Police ka full form 2022-23 में 12वी के बाद पुलिस कैसे बने

Police ka full form “Protection of life in civil establishment” हर किसी का सपना अलग होता है, कोई business करना चाहता है तो कोई Teacher बनना चाह्ता है तो कोई हमारे समाज की सेवा करना चाहता है अगर आप समाज की सेवा करना चाहते है, तो आज  Police ka full form  पोस्ट के माध्यम से से आपको पुलिस का फुल फॉर्म से साथ आपको ये भी Information देनें वाला हूँ  ।

आज 12th के बाद आप पुलिस कैसे बन सकते है , आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी प्राप्त होने वाली है । जैसे Police के क्या कार्य होते है , पुलिस की कौन-कौन से Post होती है क्या क्वालिफिकेशन जरुरी होती है ।

क्या Age होनी चाहिए physical क्वालिफिकेशन क्या है और साथ ही एक Police ऑफिसर को क्या सैलरी मिलती है इस तरह की सम्पूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में आपको मिलनी वाली है, पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ अंत तक जरुर बने रहे ।

Police Ka full form

पुलिस का फुल फॉर्म “Protection of life in civil establishment” होता है  जिसका हिंदी में मतलब  होता है “नागरिक प्रतिष्ठान में जीवन की सुरक्षा करना ” Police एक सुरक्षा बल है जिसे देश के आंतरिक  नागरिको की सुरक्षा के लिए देश के अन्दर तेनात किया जाता है ।

पुलिस का फुल फॉर्म

क्रमांक

POLICEPolice full form पुलिस का फुल फॉर्म हिंदी
1.PProtectionसुरक्षा
2.Oofका /की
3.LLife जीवन
4.IInमें
5.CCivil नागरिक
6.EEstablishmentप्रतिष्ठान

Police क्या है ?

जैसे की आप सभी लोग भली भांति सभी जानते ही होंगे की police का क्या होता है जैसे की पुलिस के देश का सुरक्षा बल है जो देश के अन्दर रहने वाले नागरिको की सुरक्षा के लिए होती है । अगर हमें देश के  बाहर से सुरक्षा करना होता है तो हमें Army की जरुरत होती है , ठीक उसी प्रकार हमें किसी देश के अन्दर की आपसी झगड़ों के सामाधान के लिए पुलिस की जरुरत होती है ।

police देश के हर एक नागरिक के लिए होता है जैसे कोई अमीर हो या गरीब पुलिस सभी के लिए सामान होती है , देश के शांति बनाये रखने का काम करती है जैसे चोरी , लड़ाई , झगड़ो ,दुष्कर्म , साइबर अपराध Traffic का नियन्त्रण , दंगे इत्यादि से हमें Police ही सुरक्षा देती है ।

अगर आपके साथ कोई झगडा, दुष्कर्म , अपराध हो या किसी भी प्रकार का अपराध हो आप अपने Aria के अन्दर आने वाले  police Station जाकर अपना रिपोर्ट दर्ज करवा सकते है , या फिर आप 100 Dial करके आप पुलिस को घर पर ही बुला सकते है , और अपने समस्या का निवारण कर सकते है ।

Sim का फुल फॉर्म क्या होता है ?

PG का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

पुलिस के कार्य 

  1. स्थानीय विवादों , जातिगत समस्याओं , झगड़ो के संपर्क के रहना और SHO को सूचित करना
  2. अपराधो पर नियंत्रण करना
  3. यातायात का नियंत्रण करना यातायात के नियमो के पालन देश के नागरिको से करवाना जिससे होने वाले सडक Accident को कम करना
  4. अपराधी को पकड़ना और उन्हें सजा दिलाना police का काम होता है ।
  5. रेली , मोर्चा , इत्यादि संपन्न करवाना
  6. रेलवे Station, Airport इत्यादि की सुरक्षा करना ।
  7. office work जैसे डेटाबेस , Data एंट्री करना , photography, रिपोर्ट दर्ज करना ।
  8. दंगो को कम करना

इत्यादि अनेक प्रकार के काम हमारे देश की Police करती है , साधारण भाषा में कहा जाये तो police का कार्य देश के अंदर शांति और सुरक्षा को बनाये रखना ।

12th के बाद पुलिस ऑफिसर कैसे बने 

Police ऑफिसर बनने के लिए Candidate को बहुत सारी योग्यता रखनी होती है ,  Indian Police के द्वारा रखे गए मानदंडो को पूरा करने के बाद ही आप सफल पुलिस ऑफिसर बन सकते है । एक police officer बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए आप इस प्रकार से समझ सकते है ।

एजुकेशन 

आप भी के पुलिस officer बनना चाहते है तो आपको कम- से कम 12th पास होना चाहिए चाहिए आप 12th किसी भी स्ट्रीम से की हो जैसे आर्ट्स , बायोसाइंस , मैथ Science , Agriculture , Commerce आप पुलिस के लिए apply कर सकते है ।

Age (आयु सीमा) 

Male candidate के पास कम से कम 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए , अगर आप ST/SC/ OBC के candidate है तो आपको आयु सीमा में  छुट के प्रावधान होते है , जब भी आप Police के लिए apply करते है तो पुलिस डिपार्टमेंट  के द्वारा जारी किये जाने वाले Official नोटिफिकेशन को जरुर चेक कर ले ।

महिलाओ के लिए आयु सीमा 18 से 25 तक होनी चाहिए ।

बीए का फुल फॉर्म क्या है ? 

Bsc का फुल फॉर्म क्या है ? 

Height (ऊँचाई )

police की भर्ती में महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग अलग height होती जैसे

♦ male कैंडिडेट्स

अगर आप General/OBC/ Other  के कैंडिडेट के लिए कम से कम 168 CM होनी चाहिए St/ SC के candidate के लिए height 152 सेंटीमीटर होनी चहिये ।

♦ Female कैंडिडेट्स

ST/SC Female कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए General/ OBC / Other फीमेल कैंडिडेट्स के लिए कम् से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।

Chest (सीना )

ST/SC के कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम सीने की माप 77 सेंटीमीटर और सीना फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर और General/ OBC/ Other कैंडिडेट्स के लिए 79 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 84 सेंटीमीटर होना चाहिए ।

महिला कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 45 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।

Running (दौड़ )

सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को 4,800  मीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है और Female कैंडिडेट्स को 2,400 मीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है ।

नोट – Age लिमिट , सीना ,दौड़ , ऊँचाई , आँखों की द्रष्टि  यह अलग अलग State में अलग हो सकती है आप जिसे भी स्टेट के candidate है आप इस भर्ती में apply करने से पहले एक बार Official Notification जरुर चेक कर ले ।

NEFT का फुल फॉर्म क्या है ? 

BCA का फुल फॉर्म क्या है ? 

Police में कितने पोस्ट होते है 

क्रमांक पोस्ट / पद English full form हिंदी फुल फॉर्म
1.DIBDirector of Intelligence Bureau खुफिया ब्यूरो के निदेशक
2. DGPDirector General Of Police पुलिस महानिदेशक
3. ADGPAdditional Director General Of police अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
4. IGPInspector General Of Policeपुलिस महानिरीक्षक
5. DIGDeputy Inspector General of Policeपुलिस उपमहानिरीक्षक
6. SSPSenior Superintendent Of policeवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
7. SP Superintendent Of Police पुलिस अधीक्षक
8. ASPAdditional Superintendent of Police अपर पुलिस अधीक्षक
9. DSP Deputy Superintendent Of Police पुलिस उप-अधीक्षक
10. TITraffic Inspector यातायात निरीक्षक
11. APIAssistant Police Inspector सहायक पुलिस निरीक्षक
12. SI Sub- Inspector सहायक निरीक्षक
13. ASIAssistant Sub- Inspector सहायक उप निरीक्षक
14. HCHead Constable हेड कांस्टेबल
15. SPC Senior Police Constable वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल
16. PC Police Constable पुलिस हवलदार

पुलिस की सैलरी

सबसे important पार्ट होता है की सैलरी कितनी होती है , यह depend करता है की आपकी police में रैंक कौन सी उसके आधार पर आपकी सैलरी निर्धारित होती है । police कांस्टेबल की सैलरी 20 हजार रूपये से शुरु होता है जो आपके promotion  होने पर बढती जाती है । ज्यादा से ज्यादा आपकी सैलरी 2 लाख तक हो सकती है ।

आज आपने क्या सीखा 

उम्मीद है आप आपने पुलिस के बारे कुछ नई जानकारी सीखी आज के इस पोस्ट “Police ka full form” क्या है पुलिस कैसे बने police बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए , इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सुझाव या फिर कोई सवाल हो तो आप मुझे comment box में जरुर  share  करें ।

आप को यह पोस्ट पसंद आया तो आप इस पोस्ट को अपने friends भाई , बहन , रिशेदारों के साथ में जरुर share करें और आप हमारे नये नये पोस्ट की जानकारी के लिए आप Screen पर show हो रहे घंटी दबाकार free में हमारा ब्लॉग subscribe जरुर करे ।

NEET का फुल फॉर्म क्या है ? 

UGC Net का फुल फॉर्म क्या है ? 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )

प्रश्न 1. Police में टीआई का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

उतर – Police में TI का फुल फॉर्म traffic Police होता है ।

प्रश्न 2. पुलिस में कितने पद होती है ? 

उत्तर –   Police में 16 मुख्य पद होते है और भी अन्य पद होते है ।

प्रश्न 3. SI की सैलरी कितनी होती है ? 

उत्तर – SI की सैलरी 40 हजार से 80 हजार के बिच होती है यह अलग राज्य में अलग हो सकती है ।

प्रश्न 4. पुलिस में सबसे ऊँची पोस्ट कौन सी है ? 

उत्तर – पुलिस Department में सबसे बड़ा पद DGP (director General Of Police ) है यह आईपीएस Rank के अधिकारी होते है ।

प्रश्न 5. MP Police  का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

उत्तर – MP Police का फुल फॉर्म मध्यप्रदेश पुलिस” होता है ।

प्रश्न 6. यूपी पुलिस का फुल फॉर्म क्या है ? 

उत्त्तर –  यूपी police का फुल फॉर्म “उत्तर प्रदेश पुलिस” होता है ।

Social Share

Leave a Comment