OPS Full Form In Hindi एक बार आपके लिए एक नया Fresh आर्टिकल लेकर आया हूँ आज का हमारा Topic हैअक्सर आपने यह Word किसी का किसी को बोलते हुए सुना ही होगा ।
OPS वर्ड का उपयोग बहुत से व्यापक है यह वर्ड हर फिल्ड में एक अपना अलग योगदान देता है , हर किसी Field में इसका मतलब बिलकुल ही अलग होता है । लगभग हर क्षेत्र में इसका उपयोग होता है चाहे वो वह Education , Sport , मेडिकल हो या फिर टेक्निकल , या फिर E-Commerce हर क्षेत्र में OPS का इस्तेमाल किया जाता है ।
OPS का सम्बन्ध मुख्य रूप से एक अमेरिकी एजेंसी और computer से संबधित वर्ड है जिसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी जैसे “OPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?” OPS होता है ? OPS की स्थापना कब हुई । और जैसे की मेने आपको जानकारी दी थी यह वर्ड अलग अलग कार्य क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाता है ।
जिसके बारें में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी , अगर आप भी इस OPS के बारे में जानकारी चाहते है तो आप मेरे साथ इस पोस्ट के अंत तक जरुर बने रहे ताकि आप भी ओ पी एस के बारे में अच्छे से Information प्राप्त कर सके ।
OPS Full Form In Hindi
OPS Full Form In Hindi “Office of Public Safety ” हिंदी में इसका मतलब होता है “सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय” यह USA संयुक्त राज्य अमेरिका की एक सुरक्षा Agency थी ।
OPS Full Form In Hindi “Operation Processing System “ हिंदी में इसका मतलब होता है “ऑपरेशन प्रोसेसिंग सिस्टम”
Drishyam Movie Download Mp4moviesz
ओ पी एस का फुल फॉर्म
“Office of Public Safety ” हिंदी में इसका मतलब होता है “सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय”
O – Office (कार्यालय )
P – Public (जनता )
S – Safety (सुरक्षा )
ओ पी एस का फुल फॉर्म Operation Processing System हिंदी में इसका मतलब होता है ऑपरेशन प्रोसेसिंग सिस्टम
O – Operation (ऑपरेशन)
P – Processing ( प्रोसेसिंग)
S – System ( सिस्टम )
OPS क्या है ?
ओ पी एस यह एक अमेरिकी सरकार द्वारा बनाये गयी एक सार्वजानिक एजेंसी थी , जिसका मुख्य काम था विश्व के कई देशो में Police Training और सहायता करती थी । जैसे हमारे देश में भी पुलिस की सेना की ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग प्रकार के Agency का निर्माण किया गया है ।

OPS भी कंप्यूटर से सम्बंधित एक वर्ड है , OPS एक ऐसी प्रणाली है जिसका उपयोग प्रतिदिन के लेन- देन को संसाधित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है । और कई प्रकार की Company या फिर आर्गेनाइजेशन के प्रतिदिन की स्थिति को Track करने के लिए इसका उपयोग किया जाता था ।
PGDCA का फुल फॉर्म PGDCA कैसे करें
OPS की स्थापना कब हुई ?
“ऑफिस पब्लिक सेफटी” की सथापना सन 1957 में America के 34 वें राष्ट्रपति “ड्वाइट डेविड आइज़नहावर” के द्वारा OPS Agency की स्थापना की गयी थी। इस Agency में अधिकरत अमेरिका के police बालों को प्रशिक्षित किया जाता था ।
ओपीएस अन्य फुल फॉर्म
जैसे की मेने आपको ऊपर भी जानकारी दी की OPS का सम्बन्ध बहुत ही विशाल है , इसका हर फिल्ड में किसी न किसी मतलब के लिए किया ही जाता है , हर क्षेत्र में यह अपनी अलग अर्थ बतलाता है OPS का मतलब हम निम्न प्रकार से समझ सकते है ।

Open Profiling Standard : OPS
ओपन प्रोफिलिंग स्टैण्डर्ड के लिए यह बहुत छोटा है , यह P3P (Platform for Privacy Preferences) के सामान है , लेकिन है W3C के द्वारा काम नही करता है , इसके बजाय इसे OPS यूजर्स के ब्राउज़र से Data को सुरक्षित आदान प्रदान करने की अनुमति देता है । लेकिन इसके लिए यह Important नही है की कोई website अपनी गोपनीय नीति जारी रखे ।
Optical Parking System : OPS
जन्हा पर ज्यादर गाड़ियों का काम होता है वंहा इस प्रणाली का उपयोग गाड़ियाँ को park करने के लिए किया जाता है , वह प्रणाली सबसे ज्यादा विकसित देशो में देखी जाती है जन्हा पर पूरी गाड़ियों की गेरेज 4 से 5 या इससे भी अधिक मंजिलों वाले बड़े बड़े गेरेज होते है ।
Ottawa Police Service: OPS
OPS का सम्बन्ध “ओटावा पुलिस सर्विस ” यह कनाडा पुलिस सर्विस है ,Ottawa Police Service का गठन 1995 इसवी में किया गया था । यह 943,353 के साथ अन्य Police बालों के field में कार्य करता है ।
Special Ops
स्पेशल ऑप्स एक Indian जासूसी थिरिलर Web Series है जो 17 मार्च 2020 को OTT प्लेटफार्म में प्रीमियर किया गया था। डिज्नी + Hot Star के लेबल हॉट Star के लिए बनायीं गयी थी । इसमें मुख्य भूमिका के के मेनन ने निभाई थी यह वेब सीरीज English , मराठी , तमिल , तेलगु ,बंगाली कन्नड़ , मलयालम और हिंदी वर्शन में उपलब्ध कराया गया था ।
OLD Pension Scheme : OPS
ओल्ड पेंशन स्कीम यह सरकार की एक पेंशन scheme है यह scheme सन 2005 में बंद कर दी गयी थी , जिसके बाद नई पेंशन scheme लागु किया गया था जिसका नाम NPS (न्यू पेंशन स्कीम ) रखा गया ।
OPS के अलग- अलग बहुत से फुल फॉर्म है जिसके बारे में आप शोर्ट में निम्न प्रकार से टेबल से समझ सकते है –
परिवर्णी शब्द | फुल फॉर्म | क्षेत्र |
---|---|---|
OPS | Open Patent Service | ट्रेडमार्क |
OPS | Operations Provisioning | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी |
OPS | Overall Performance study | बिजनेस |
OPS | Operation Project Stock | मिलिट्री |
OPS | Output Switch Computing | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी |
OPS | Open Participation Software | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी |
OPS | Online premium Services | स्पोर्ट्स |
OPS | Online Purchasing System | Automotive |
OPS | Open Portal System | कंप्यूटिंग |
OPS | Open Proxy Server | कंप्यूटिंग |
OPS | Old Pension Scheme | सरकारी योजना |
OPS | Office Of Public Safety | USA एजेंसी |
OPS | Online Print Solutions | कंप्यूटिंग |
OPS | other Peoples Stuff | बिजनेस प्रोडक्ट |
OPS | optimum Performance Sports | स्पोर्ट्स |
OPS | ऑक्यूपेशनल प्रेयर स्पेशिलिटी | ट्रांसपोर्टेशन |
OPS | Optical Picture Stabilisation | आई टी |
OPS | Oceanic Preservation Society | सोसाइटी |
OPS | आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस सीरीज | बिजनेस |
OPS | Overdose Prevention Society | हेल्थकेयर |
OPS | Operating System Computing | कंप्यूटिंग |
OPS | ऑनलाइन प्रिंटिंग सर्विस | कंप्यूटिंग |
OPS | Own Pay Scale | सरकारी |
OPS | Open Public Service | कंप्यूटिंग |
OPS | Online Profile System | आई टी |
OPS | Oraganisasi perusahaan Sejanus | इन्डोनेशियाई |
OPS | Online Provider Services | क्लासिफाइड |
OPS | Oil Pressure Switch | ऑटो मोटिव |
OPS | Ontario Public Service | कैनेडियन |
OPS | Omaha Public School | स्कूल |
OPS | Optical Physical Section | साइंस फिजिक्स |
OPS | Operation Per Second | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी |
OPS | Office profile Setting | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी |
OPS | office of Programmer Services | USA |
OPS | One Piece Stick | प्रोडक्ट |
OPS | Ohio Photography School | विश्वविद्यालय |
OPS | Overall Project Schedule | कंस्ट्रक्शन |
OPS | Operating System of marketing | मार्केटिंग |
OPS | Operational Programing Software | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी |
OPS | Order Piking System | लोजिस्टिक्स |
OPS | omaha Public School | एजुकेशन |
आज आपने क्या सीखा
इस Article में आपको बताया गया की OPS full Form In Hindi उम्मीद है आप इस Post के माध्यम से जो जानकारी दी गयी आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । OPS के बारे में आपको जो भी Confusion दूर हो गए होंगे
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझसे comment के माध्यम से जरुर पूछ सकते है और यह पोस्ट को आप अपने Friend के साथ जरुर share करें । अगर आप भी हमारे साथ जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारे blog को सब्सक्राइब कर ले और हमें Social Media Facebook , टेलीग्राम , ट्विटर पर जरुर Follow करें ।
OPS अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन
प्रश्न 1. OPS फुल फॉर्म इन टेक्नोलॉजी
उत्तर- OPS “open Profiling Standard ” यह एक ऐसी प्रणाली है जो Browser से डाटा को सुरक्षित आदान प्रदान की सुरक्षा प्रदान करता है ।
प्रशन 2. OPS फुल फॉर्म इन मेडिकल
उत्तर – ओपीएस फुल फॉर्म “Organic Psycho Syndrome ”
प्रश्न 3. ओ पीएस मीनिंग इन हॉस्पिटल
उत्तर – “Overcome With Superior Strength “
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।