Sooryavanshi Movie Review आ गयी सूर्यवंशी अक्षय कुमार मूवी रिलीज डेट 2021

अब फाइनली अक्षय कुमार के फेन्स का इंतजार खत्म हुआ जैसे की आप समझ ही गये की में किस Movie की बात कर रहा हूँ ।जी हाँ दोस्तों हमने और आपने सूर्यवंशी movie का बहुत ही इन्तेजार किया , लेकिन अब वो घडी आ गयी है ।

जो की आप इस movie को अपने नजदीकी Cinema घर में जाकर देख सकते है , और OTT प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध करायी जा सकती है । जैसे की आपको पता ही देश में महामारी इतनी फेल गयी थी की देश में सम्पूर्ण lock-down किया गया था ।

जिसके कारण सूर्यवंशी movie की रिलीज date को बड़ा दिया गया था यह  movie मार्च 2020 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन देश में knockdown के कारण इसकी date को आगे बड़ा दिया गया ।

सूर्यवंशी मूवी

जैसे की आपको पता ही सूर्यवंशी movie रोहित सेट्टी के द्वारा निर्देशित Bollywood की बहुत बड़े बजट की Action ड्रामा/ crime पर बेस्ड  movie है । हमेशा से ही रोहित सेट्टी की movie में भरभर के Action देखने को मिलता है । जो हर के Fans के दिलो में बसे हुए है ।

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने Twitter Account में सूर्यवंशी movie के बारे में रिव्यु दिया जो की एक थिएटर में Bollywood के 3 सुपर स्तर नजर आये अक्षय कुमार , बाजीराव सिंगम अजय देवगन , और रणवीर सिंह नजर आये जिसमे स्वयं सूर्यवंशी Movie की रिलीज date है Announcement किया है ।

  ये भी पड़े RRR movie Relesead Date

सूर्यवंशी movie रिलीज डेट

सूर्यवंशी मूवी इस दिवाली के मौके पर इस movie को रिलीज किया जा रहा है आपको भारत के सभी Cinema घर में आपको 5 नवम्बर 2021 को हर थिएटर में यह movie आपको देखने को मिलेगी ।

और अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिर्ये अपने फेंस का बहुत ही लम्बा इन्तेजार को ख़त्म किया अक्षय कुमार के अपने twitter Account में 5 नवम्बर 2021 को इस movie के रिलीज date का अनाउंसमेंट किया है जो निचे देख सकते है ।

स्टार स्पोर्ट्स

स्टार सपोर्ट के ने भी अपने twitter के Account में सूर्यवंशी movies के रिलीज डेट का एक विडियो share किया है जिसमे सूर्यवंशी movie के निर्देशक रोहित सेट्टी और अक्षय कुमार की बात चित का विडियो share किया है ।

24 ओक्टोम्बेर को भारत और पाकिस्तान का match है जिसमे भी सूर्यवंशी movie का promotion किया जाना है इसलिए लिए Star Sports ने भी अपने twitter अकाउंट में इस movie की रिलीज date का announcement किया है ।

सूर्यवंशी कास्ट

जैसे की आपको पता ही होगा की यह बहुत ही बड़े बजट की फिल्म है जिसमे आपको Bollywood के दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है जो इस प्रकार है ।

सूर्यवंशी movie Star Cast

Serial no.Name Roll
1.अक्षय कुमार वीर सोरावंशी
2. कैटरिना कैफ अदिति सोरावंशी
3. रणवीर सिंह संग्राम सिम्भा
4. अजय देवगन बाजीराव सिंघम
5. निहारिका रैजादा तारा
6. गुलशन ग्रोवर उस्मानी
7. जेइकी श्रॉफ लशकर खान
8. अभिमन्यु सिंह विनोद थापर
9. अनुपम खेर --
सूर्यवंशी movie Star Cast

सूर्यवंशी मूवी पोस्टर

Serial no . मूवी सहभागिता नाम
1. डायरेक्टर रोहित सेट्टी
2. Screen प्ले युनुश सजावल
3. Story रोहित शेट्टी साजिद फरहाद
4. Dialoguesफरहाद समजी
संचित बांद्रे
विधि घोद्गाद्नकर
5. Produced By हीरू यश जोहर
अरुणा भाटिया
करण जोहर
अपूर्वा मेहता
रोहित शेट्टी
6. Starring अक्षय कुमार
कैटरिना कैफ
7. Cinematography jomon T. जोह्न
8. Edited by बंटी नागी
9. Music By अमर मोहिले
S. थमान
तनिष्क बागची
लीजो जॉर्ज - DJ chetas
10 Production companiesReliance Entertainment
रोहित सेट्टी पिक्चर
धर्मा production
केप ऑफ़ गॉड फिल्म्स
11. डिस्ट्रिब्यूटेड by Reliance Entertainment
PVR पिक्चर
12. Release date 5 नम्बर 2021
13. रनिंग time 145 मिनट
14. Country And language भारत India

सूर्यवंशी movie trailer

Social Share

Leave a Comment