आज का हमारा टॉपिक है “RIP Full Form In Hindi” दोस्तों अक्सर आपने गौर किया होगा की जब भी किसी सेलेब्रिटी या फिर किसी Politician या फिर किसी चर्चित Person की Death हो जाती है तो अक्सर उसकी फोटो के साथ में RIP का इस्तेमाल किया जाता है ।
और इसे अपने Social Media अकाउंट पर Share किया जाता है । अक्सर आपके मन में यह सवाल जरुरु आया होता की आखिर इसका मतलब क्या होता है ।
आखिर किसी भी व्यक्ति के मरने पर RIP वर्ड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है आज इस वर्ड के बारे में में आपको जानकारी देने वाला हूँ की रिप का फुल फॉर्म क्या है ?
रिप का मतलब क्या होता है ?, RIP का इस्तेमाल कब और क्यों किया जाता है और इसका इतिहास पूरी जानकारी के लिए आप मेरे साथ अंत तक बने रहे ।
रिप का फुल फॉर्म
रिप का फुल फॉर्म ” शांति से आराम करो “ English में इसका मतलब होता है “Rest in Pease “ होता है । Rest का मतलब होता है “आराम से” और Pease का अर्थ होता है “शांति से “ जिसका पूर्ण अर्थ होता है “शांति से आराम करो “
ये भी जरुर पड़े 👉
SSC का फुल फॉर्म क्या होता है SSC एग्जाम की तैय्यारी कैसे करें ?
IVF का फुल फॉर्म क्या है IVF ट्रीटमेंट क्या होता है ?
RIP Full Form In Hindi
RIP full form in Hindi “Rest In Pease “ हिंदी में “शांति से आराम करो “ जिसे हम साधारण भाषा में कहे तो जिसका अर्थ निकल कर आता है “श्रधांजलि अर्पित करना “ जिसे अगर हम English में बोले तो उसे रेस्ट इन पिस कहते है ।
♦ RIP Full Form In Death – Rest in Peace “शांति से आराम करो “
♦ RIP full form in Medical – “Resuscitation In Progress”
♦ Rip Full Form in गुजराती – “શાંતિથી આરામ કરો”
♦ Rip full Form in ओडिया – “ଶାନ୍ତି ରେ ରୁହନ୍ତୁ”
♦ Rip full Form मराठी – “शांततेत विश्रांती घ्या”
ये भी जरुर पड़े 👉
LLB का full फॉर्म क्या है ? LLB कैसे करें
रिप का मतलब क्या होता है ?
हम रोजाना बोल चाल की भाषा में अनेक ऐसे वर्ड बोलते है जैसे , OK , Thanks , OMG, Hello , Hi इत्यादि अनके प्रकार से शब्दों का इस्तेमाल करते है जिनमे से एक शब्द RIP भी है ।
रिप का मतलब होता है शांति से आराम करों RIP यह वर्ड लेटिन भाषा से लिया गया है जिसका मतलब होता था Requiescat in pace से लिया गया है जिसका मतलब होता है “मृत आत्मा की शांति की लिए की जाने वाली प्रार्थना ” इसका सीधा सा मतलब होता है ।

अगर आप किसी मरे हुए व्यक्ति की आत्मा को शांति पहुँचाने के लिए आप या तो किसी को बोल कर कहंगे या फिर अपने social media में लिख कर “श्रधांजलि “ शब्द का उपयोग करते है । और अगर अप श्रधांजलि English में देना हो तो आप इसके लिए Rest in Pease शब्द का उपयोग करते है ।
आपने अक्सर दूसरी देश में देखा होगा की किसी मरे हुए व्यक्ति के के दफनाये हुए स्थान पर ( समाधी ) के ऊपर एक छोटा सा बोर्ड लगा हुआ देखते है उस बोर्ड पर भी RIP (Rest in Peace ) लिखा होता है ।
👉 NEET का फुल फॉर्म क्या है ? NEET की तैय्यारी कैसे करें
👉 एमएससी का फुल फॉर्म क्या है एमएससी करने के फायदे
👉 ADCA का फुल फॉर्म क्या है ADCA कोर्स कैसे करें
RIP का इतिहास
RIP का इतिहास बहुत से पुराना रहा है ऐसा माना जाता है की 5वी शताब्दी के पहले यह शब्द का उपयोग पहली बार कब्रों(mausoleum) पर पाया गया था इसके बाद यह इसाई धर्म में प्रचलित हुआ।
यह एक प्रार्थना के लिए अनुरोध था की उनकी आत्मा को शांति के बाद शांति मिले ।
RIP का उपयोग कब और क्यों किया जाता है ?
अगर में आपको सन 18 वी शताब्दी में लेकर जाऊ तो इस word का प्रयोग सबसे पहले इसाई धर्म में हुआ करता था । इसाई धर्म में लोग मरे हुए व्यक्ति की आत्मा शांति हेतु प्रार्थना करने के लिए RIP शब्द का प्रयोग किया करते है ।
इस व्यक्ति की आत्मा शांति की प्रार्थना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है की इस मरी हुयी आत्मा को शांति प्रदान करें ।
और English भाषा का प्रयोग आज इतना अधिक बड गया है की हर कोई English का ही ज्यादा प्रयोग करने लगे है हर छोटे -छोटे वर्ड से जैसे thanks, Ok , Hello , Hi वर्ड की आम बोलचाल की भाषा में उपयोग करते है । उसी प्रकार RIP का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है ।
हिन्दू धर्म में जब भी किसी की मौत होती है तो उसकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ॐ शांति ॐ बोलकर या फिर लिखकर श्रधांजलि अर्पित की जाती है ।
आजकल जिस शब्द का उपयोग इसाई धर्मं में ही नही लगभग हर धर्म के लोग किसी भी मरी हुयी आत्मा की शांति के लिए RIP शब्द का उपयोग करते श्रधांजलि अर्पित करते है ।
👉 PGDCA का फुल फॉर्म क्या है ?
👉 EWS का फुल फॉर्म क्या है ? EWS सर्टिफिकेट के फायदें
👉 आईपीएस का फुल फॉर्म क्या है IPS ऑफिसर कैसे बने ?
RIP Other Full Form
RIP शब्द की और भी फुल फॉर्म है जिनके बारे में आप निम्न प्रकार से विस्तार से देख सकते है ।
- RIP – Rate Image Processor
- RIP – Rough in Point
- RIP – Read In Private
- RIP – Remote Indicator Panel
- RIP – Research in Progress
- RIP – Regular Investment plan
- RIP – Request in Process
- RIP – Recovery is possible
- RIP – return if Possible
- RIP – Requiescat in pace
- RIP – Rest in Peace
👉 CCC का फुल फॉर्म क्या है ? सीसीसी कोर्स कैसे करे
RIP अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. RIP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
उत्तर – RIP का फुल फॉर्म होता है “Rest in Peace ”
प्रश्न 2. RIP क्यों लिखते है ?
उत्तर – जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती तो उसकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते है की उस मरे व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रदान करें । English में ” RIP ” और हिंदी में “श्रधांजलि या भावपूर्ण श्रधांजलि ” लिख कर हम ईश्वर से प्रार्थना करते है इसलिए RIP लिखा जाता है ।
प्रश्न 3. किसी के मरने पर क्या लिखते है ?
उत्तर – किसी के मरने पर आप उसकी आत्मा शांति के लिए आप “श्रधांजलि ” / ॐ शांति / या फिर RIP का उपयोग कर सकते है
👉 CPCT का फुल फॉर्म क्या है ? CPCT की तैय्यारी कैसे करें ?
👉 PG का फुल फॉर्म क्या है PG कोर्स कैसे करें
👉 बीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है बीएससी करने के फायदे
आज आपने किया सीखा
उम्मीद है दोस्तों आज का पोस्ट “RIP full form in hindi “ से आपको RIP के बारे में जानकारी हो गयी होगी , और आप इस पोस्ट के अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें ताकि उन्हें भी RIP के बारे में जानकारी हो ।
आप भी रोजाना ऐसे ही नये जानकारी से भरे Article की अपडेट पाना चाहते है तो आप हमारे Blog को सब्सक्राइब करे और हमें Facebook और ट्वीटर , टेलीग्राम की जरुर follow करें जिससे आप भी हमारे नई आने वाली Article की जानकारी Facebook पर भी ले सकते है ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।