RRR movie full form नमस्कार दोस्तों यदि आप भी South Indian movie के दीवाने है तो आज आपके लिए South इंडियन industry के सबसे बड़े बजट के movie के बारे में जानकारी लेके आया हूँ ।
RRR movie का नाम तो आपने सुना ही होगा , आज हम इस movie के बारे में जानकारी देने वाला हूँ । जैसे
Movie का Director / procedure / Actor / Actress / विलेन / Music इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी , RRR Movie की जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट में अंत तक जरुर बने रहे ।
क्युकी आप भी मेरे ही तरह इस movie के जल्द से जल्द released date होने का Wait कर रहे होंगे।
आज इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपका इंतज़ार थोडा कम हो सकता है ।
RRR Movie full form – आर आर आर फुल फॉर्म
RRR Movie full form – “Roudram Ranam Rudhiram “ आर . आर . आर. फुल फॉर्म हिंदी – “राईज रौर रिवोल्ट “ यह एक upcoming इंडियन तेलगु cinema है । जो बहुत ही बड़े बजट में बनी movie है ।
RRR मूवी –
आर आर आर South Indian Cinema की एक बहुत ही बड़ी movie है , जो भारत की तमिल और हिंदी भाषा में बनी एक Action और ड्रामा से भरपूर है । RRR movie के Director SS राजामौली के द्वारा बनाई गयी है ।
अगर आपने बाहुबली movie के दोनों पार्ट देखे होंगे तो फिर आपको ये डायरेक्टर जरुर याद होगा । क्योंकि इनहोंगें साल 2015 में बाहुबली का निर्देशन किया था । और बाहुबली के 2 पार्ट लेकर आया तो सुपर डुपर हिट रही।
जो बॉक्सऑफिस में हिट रही तब से ही S.S.राजामौली को Shouth Indian Cinema में एक बहुत बड़े निर्देशक के रूप में जाना जाता है।
यह Movie SS राजामौली के निर्देशन में और इसकी निर्माता company D. V.V. Entertainments के द्वारा इस movie को बनाया गया है । इस movie में main हीरो के रूप में जूनियर NTR , राम चरण , अजय देवगन और Actress के रूप में अलिया भट्ट और Hollywood की Actress Olivia Morris नजर आने वाली है ।
साउथ इंडियन Cinema के बहुत बड़े Director एस . एस . राजामौली का नाम लिया जाता है , यह पूरी movie को एक बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है । इस movie के सीन्स / सेट्स बनाने में बहुत ही ज्यादा खर्चा आया है ।
इसलिए इस movie का बजट 350 से 400 करोड़ के आसपास जाता है , जो की South Indian movie में एक बहुत ही बड़े बजट में बनने वाली movie है । नॉर्मली साउथ इंडियन movie 45 – 50 करोड़ के आसपास बनकर तैयार हो जाते है ।
RRR मूवीज स्टोरी –
इस movie में सन 1920 ने ब्रिटिश Government और हैदराबाद के खिलाफ हुई लड़ाई को इस movie में दिखाया गया है ।
इस movie की कहानी को बहुत रोमांचक माना गया है । आपको इस Movie में आजादी के समय हुई लड़ाई के बारे में देखने को मिलेगा ।
इस movie में जूनियर NTR “कौंमंर भीम ” के किरदार में और राम चरण “अल्लूरी सीताराम राजू ” के भूमिका अदा किये है ।
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने अपने देश की रक्षा और स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजो(British) के विरुद्ध हैदराबाद निजाम से लड़ाई लड़ी और वीर गति को प्राप्त हुए ।
इस movie में 2 स्वतंत्रता सेनानी (गौंड ) अल्लूरी सीताराम राजू और कौमंर भीम की कहानी दिखाई गयी है । SS राजामौली के Direction में बनी फिल्म यह उनके Career में बनी सबसे बड़ी बजट की movie है ।
इस movie का बजट 350 – 400 करोड़ का है तो आप यह अंदाजा लगा सकते है की इस movie में हमारे इतिहास के वीर स्वतंत्रता सेनानी की Story को परदे पर उतारने ले लिए इस movie में कितनी मेहनत की होगी ।
RRR Movie Casting –
आर आर आर movie यह एक तेलगु भाषा की फिल्म है , जिसे पुरे भारत में कई भाषाओ में एक साथ Released किया जायेगा ।
इस फिल्म में Bollywood के Actor अजय देवगन ( बाजीराव सिंगम ) और अलिया भट्ट इनकी तेलगु भाषा में बनी फिल्म में पहली बार परदे पर नजर आयेंगे ।
वैसे तो अजय देवगन में साउथ इंडियन movie में पहले भी काम किया है लेकिन उन्होंने सिर्फ आपनी आवाज ही दिया है लेकिन इस पर आप सभी को परदे पर दिखी देने वाले है ।
इसमें अल्लूरी सीताराम राजू (रामचरन ) और अलिया भट्ट साथ में नजर आयेंगे , जूनियर एनटीआर (कौमंर भीम ) के साथ ओलिविया मोरिस साथ में नजर आयेंगे और तमिल cinema के एक बड़े कलाकार स्मुथिरकानी भी इस movie के मुख्य Roll में नजर आयेंगे ।
Serial No. | Name | Roll |
---|---|---|
1. | Jr. N.T.Rama Rao | कौमारं भीम |
2. | राम चरन | अल्लुरी सीताराम राजू |
3. | अजय देवगन | ----- |
4. | आलिया भट्ट | सीता |
5. | स्टिवनसन | सकॉट |
6. | स्मूथीराकनी | ----- |
7. | ओलिविया मोरिस | जेनिफर |
8. | एलिसन डूडी | लेडी स्काट |
9. | छत्रपति शेखर | ------- |
10. | श्रीया सरन | ------- |
इस movie के विलीन के रूप में Hollywood Actor स्टीवन सन को स्कॉट के किरदार में लिया गया है ।
RRR मूवी शूटिंग कब से शुरू की गई –
इस movie की शूटिंग करीब 3 साल पहले ही शुरू कर दी गयी थी , SS राजामौली ने इसकी फोटोग्राफी last नवम्बर 2018 से ही शुरु कर दी गयी थी । इस movie की कुछ शूटिंग की जा चुकी थी लेकिन Covid-19 के कारण कुछ समय के लिए रोक दिया गया था ।
लेकिन 2020 में इस फिल्म की शूटिंग शुरु की गयी , इस Movie को complete होने में काफी समय लग गया लेकिन D.V.V. ने हाल ही में press Confreres में कहा था की इस movie का कुछ ही काम बाकि है ।
RRR मूवी की म्यूजिक –
इस मूवी के music का काम भी Movie के Shouting के दौरान ही इस Movie के Music में काम करना शुरू कर दिया था।
आर आर आर फ़िल्म में music एम एम किरावनी ने दिया है ।
RRR प्रोमोशन Poster
स्टोरी | के.वी.विजेंद्र प्रसाद |
---|---|
निर्देशन | एस. एस. राजामौली |
प्रोडक्शन | D.V.V.Danayya |
स्क्रीनप्ले | S.S. Rajamouli |
Starring | N.T.Rama Rao jr. रामचरण अजय देवगन आलिया भट्ट ओलिविया मोरिस |
म्यूजिक | M.M.keeravani |
Released Date | 7 जनवरी 2022 Cinema And OTT |
produced Company | D.V.V.Entertenment Lyca Production tamilnadu |
distribution | Pen Studio |
Country | India |
Language | Tamil, Hindi |
Budget | 350-400 cr. |
Cinematography | K.K. Senthil kumar |
Editing | A.Sreekar Prashad |
RRR Movie Released Cinema
SS राजामौली द्वारा 7 जनवरी 2022 को Cinema और OTT प्लेटफ़ॉर्म में रिलीस किया जाएगा । Ajay Devgn के official ट्विटर Account में RRR Movie का रिलीज डेट मेंशन किया है ।
Ajay Devgn ट्विटर

1. | नेटफ्लिक्स |
---|---|
2. | Zee5 |
अगर आपने Netfilex और Zee5 का Subscription लिया है तो आप इस Movie को सबसे पहले देख सकते है।
NEET का फुल फॉर्म क्या है
FAQ-
प्रश्न 1. आर आर आर मूवी रिलीस डेट ?
उत्तर – RRR मूवी Released Date 7 जनवरी 2022
प्रश्न 2. आर आर आर मूवी विलेन कौन है
उत्तर – इस movie के विलेन को अभी सस्पेंस रखा गया है ये तो आपको फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगा
प्रश्न 3. आर आर आर मूवी स्टार कास्ट कौन कौन है
उत्तर – RRR Movie starcast जूनियर NTR, अजय देवगन, रामचरण, आलिया भट्ट
प्रश्न 4. RRR मूवी का Buadgut कितना है ?
उत्तर – RRR Movie Budugt 350-400 करोड़ का है।
प्रश्न 5. RRR मूवी हेरोइन कौन है ?
उत्तर – RRR Movie में हेरोइन के किरदार में आलिया भट्ट नजर आने वाली है।
प्रश्न 6. RRR मूवी कौन से OTT प्लेटफार्म में रिलीस हो रही हैं ?
उत्तर – RRR Movie 7 जनवरी 2022 को Zee5 और Netfilex में रिलीस किया जा रहा है ।
Final Words
आज आपको Post से RRR Movie के बारे में बहुत जानकरी हो गयी होगी जैसे RRR movie Released date, RRR movie full form, और साथ ही इस movie का बजट कितना है।
कौन कौन से स्टार मुख्य किरदार में नजर आने वाले है कौन कौन से OTT प्लेटफॉर्म में Released होने जा रही है ।
अगर आपका ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमें अपनी राय जरूर दे , और साथ ही अपने दोस्तों के साथ Social Media में जरूर शेयर करें ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।