आज के इस Article में हम जानने वाले है PGDCA full form in Hindi आज का युग digital युग है इस युग में हर Student को Technical knowledge होना बेहद जरुरी होता है । और यह knowledge लेकर आप अच्छी सरकारी या फिर प्राइवेट company में अच्छी Job ले सकते है ।
यह knowledge आपको हर जगह हर काम में इसकी जरुरत पड़ती ही है , और यह knowledge लेकर आप अपना स्वय का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते है । ऐसे में हर किसी student के मन में ये सवाल जरुर आता है की आखिर वह कौन सा Technical course करें आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस course के बारे में पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ जैसे –
PGDCA full form in Hindi , पीजीडीसीए क्या होता है ? , पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें ,योग्यता क्या होनी चाहिए , पीजीडीसीए course किस यूनिवर्सिटी से करें , पीजीडीसीए करने के बाद कौन-कौन से जॉब कर सकते है ? पीजीडीसीए करने के बाद सैलरी क्या मिलती है । इस course को करने में कितनी Fees लगती है ।
अगर आप भी के student और यही सवाल का जवाब चाहते है तो आप हमारे साथ अंत तक जरुर बने रहे ।
पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है
PGDCA का फुल फॉर्म “Post Graduate Diploma In Computer Application” है ।
PGDCA full form in Hindi
PGDCA full form in hindi “Post Graduate Diploma in Computer Application” हिंदी में “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन” यह course computer के क्षेत्र में होने वाला एक course है , जिसे पोस्ट ग्रेजुएट पूर्ण करने के बाद ही कर सकते है ।
पीजीडीसीए कोर्स क्या है ?
जैसे की मेने आपको जानकारी दी की यह एक computer के फील्ड का course है जिसे कोई भी student किसी भी संकाय जैसे आर्ट्स , कामर्स , बायोलॉजी , या फिर maths से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करता है , सिर्फ वही student इस course के लिए eligible होते है । यह course की अवधि 1 साल की होती है जिसमे आपको 6 -6 महीने में 2 सेमेस्टर पढाए जाते है।
इस course में आपको बेसिक जानकारी सिखाई जाती है जैसे ऑपरेटिंग System , इनपुट आउटपुट , डिवाइसेस , Application सॉफ्टवेर ,Computer हार्डवेयर की बेसिक जानकारी जैसे MS office के Tools जैसे – word , excel , PowerPoint , publisher , note-one, access इत्यादि के बेसिक जानकारी सिखाई जाती है ।
और साथ में इसमें आपको Networking, Adobe Photoshop, Tally, और साथ में Programming language के बारे में बताया जाता है जैसे – HTML, java, VB.Net, CSS Website डिजाईन , सॉफ्टवेयर्स डिजाईनिंग , इत्यादि में बेसिक के बारे में बताया जाता है । कोरल drow , ग्राफिक डिजाईन इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है ।
इन् सभी टॉपिक की advance जानकारी के लिए computer के फील्ड में BCA कर सकते है यह एक Post ग्रेजुएट course है जिसमे आपको सॉफ्टवेर और वेब developing की बारे में Advance लेवेल की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
ये भी पड़े – EWS का फुल फॉर्म क्या है ?
पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें ?
अब सवाल आता है की आप इस course को कैसे करेंगे , आज भी देश में ऐसे छोटे- शहर है जन्हा पर यह course उपलब्ध नही है , ऐसी Condition में आपको किसी Private कॉलेज से ही इस course को पूरा करना पड़ता है । जन्हा पर कुछ इंस्टिट्यूट फर्जी होते है लोभ दिखाकर Student का एडमिशन करते है , और बाद में diploma नही देते ऐसे इंस्टिट्यूट से दूर ही रहे ।
जब भी आप किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाते है तो सबसे पहले आपको उस कॉलेज में बारे में कुछ Information जरुर ले, और देंखे की यदि कोई institute प्राइवेट है तो यह देखने के इस कॉलेज को किस यूनिवर्सिटी के द्वारा मान्यता प्राप्त है ।
अगर आप मध्यप्रदेश के Student है तो मध्यप्रदेश में सबसे प्रचलित University MCU यूनिवर्सिटी भोपाल के द्वारा मान्यता प्राप्त Private कॉलेज आपको बहुत सारे मिल जायेंगे जिस में आप एडमिशन ले सकते है ।
किसी भी Institute में एडमिशन लेने से पहले निम्न पॉइंट follow करें –
- 2-3 दिवसीय demo क्लास
- प्रॉपर computer लेब
- प्रोजेक्टर हो (समझाने के लिए)
- लायबेरी की सुविधा हो
- अच्छे फ्रेंडली teacher हो
पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता
इस course को करने के लिए आपको देश के किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या फिर यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन (स्नातक) के डिग्री पूरी करनी होती है जैसे BA , B.SC ,B.COM., BCA , और अन्य प्रकार के ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद आप इस course के eligible हो जाते है ।
इस course को करने के किसी भी प्रकार की आयु सीमा की आवश्यकता नही है, किसी भी आयु सीमा के Candidate इस course को करने के लिए योग्य होते है । लेकिन कोइ भी student इस course को करना चाहता है वह किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की Degree पूरी कर चूका हो तब ही आप इस course को कर सकते है ।
ये भी पड़े – PDF का फुल फॉर्म क्या है ?
पीजीडीसीए कोर्स फीस
PGDCA कोर्स करने के लिए आपको सरकारी कॉलेज में कम से कम 10 – 15 हजार में ये course पूरा हो जाता है , लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से इस course को करना चाहते है तो यह course में आपको कुछ ज्यादा फीस लग सकती है जैसे 20-25 हजार इस course की complete फीस लग सकती है ।
इस course की फीस आपको अलग-अलग शहरों में अलग अलग देखने के लिए मिलेगी depend करता है , की कॉलेज आपको इसमें कितनी facility provide करती है जैसे – प्रॉपर Computer लैब , Books, इस कंडीशन में इस course की फीस आपको ज्यादा लग सकती है ।
PGDCA कोर्स सिलेबस इन हिंदी
आप इस course को किसी ही इंस्टिट्यूट से आसानी से कर सकते है यह course पुरे 1 साल का होता है और यह course सेमेस्टर आपको पड़ने को दिया जायेगा जिसमे 1 सेमेस्टर आपका 6 महीने का और 2 सेमेस्टर 6 महीने इस प्रकार से 2 सेमेस्टर में आपका PGDCA course पूरा होता है ।
इस course में आपको अलग-अलग इंस्टिट्यूट में 20 से 25% course अलग मिल सकता है लेकिन ज्यादातर इंस्टिट्यूट में यही सिलेबस होता है जो इस प्रकार है –
1 सेमेस्टर PGDCA सिलेबस इन हिंदी
- फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- PC पैकेज ( MS Office , Word, Excel , PowerPoint, Access, Outlook, Note one )
- डाटाबेस युसिंग MY SQL
- डेटाबेस उसिंग MY Access
- प्रोग्रामिंग (VB.Net)
2 सेमेस्टर PGDCA सिलेबस इन हिंदी
- IT Technology (आईटी टेक्नोलॉजी )
- Internet and web-page डिजाईन
- page-maker एंड Photoshop (ऑप्शनल A)
- Financial Accounting and Tally (ऑप्शनल B)
- मल्टीमीडिया (ऑप्शनल C )
- प्रोग्रामिंग विथ ASP.Net
PGDCA करने के बाद करियर
इस course को करें एक बाद candidate के पास बहुत सारी Opportunity होती है , यह diploma course पूरा करने के बाद आप किसी भी अच्छी कम्पनी में जॉब के लिए apply कर सकते है । आपकी मिनिमम सालाना Income 2 से 3 लाख मिल जाती है आप इन में से किसी भी company को ज्वाइन कर सकते है जैसे-
टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS), National HCL, HP, Dell, लेनोवो , Toshiba, Instruments, वोडाफोन , Cypress Semiconductor, VSNL, Hutchinson, एक्सेंचर, Analog Devices India, In-silica Semiconductors, Bharat Heavy Electricals Ltd,
सिस्को सिस्टम, ASUS, Boeing BEL, Alcatel, Robert Bosch, सीमेंस , Unisys, Tata Elxsi, Qualcomm, Sask-en कम्युनिकेशन, BSNL, Airtel, इत्यादि company में जॉब के लिए apply कर सकते है ।
ये भी पड़े – OTT का फुल फॉर्म क्या है ?
IPS का फुल फॉर्म क्या होता है 2021 में आईपीएस की तैय्यारी कैसे करें
Private Jobs
किसी एक Private Company में निम्न प्रकार के जॉब के लिए Apply कर सकते है
- सॉफ्टवेर इंजीनिरिंग
- computer प्रोग्रामर
- computer एनालिस्ट
- interface इंजीनिरिंग
- java developer
- इनफार्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
- IT कंसल्टेंसी
- सॉफ्टवेर developer
- web डिजाईनिंग
- और भी अनेक प्रकार के पोस्ट के लिए Apply कर सकते है
Govt Jobs
- SSC ( Staff Selection commission)
- Bank
- IBPS (Institute Of banking personnel Selection )
- Railway
- विधुत विभाग
- School (computer Operator )
- College (Computer Operator)
Top Best PGDCA College in India
भारत में बहुत सारी यूनिवर्सिटी है जो आपको PGDCA कोर्स की सुविधा प्रदान करते है, भारत में कुछ अच्छे PGDCA course कराने वाले Top कॉलेज की जानकारी इस प्रकार है ।
- माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन – भोपाल (मध्यप्रदेश )
- Center For distance Education , यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेदराबाद
- महर्षि मर्कंदेश्वर यूनिवर्सिटी – मुल्लाना
- डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी – असम
- इंडो डेनिश tool रूम – जमशेदपुर
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी – तमिलनाडु
- पटना विमेंस कॉलेज – पटना
- पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी – जालंधर
- इंडियन स्टैटिस्टिकल यूनिवर्सिटी – कोलकाता
- NRAI स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट – न्यू दिल्ली
ये भी पड़े – CPCT का फुल फॉर्म CPCT की तैय्यारी कैसे करें ?
पीजीडीसीए करने के बाद सैलरी
PGDCA course करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट company में जॉब के लिए apply कर सकते है , जिसकी जानकारी मेने आपको उपर दी है , यह कोर्स पूरा करने के बाद आप कम से कम 20 हजार से 25 हजार हर महीने starting के समय सैलरी मिलती है ।
आपकी सैलरी depend करती है की किस company में जॉब कर रहे है , और उस company में किस पोस्ट में आप पदस्य है उसके आधार आप आपकी सैलरी घट यह बड सकती है ।
क्युकी आज के समय में किसी भी candidate के अंदर knowledge और Experience देखा जाता है , उसके आधार पर ही आपको सैलरी provide की जाती है , अगर आप उस company को अच्छा प्रोग्रेस देते है तो आपको promotion भी दिया जाता है और साथ में आपकी सैलरी भी बढती है ।
- सरकारी जॉब- 25 हजार से लेकर 1 लाख तक
- Private जॉब -20 हजार से 5 लाख तक (आपके experience पर depend करता है )
PGDCA करने के फायदे
हर प्रकार के course में कुछ न कुछ विशेषता जरुर होती है, इस course को करने के बाद हमें क्या क्या फायदे होते है जो आप निचे विस्तार से देख सकते है ।
- सबसे बड़ा फायदा तो ये है की इस course को करने के बाद आपको Technical knowledge भी हो जाता है जो आज की digital भारत में बहुत योगदान देता है ।
- आपको Computer के फील्ड में बहुत जानकारी हो जाती है ।
- PGDCA करने के बाद आपको Computer एप्लीकेशन और computer हार्डवेयर की बहुत जानकारी मिल जाती है ।
- PGDCA करने के बाद आप अपना स्वयं का business शुरु कर सकते है जैसे CSC ग्राहक सेवा केंद्र , MPऑनलाइन सर्विस , बैंकिंग सर्विस
- आप computer में एक्सपर्ट बन सकते है ।
- आपको diploma भी दिया जाता है जिसका आप किसी govt.या फिर Private जॉब में इसका उपयोग कर सकते है ।
- कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी इंस्टिट्यूट में टीचर बन सकते है ।
- PGDCA करने के बाद आप सरकारी जॉब में apply कर सकते है जन्हा PGDCA डिप्लोमा वाले candidate को लिया जाता है जैसे SSC , Bank , Railway
- आज के समय में हर डिपार्टमेंट में computer Operator की आवश्यकता जरुर होती ही है ।
- आप Private company में अच्छी जॉब ले सकते है ।
ये भी पड़े – पुलिस का फुल फॉर्म क्या होता है 12th के बाद पुलिस कैसे बने
Top PGDCA Candidate Recruitment Company
PGDCA करने वाले student के लिए ये बहुत बड़ी Opportunity होती है की उनके लिए भारत में बहुत सारी Company है जो PGDCA करने के बाद उन candidate को जॉब ऑफर करती है जो निचे विस्तार से देख सकते है –
- ASUS –
- BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड )
- TATA ELXSI
- BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड)
- भारती एयरटेल
- Dell
- HP
- सीमेंस
- Qualcomm
- Unisys
FAQ for PGDCA Course
प्रश्न 1. PGDCA का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – PGDCA का पूरा नाम “Post Graduate Diploma In Computer Application” कंप्यूटर के फील्ड में होने वाला एक स्नातक computer डिप्लोमा कोर्स है ।
प्रश्न 2.पीजीडीसीए की फीस कितनी होती है ?
उत्तर – पीजीडीसीए की फीस किसी भी इंस्टिट्यूट में 10 से 15 हजार तक हो सकती है अगर कोई Institute इससे ज्यादा फीस लेती है तो कॉलेज की facility के आधार पर ज्यादा फीस charge कर सकते है ।
प्रश्न 3. पीजीडीसीए कितने साल का कोर्स होता है ?
उत्तर – पीजीडीसीए का course 1 साल का होता है जिसमे 6-6 माह के 2 सेमेस्टर होते है
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद है आज के इस पोस्ट PGDCA full form in Hindi में आपको इस कोर्स के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गयी जैसे PGDCA कोर्स क्या है , कैसे करें , PGDCA के फायदे , सिलेबस , PGDCA की फीस , इस course को करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है । और PGDCA course कराने वाले india के Top कॉलेज के बारे में जानकारी मिली ।
अगर आपका कोई सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो आप मुझे comment के माध्यम से पूछ सकते है, मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा , आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें ताकि उन्हें भी इस course के बारे में जानकारी प्राप्त हो । \
आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर सदस्य बनने के लिए स्क्रीन पर जो घंटी दिखाई दे रही है उसे फ्री में प्रेस कर सदस्य बन सकते है और ऐसी ही उपयोगी जानकारी सबसे पहले ले सकते है । आप हमारे Facebook , twitter, पर जरुर फॉलो करे और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरुर ज्वाइन करें ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।