल फॉर्म क्या होता है ? , नीट क्या है ? , neet के लिए क्या योग्यता चाहिए ? , और साथ में ये इसकी भी Information हो गयी की घर बैठे neet Exam के तैय्यारी कैसे करें ?

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आपने friends के साथ social media में share करें और आपको कोई सवाल हो या फिर कोई सुझाव हो जो हमारे साथ साझा करना चाहते है तो आप comment के माध्यम से हमारे साथ share कर सकते है 

और हमारे Social media Facebook , twitter , Instagram , LinkedIn में जरुर follow करें 

Social Share

Leave a Comment