UGC Net full form in hindi नेट की तैय्यारी कैसे करें 2022-23

UGC Net full form क्या होता है। आपको किसी कॉलेज में professor या फिर Assistant प्रोफेसर की job करनी है तो आप UGC net एग्जाम की और कदम बड़ा सकते है । जिस भी student को UGC और Net Exam के बारे में जानकारी नही है वो आज इस पोस्ट के माध्यम से UGC , Net , JRF और SRF सभी के बारे में विस्तार से Information दी जाएगी । 

UGC Net full form in hindi –

UGC Net का फुल फॉर्म UGC – University Grants Commission विश्वविद्यालय अनुदान आयोग  NET full form – National Eligibility Test  जिसका मतलब होता है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अगर आप इस Exam को पास करते है तो आप Net और JRF के लिए पात्र हो जाते है ।
UGC Net full form in hindi
UGC जैसे नाम से स्पष्ट होता है यूनिवर्सिटी ग्रांट्स commission यह एक सरकार की एक संस्था है जिसका काम होता है । देश के सभी विश्वविद्यालय की निगरानी करना भारत के सभी University UGC के कण्ट्रोल में रहते है ।

UGC Net क्या है 

UGC नेट क्या होता है , UGC  भारत सरकार की एक संस्था है जो सभी यूनिवर्सिटी को कण्ट्रोल करता है और सभी university UGC के कण्ट्रोल में रहते है . सरकार ने इस संस्था को पहले Net के एग्जाम कंडक्ट करने के लिए दिया करता था । 
 
लेकिन अब UGC के पास बहुत सारा काम होने की वजह से UGC संस्था ने सीबीएसई को दे दिया है अब कुछ year से Central Board of Secondary Education अब यह एग्जाम only कंडक्ट करता है । लेकिन इसके बाद का पूरा काम UGC हेंडल करता है ।
CBSE संस्था ही UGC NET के परीक्षा आयोजित करवाती है , अब जानते है net एग्जाम क्या होता है नेट परीक्षा यह इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जिसे पास करने के बाद आप देश के किसी भी विश्वविद्यालय से आप पड़ाई पूरी कर सकते है । 
 
अगर आप इस एग्जाम में अच्छी मेरिट  प्राप्त करते है तो आपको JRF दिया जाता है JRF का full form होता है जूनियर रिसर्च फेल्लोशिप  इसमें आपको यूनिवर्सिटी पढाई पूरी करने के लिए हर माह 25000 रूपये स्कालरशिप दी जाती है । या स्कालरशिप अलग अलग university में अलग अलग होता है ।
 
और अन्य govt. Scheme सरकार के द्वारा provide किये जाते है जो हर स्टेट में different different हो सकते है ।

JRF full form क्या होता है 

JRF का फुल फॉर्म  Junior Research Fellowship JRF top  10 student को सामिल किया जाता है जिन्हें University के तरफ से 25000 हर महीने स्कॉलरशिप  दी जाती है । जिससे student अपनी Research से सम्बंधित सामग्री की पूर्ति करने के लिए दिया जाता है ।
 
सरकार भी ऐसे Student को अन्य योजनाओ के द्वारा भी सहायता देती है ।

 Net और JRF में क्या अंतर है 

Net और JRF ये दोनों एक ही Course होता है इसमें सिर्फ इतना ही अंतर है की जो Student मेरिट list में Select  होते है उनको University JRF में प्रवेश देती है । साधारण भाषा में कहे तो यूनिवर्सिटी के छत्र छाया में रहकर student पड़ाई पूरी करते है जिसका पूरा खर्च University के द्वारा किया जाता है ।
 
और वो student जो Net एग्जाम के मेरिट list में सामिल नही हो पाते है वह अपने खर्च से पूरी पड़ाई Complete  करते है । और उन्हें कुछ स्कालरशिप university के द्वारा भी दिया जाता है ।  

UGC Net एग्जाम के लिए Qualification –

नेट का exam देने के लिए UGC के द्वारा दिए गए कुछ Requirement को पूरा करना होता है जैसे कोई भी student इस exam के लिए apply करता है तो उसको किसी भी मान्यता प्राप्त University  से किसी भी subject से   Post Graduation की डिग्री पूरी करनी होगी 

UGC Net एग्जाम age limit 

नेट के लिए किसी भी प्रकार की Age limit नही है इस एग्जाम की किसी भी आयु के candidate इस एग्जाम के लिए apply कर सकते है , लेकिन JRF के लिए कम से कम 30 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गयी है। 
 इसके अलावा प्रोफेसर के लिए कोई Age लिमिट नही है 
  1. नेट एग्जाम के लिए St / SC/ OBC / जनरल candidate no Age limit 
  2. JRF के लिए मिनिमम 30 वर्ष 

बीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है

UGC Net Exam important Books

बहुत से student इस Confusion में रहते है की आखिर  net के एक्साम के लिए कौन से बुक अच्छी होगी तो में आपके लिए कुछ top 5 बुक्स लेके आया हूँ जिसे आप offline या फिर ऑनलाइन खरीदकर इन बुक्स से तैय्यारी कर सकते है ।
1. कम्प्युटर  Awareness – मिनी गोयल  and शवेता रानी  –  अरिहंत पब्लिकेशन
2. Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान)  –  R.S.अग्रवाल  –  S.Chand पब्लिकेशन
3. NTA UGC NET / SET / JRF – Paper 1- अरिहंत एक्सपर्ट्स  -अरिहंत पब्लिकेशन , Eleventh Edition,
4. NTA UGC NET/SET/JRF – Paper 1 –  KVS मदान –  Pearon Education, Third Edition, 2019
5. Trueman’s UGC NET/SET General Paper I  –  M. Gagan, Sajit Kumar  – दनिका पुब्लिसिंग्कपनी etc.

UGC Net Exam pattern 

इसके 2 एग्जाम होते है  और दोनों परीक्षा का Time 3 घंटे का होता है । जिसमे आपको पुरे objective टाइप  जिसमे से आपको 4 objective में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है और इन दोनों एग्जाम के बिच में कोई ब्रेक नही होता है ।
 
यह एग्जाम ऑनलाइन computer based होता है 
  •  1 paper 100 marks का होता है जिसमे आपको 50 प्रश्न दिए जायेंगे जिसमे आपको Reasoning, Ability , comprehension , divergent thinking , और general Awareness इनमे से आपको 1 paper में पूछा जाता है  ।
  • 2 paper 200 marks का होता है जिसमे आप अपने पसंदिता subject का चुनाव कर सकते है जिसमे आप अपने आगे की पड़ाई पूरी करना चाहते है । 

UGC Net एग्जाम की तैय्यारी कैसे करें ?

जब हम किसी काम का करने के लिए कोई कदम आगे बढ़ाते है तो हमारे लिए यह थोडा Difficult हो  जाता है अगर हमें उसके बारें में कुछ जानकारी हो तो हम कम समय में ही Success प्राप्त कर लेते है।   वैसे ही आपको आज नेट के Exam की तैय्यारी करने के लिए  आप इन Steps को follow कर सकते  है  

ओल्ड एग्जाम paper- 

अगर आप 2021 में एग्जाम देना चाहते है तो आपको पिछले 5 साल पुराने old paper को solve करना होगा  3 से 4 दिन के अन्तराल में आप 1 paper solve करें । जिसमे आपके बहुत सारे Topic  कवर हो सकते है 
 
आप old paper ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है या फिर मार्किट से बुक्स ले सकते है जिसमे पिछले paper भी आपको मिल जायेंगे 

कमजोर subject –

यह भी जरुरी होता है हम अक्सर यही गलती  करते है आपको जो subject सबसे ज्यादा Difficult लगता है उन्हें ज्यादातर पड़ें और यदि कोई Topic हमें समझ नही  आता use समझने का प्रयाश करें  और उन Subject और Topic पर ज्यादा ध्यान दे 
 
ताकि आपको Exam के समय  प्रॉब्लम न हो  

Mock टेस्ट – 

मोक test यह किसी भी एग्जाम देने से पहले यह test जरुर दे कम 7  – 8 mock टेस्ट जरुर दे Mock Test यह एक ऑनलाइन एग्जाम टेस्ट होता है, जो की बिलकुल Exam की तरह ही होता है  जिसमे आपको एग्जाम के पैटर्न की भी knowledge हो जाएगी 
 
यह टेस्ट आप  ऑनलाइन 500- 1000 रूपये तक खरीद कर  आप अपने घर पर ही PC / टेबलेट / Smartphone से दे सकते है 

रिविजन करें – 

हर कोई सिलेबस तो पूरा कर लेते है पर फिर दुबारा उसका रिविजन नही करते है । सबसे ज्यादा जरुरी होता  है Revision focus करना शुरुआत्त से लेकर अंत तक 2 से 3 बार अच्छे से Revision जरुर करें  
 
आप एक time टेबल बना ले की हर दिन इस टॉपिक  पर 1 बार रिविजन होना ही चाहिए जिससे आप थोडा थोडा  कर के पूरा revision complete कर सकते है  
 
अक्सर हमने देखा है की अगर हमें किसी  भी चीज के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी हो जाती है तो उसमे हमारा ध्यान कम हो जाता है । और हम यही सबसे बड़ी गलती कर देते है जिसका पछतावा Exam के बाद  पता चलता है 

FAQ UGC NET

1. नेट एग्जाम कितनी बार दे सकते है ?
उत्तर –  नेट का एग्जाम हर साल  2 बार NTA UGC  द्वारा आयोजित  किया जाता  है  पहला जिसकी पहली परीक्षा Jun और दूसरी परीक्षा December  में आयोजित करायी जाती है । यह परीक्षा की कोई limit नही है 
2. नेट कितने साल का होता है ?
उत्तर –  Net यह कोई course नही है Net एक एग्जाम है , अगर आप किसी कॉलेज में Assistant Professor बनने के लिए UGC के द्वारा यह एग्जाम करवाया जाता  है , जिसमे आपकी योग्यता देखी जाती है 
3. नेट पास करने के बाद क्या करें ?
उत्तर – नेट  पास करने के बाद आप PHD की पड़ाई कर सकते है और साथ में ही किसी कॉलेज या विश्विद्यालय में Assistant प्रोफेसर बनकर पड़ा सकते है 
4. नेट की फीस कितनी होती है ?
उत्तर –  इस एग्जाम में पास होने के लिए candidate को कम से कम 45 % Marks लाने होते है और अनारक्षित Category के लिए कम से कम 40 % marks चाहिए 
5. क्या मेरे द्वारा यूजीसी नेट Clear करने के बाद नौकरी की ग्यारंटी है ?
उत्त्तर  –  यह परीक्षा सिर्फ आपको देश के किसी भी University में JRF और assistant Professor के पद में  apply करने के लिए आपको पात्रता देता है इससे ज्यादा कुछ नही 
Social Share

1 thought on “UGC Net full form in hindi नेट की तैय्यारी कैसे करें 2022-23”

Leave a Comment