SSC GD Full Form In Hindi आप में से बहुत सारे लोगो का सपना होगा देश की सेवा करना चाहे वह Indian Armey हो या वायु सेना ,या फिर जल सेना , यह एक बहुत ही सम्मान जनक पोस्ट होती है । और इन पोस्ट को पाने के लिए लोग जी जान लगाकर मेहनत करते है ।
लेकिन इसमें सफल होने के लिए लोगों को बहुत समय लगता है , या फिर उनकी अधिक उम्र के कारण उनका Selection नही हो पता है । बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें सही जानकारी न होने के कारण उनके द्द्वारा की गयी मेहनत भी बेकार हो जाती है ।
इसीलिए मेने सोचा की क्यूँ न इसके ऊपर के Article लेकर आया जाय , और आज आपको इस Post के द्वारा आपका SSC GD से जुडी सभी प्रकार की जानकारी से अवगत कर दूँ । इस Post में हम जानने वाले है , की एसएससी जीडी का फुल फॉर्म , एसएससी क्या होती है , एसएससी के लिए योग्यता , Age Limit /SSC GD पोस्ट / SSC GD की सैलरी और अंत में SSC GD की तैय्यारी कैसे करें ?
SSC GD Full Form In Hindi
SSC GD Full Form In Hindi “Staff Selection Commission General Duty ” हिंदी में इसका इसका मतलब होता है । “कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी ” होता है ।
एसएससी जी डी का फुल फॉर्म
एसएससी जीडी का फुल फॉर्म “Staff selection Commission General Duty ” होता है
- Staff – कर्मचारी
- Selection – चयन
- Commission – आयोग
- General – सामान्य
- Duty – कर्तव्य
एसएससी जीडी क्या है ?
हमें एसएससी जीडी को समझने से पहले एसएससी को समझना पड़ेगा , SSC यह एक संस्था है जिसके द्वारा बहुत प्रकार की भर्तियाँ करवाई जाती है । जिसमे से 1 भर्ती GD है जिसे इसलिए इसे SSC GD के नाम से जाना जाता है ।
एसएससी के द्वारा भी भारतीय सीमा सुरक्षा बालों की भर्तियाँ करायी जाती है जैसे GD के द्वारा BSF , CISF ,ITBP, AR, CRPF, SSB, NIA ,और SSF जैसे भर्तियाँ SSC के द्वारा ही करायी जाती है ।

इसके द्वारा ही आपको देश सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है ,इसके लिए ही SSC GD कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित करायी जाती है । एसएससी जीडी के Exam 3 चरणों में आयोजित होते है , इसमें जो भी Candidate सभी चरणों में Qualify हो जाता है । उसे Constable के पद प्राप्त होता है ।
तो अब आपको समझ में आ ही गया होगा की एसएससी जी डी क्या है , अगर आप भी Constable की परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी के मेरे साथ आप अंत तक जरुर बने रहे ।
SSC GD के लिए योग्यता
एसएससी जी डी Constable की Post के लिए निम्न प्रकार की योग्यता होनी आवश्यक है –
Education Qualification
सबसे अच्छी बात यह की कांस्टेबल की Post के लिए Candidate का 10th पास होना जरुरी है , भारत के किसी भी मान्यता प्रात्त board /यूनिवर्सिटी से और अगर आपके पास NCC Certificate Holder स्टूडेंट है तो आपको इसके लिए विशेष Bonus अंक दिए जाते है । जो इस प्रकार से है –
- NCC “C ” सर्टिफिकेट – 5 % of the maximum marks of the examination
- NCC “B ” सर्टिफिकेट – 3 % of the maximum marks of the examination
- NCC “A ” सर्टिफिकेट – 2 % of the maximum marks of the examination
Physical Standard Test (PST )
ऊँचाई
- पुरुष – कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी ही चाहिए
- महिला – कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी ही चाहिए
सीना
- कम से कम 75 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर तक
- महिलाओ के लिए कोई आवश्यकता नही है ।
- वजन तो आपका कम कम 50 तो होना ही चाहिए क्युकी यह हर पोस्ट के अलग-अलग होता है ।
दौड़ ग्राउंड (Running )
एसएससी जीडी Constable की भर्ती में महिला और पुरुषों के लिए अलग -अलग होती है –
- पुरुषों के लिए यह 5 किलोमीटर – 24 मिनट में
- और महिलाओं के लिए 1.6 किलोमीटर – 8 1/2 मिनट में
आयु सीमा (Age Limit)
इस constable भर्ती में सभी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गयी है जिसमे Category के अनुसार Candidates को छुट का प्रावधान होता है जो निम्न प्रकार है –
- ST /SC – 5 साल की छुट
- OBC – 3 साल की छुट
- Ex-Servicemen – 3 साल की छुट
- और अन्य प्रकार की छुट का प्रावधान है जो भर्ती के दौरान Official नोटिफिकेशन दिया जाता है ।
SSC GD कांस्टेबल भर्तियाँ
जैसे की मेने आपको ऊपर जानकारी दिया की एसएससी के द्वारा जीडी Constable की भर्ती में अनेक प्रकार के पदों को शामिल किया जाता है जो इस प्रकार है –
- BSF – Border Security force (सीमा सुरक्षा बल)
- CISF – Central Industrial Security Force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)
- CRPF – Central Reserve Police Force (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)
- SSF – Secretariat Security Force (सचिवालय सुरक्षा बल)
- NIA – National Investigation Agency (राष्ट्रीय जांच एजेंसी)
- SSB – Sashastra Seema Bal (सशस्त्र सीमा बल)
- ITBP – Indo Tibetan Border Police (भारत तिब्बत सीमा पुलिस)
- AR – Assam Rifles (असम रायफल )
इसमें से आप अपनी पसंद की जिस भी पोस्ट में शमिल होना चाहते है ,उसके लिए आप मेहनत कर और उस पोस्ट को हासिल कर सकते है ।
SSC GD कांस्टेबल एग्जाम
एसएससी जीडी constable का एग्जाम 3 चरणों में होता है जो इस प्रकार है –
I चरण
आपका ग्राउंड (Running) होगा जैसे की मैंने आपको पहले भी बताया हूँ की GD constable के लिए रनिंग पुरुषों के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनट में तय करना होता है और महिलाओ को 1.6 किलोमीटर 8 1/2 मिनट में तक करना होता है ।
II चरण
एसएससी constable का एग्जाम CBE के तहत होता है Computer Best Examination जिसमे आपको ऑब्जेक्टिव टाइप्स के Question पूछे जायेंगे जिसमे टोटल 80 प्रश्न होंगे जिसमे आपको 60 मिनट का समय दिया जायेगा –
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – 20 प्रश्न
- जनरल नॉलेज एंड जनरल अवारेंसस – 20 प्रश्न
- एलीमेंट्री मैथमेटिक्स – 20 अंक
- इंग्लिश / हिंदी – 20 अंक
III चरण
अगर आप यह दोनों स्टेप्स में क्वालीफाई हो जाते है , तो इसके बाद आप मेडिकल के लिए चयन होता है अगर आप मेडिकल में Qualify कर लेते है तो इसके बाद आप constable के पोस्ट के योग्य हो जाते है । फिर आपको 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है । ट्रेनिंग कम्पलीट कर लेने के बाद पोस्टिंग कर दी जाती है ।
SSC GD कांस्टेबल की तैय्यारी कैसे करें
SSC GD Constable की तैय्यारी करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को follow कर सकते है –
- सबसे पहले आप GD constable के सिलेबस को समझ कर पिछले 4 सालों के पेपर को हल कीजिये
- जब भी तैयारी करें अपना 1 उचित टाइम Table बनाये जिससे आपके सभी Subject को समय मिलता रहेगा ।
- जनरल नॉलेज को बढाये और डेली करेंट अफेर्येस से Update रहे
- या फिर आप Exam की तैय्यारी के लिए Coaching क्लासेस का सहारा ले सकते है ।
- ऑनलाइन तैय्यारी कर सकते है जैसे YouTube पर बहुत सारे ऐसे चैनल है जन्हा पर Govt.एग्जाम की तैय्यारी करायी जाती है उन्हें follow करें ।
- internet पर free Mock Test देकर अपनी प्रेक्टिस को strong कर सकते है ।
- समय समय -समय पर रिवीजन भी करते रहे ।
- constable की तैय्यारी करने के लिए आप मार्किट से Books – या internet से e-Books का सहारा लेकर पढाई कर सकते है ।
SSC GD कांस्टेबल सैलरी
GD कांस्टेबल में सैलरी भी अच्छी मिलती है , शुरुआत की सैलरी 18,000 हर महीने से शुरु होकर 56,900 हर महीने प्राप्त हो सकती है , अगर आपका रैंक अच्छा रहता है तो आपको इस दौरान प्रमोशन भी मिल सकता है और साथ में इसकी सैलरी में भी वृधि होती है ।
आज आपने क्या सीखा
उम्मीद है आज आपने इस Article “SSC GD Full Form In Hindi” से SSC GD कांस्टेबल के बारे में विस्तृत जानकारी ली मुझे उम्मीद है की आपको यह Post से कुछ नया जरुर सिखने को मिला होगा । और इस Article कुछ जानकारी अधूरी हो या किसी जगह बदलाव की जरुरत हो तो आप मुझे कमेट करके बता सकते है ।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करे और आप हमारे blog के Regular सदस्य बनना चाहते है, तो आप हमारे Blog को सब्सक्राइब कर के रखें और हमें social media म भी जरुर follow करे वंहा भी आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहेगी ।
SSC GD FAQ
प्रश्न 1. एसएससी जी डी का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर – एसएससी जीडी का फुल फॉर्म होता है “स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी ” जिसे हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग सामान्य कर्तव्य ” कहते है ।
प्रश्न 2. एसएससी जीडी की सैलरी कितनी होती है ?
उत्तर – एसएससी जीडी में शुरुआत में 18 हजार प्रति माह से लेकर 70 हजार प्रतिमाह तक होता है ।
प्रश्न 3. एसएससी जीडी में हाइट कितनी मांगते है ?
उत्तर – एसएससी जीडी में Male Candidates के लिए न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर और Female Candidates के लिए न्यूनतम हाइट 150 सेंटीमीटर है ।
प्रश्न 4. एसएससी जीडी में कौन-कौन सी नौकरी होती है ?
उत्तर – एसएससी जीडी constable की भर्ती में BSF,CISF,CRPF,ITBP,SSB ,SSF ARऔर NIA की पोस्ट होती है ।
प्रश्न 5. जीडी की दौड़ कितनी होती है ?
उत्तर – एसएससी जीडी में दौड़ Male Candidates के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनट में और Female Candidates के लिए 1.6 किलोमीटर 8 1/2 मिनट निर्धारित की गयी है ।
लक्ष्मी शंकर इस Blog के Founder है , जो आपको रोजाना आपके साथ एजुकेशन , कोर्सेस , एग्जाम , सरकारी भर्ती , Technology , इंटरनेट , Computer और अनेक प्रकार के फुल फॉर्म और साथ ही बॉलीवुड, shouth Indian एंड हॉलीवुड न्यू मूवीज के review दी जाएगी।